ADVERTISEMENT
home / फैशन
अब सर्दियों में लगें Gorgeous इंडियन वियर में भी.. इस तरह!

अब सर्दियों में लगें Gorgeous इंडियन वियर में भी.. इस तरह!

क्या केवल Jeans ही रह गई है सर्दियां भर पहनने के लिए!!! इस बात में कोई शक नहीं कि जींस से comfortable कुछ नहीं। लेकिन हर रोज़ पहनना पड़े तो कुछ भी बोरिंग लगने लगता है…ऐसे में आप मिस करती हैं अपने उन एथनिक ड्रेसेज़ को जो आपकी वार्डरोब में बंद पड़ी हैं। अब न इंतज़ार करने की जरूरत है और न ये सोचने की कि उन्हें पहनें कैसे…क्योंकि टीम POPxo आपके लिए लाई है इंडियन वियर्स के विंटर स्टाइल

1. लॉन्ग स्कर्ट

1 indian wear अपनी खूबसूरत लॉन्ग स्कर्ट पहनने का मन है और आपको लगता है कि अब तो आप इसे सर्दियां खत्म होने के बाद ही पहन पाएंगी…ये thought छोड़िए और विंटर कोट या जैकेट, मैचिंग दुपट्टा या स्टॉल और वुलेन लैगिंग के साथ ऐसे स्टाइल कर रेडी हो जाइए।

2. रात में शादी या रिशेप्शन

2 Avisha indian wear सर्दी की शादियां और खूबसूरत दिखने का चैलेंज! अपने beautiful लांचा/लहंगा के ब्लाउज़ को साइड कर इसकी जगह cropped स्वेटर पहनिए। है न अमेजिंग Idea! Avisha Chaudhary, Social Media Coordinator

3. स्वेटर/शॉल नहीं पसंद

3 Simar indian wear अपनी लैदर जैकेट लीजिए और टर्टल नेक क्रॉप वुलेन इनर या हाईनेक के साथ पहनिए और अपनी खूबसूरत इंडियर स्कर्ट के साथ तैयार हो जाइए। Simar Rana, Senior Lifestyle Writer

ADVERTISEMENT

4. स्टफ मैटर!

4 divya indian wear सर्दियों में स्टाइलिश दिखने और खुद को ठंड लगने से बचाने में fabric सलेक्शन बड़ा रोल प्ले करता है। वुलेन सूट के साथ वेलवेट शॉल कैरी कर आप डेलीकेट और स्टाइलिश दिख सकती हैं। ये आपको गर्माहट भी देगा और प्रजेंटेबल भी दिखाएगा। Divya Sharma, Trending Editor

5. एक्सपेरिमेंट्स करते रहिए

5 snigdha indian wear आपको रंगों से प्यार है…तो मार्केट में हर ब्राइट कलर के फेब्रिक जैकेट ऑप्शन available है। आपके पास जिस कलर की एथनिक ड्रेस हो आप उसके मैचिंग का जैकेट लें और बेल्ट और दुपट्टे के साथ स्टाइल करें। आप चाहें तो इस जैकेट पर अपनी ड्रेस जैसी embroidery भी करा सकती हैं। जो किसी भी बूटिक पर easily करा सकती हैं। Snigdha Chowdhary, Account Manager Friends! उम्मीद करते हैं इन सर्दियों को सेलिब्रेट करते हुए एथनिक वियर कैरी करने में ये टिप्स आपके लिए helpful साबित होंगे। खुश रहिए Popxo से जुड़ी रहिए। यह भी पढ़ें: इंडियन वियर में Slim लगने के 24 rules!! यह भी पढ़ें: #FestiveSeason: ये 5 Tips आपके इंडियन वियर को देंगे नया लुक

05 May 2016
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT