लंबे समय से टीवी जगत में इस बात की चर्चा थी कि जाने- माने टीवी होस्ट और एक्टर जय भानुशाली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी माही विज अपने बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। वैसे अब उनकी इंतजार की घड़ियां जल्द ही खत्म होने वाली हैं। उनके घर में जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है।
दरअसल, हाल में मिली जानकारी के मुताबिक, टीवी एक्ट्रेस माही विज अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं। वो अपने सेकेंड ट्राइमेस्टर यानि कि प्रेगनेंसी की दूसरी तिमाही में हैं।
आपको बता दें कि माही विज और जय भानुशाली की शादी के 8 साल बाद उनके घर ये खुशी दस्तक दे रही है। उनकी शादी साल 2011 में हुई थी। जय और माही ने अपनी शादी को काफी दिनों तक सीक्रेट रखा था। फिलहाल दोनों अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
हालांकि प्रेगनेंसी को लेकर अभी तक जय और माही ने किसी भी तरह की कोई पब्लिक अनाउंसमेंट नहीं की है। जानकारों की मानें तो माही के सोशल मीडिया पर कम एक्टिव होने और इवेंट्स, पार्टियां भी न अडेंट करने की वजह उनकी प्रेगनेंसी बताई जा रही है।
वैसे आपको बता दें कि जय और माही पहले से ही दो बच्चों के मां- बाप हैं। जी हां, उन्होंने अपने ही केयरटेकर के बच्चों को गोद ले रखा है। जय और माही इन बच्चों की पढ़ाई- लिखाई से लेकर उनकी आम जरूरतों का ख्याल रखते हैं और खर्चा भी उठाते हैं। एक टॉक शो में जय ने इस बारे में बात करते हुए बताया भी था कि कुछ साल पहले उन दोनों ने अपने केयरटेकर के बच्चों को गोद लेने के बारे में सोचा था और वो पिछले काफी समय से उनके साथ भी रह रहे हैं। जय खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें इन बच्चों की जिम्मेदारियां उठाने का मौका मिला है।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जय और माही बेस्ट पेरेंट्स साबित होने वाले हैं। उनकी ये पहल काफी लोगों को इंस्पायर कर रही है। हम तो यही दुआ करेंगे कि जय और माही की जिंदगी यूं ही खुशहाल बनी रहे।
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स… वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)
ये भी पढ़ें –
प्रेगनेंट हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम ये टीवी एक्ट्रेस, शेयर की बेबी बंप की तस्वीरें
क्या सच में प्रेगनेंट हैं प्रियंका चोपड़ा, उनकी मां ने उठाया इस सच्चाई से पर्दा
टीवी की ‘कुमकुम’ बहू ने मौत को दी मात, सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी आपबीती
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के सुपरहॉट बिकिनी लुक ने मचा दी सनसनी, देखिए उनका बोल्ड अवतार
अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।