एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस पिस्ता कलर के लहंगे में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उनके इस लहंगे की चोली में डीप नेकलाइन है, जिस पर गोल्डन ज़री वर्क किया गया है। इस पर लगे सीक्विंस और बीड्स उनके लुक को बहुत ही शानदार बना रहे हैं। जाह्नवी ने इसके साथ मैचिंग दुपट्टा लिया है, जिसपर ग्लिटरिंग बोर्डर बना हुआ है। लहंगे के तीनों पीस पर बहुत ही ध्यान से हेवी वर्क किया गया है। जाह्नवी द्वारा पहने गए इस नेट फैब्रिक को Tulle कहते हैं। वैसे तो लंबी ट्रेल अक्सर वेस्टर्न गाउन्स में नज़र आती है लेकिन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सारे स्टीरियोटाइप्स को तोड़ते हुए इस शोस्टोपर ड्रेस को ट्रेल के साथ और भी खूबसूरत बना दिया है।
मेकअप बहुत ही ज़रूरी होता है, ताकि आप अपने सभी दूसरे एलिमेंट्स के साथ मैच करते हुए खुद को बेहतर लुक दे सकें। जब भी मेकअप की बात आती है तो जाह्नवी हमेशा फैन्स का दिल जीत लेती हैं। वह अक्सर ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घरेलू नुस्खें और मेकअप टिप्स शेयर करती रहती हैं। तो चलिए उनके इस ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup) लुक के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं।
सबसे पहले आपकी ब्रोज़ वेल डिफाइन्ड होनी चाहिए। जाह्नवी की तरह आपको भी अपनी ब्रोज को वेल डिफाइन्ड रखना चाहिए और इस तरह से आईब्रो को फिल करना चाहिए कि वो नेचुरल लगे। वहीं आपकी वॉटरलाइन और लैश बिल्कुल शार्प होनी चाहिए। भले ही जाह्नवी ने अपने आई मेकअप के लिए ब्राउन शेड चुना है लेकिन आपको अलग-अलग कलर्स से एक्सपेरिमेंट करने से डरना नहीं चाहिए। आईलैश के लिए आप मस्कारे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ब्राइडल लुक की बात आती है तो ग्लो बहुत ही ज़रूरी कंपोनेंट बन जाता है। भले ही जाह्नवी ने न्यूड मेकअप किया है लेकिन उन्होंने Dewy बेस रखा है, जिससे उनके चेहरे पर नेचुरल शाइन नज़र आ रही है। अगर आपकी स्किन हेल्थी है तो इस पर सारे कंपोनेंट्स अच्छे से काम करेंगे।
अपने चेहरे के हाई प्वॉइंट्स को डिफाइन करना बहुत ही ज़रूरी होता है। इससे आपके फीचर्स अच्छे से नज़र आते हैं और तस्वीरें अच्छी लगती हैं। आपको अपनी चीकबोन, नाक, और ब्रो बोन को हाइलाइट करना चाहिए। चेहरे के इन हिस्सों को हाइलाइट करने के लिए आपको ब्रोन्जर का इस्तेमाल करना चाहिए।