आजकल का समय पैसों को ज्यादा अहमियत देता है। एक छोटा बच्चा भी इस बात पर विश्वास नहीं करेगा कि पैसों से खुशियां नहीं खरीदी जा सकतीं। साफ शब्दों में कहा जाये तो अब पैसा हर रिश्ते की खुशी के लिए जरूरी हो गया है। हर सुख-दुख में साथ रहने का वादा करने वाले पति-पत्नी के बीच भी पैसे को लेकर तकरार होती है और नतीजा दोनों के बीच दूरियां पैदा कर सकता है।
ये वजह हैं जिम्मेदार –
इंसान की हर जरूरत और चाहत को पूरा करने के लिए पैसा सबसे जरूरी है। हर किसी को अपने पार्टनर से उम्मीदें होती हैं। पति-पत्नी के झगड़े यूं तो कई मसलों पर होते हैं, लेकिन पैसा इसकी एक मुख्य वजह है। इस बात को कई रिलेशनशिप एक्सपर्ट और स्टडी साबित भी करते हैं। कहा तो यह भी जाता है कि तलाक के अधिकतर मामलों में भी पैसे की बड़ी भूमिका है। अक्सर इन वजहों से कपल्स पर बढ़ता है पैसों का दबाव –
- शादी के बाद सिर्फ दो व्यक्ति ही नहीं बल्कि दोनों की जिम्मेदारियां भी एक बंधन में बंध जाती हैं। इसमें स्वयं के सुख और इच्छाओं के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों के खर्च, कर्ज, बच्चों की शिक्षा और संबंधित खर्च शामिल हैं।
- कभी-कभी लोग दूसरों के साथ बराबरी करने के लिए बहुत अधिक खर्च करते हैं और इससे मतभेद हो सकते हैं।
- अक्सर लोग अपने पार्टनर से अपने आर्थिक मुद्दों पर चर्चा नहीं करते हैं।
- आपके पार्टनर के खर्च करने के विचार एक दूसरे से सहमत नहीं हैं।
पैसे की वजह से कपल्स आपसी मनमुटाव को ऐसे करें दूर –

वैसे पैसा कम हो या ज्यादा, झगड़े का सबब बन ही जाता है। मिडिल क्लास फैमिली में आर्थिक समस्याएं होना आम हैं। यह समस्या हर घर में होती है, लेकिन इसे नज़रअंदाज़ करना आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। धन संबंधी विवाद अक्सर विवाह को तोड़ देते हैं।
यदि आप बार-बार पैसों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करने से चिढ़ जाते हैं, तो आपका साथी आपसे इस बारे में दोबारा बात करने से कतराएगा और यह आपके साथी को अपनी इच्छाओं, जरूरतों के बारे में आपसे कुछ भी साझा करने से भी रोकेगा। आपके बीच का कम्युनिकेशन टूट जाता है। लोग अपने वित्त को व्यक्तिगत रूप से संभालने लगते हैं, जो रिश्ते में एक खाई पैदा करता है। यहां बताए गये इन टिप्स को अपनाकर आप अपने रिश्ते को बचा सकते हैं, तो आइए जानते हैं कैसे –
- अपने पार्टनर के साथ शांति से और पैसों के मामले में खुलकर बात करें।
- जब आप फाइनेंशियल मुद्दों के बारे में बात करने के लिए बैठते हैं, तो अपने साथी से कुछ छुपाए बिना कर्ज, आय, व्यय और जरूरतों के बारे में बात करें।
- आर्थिक मसलों पर अपने पार्टनर की बात ध्यान से सुनें और मिलकर निर्णय लें।
- किसी भी रिश्ते में कम्युनिकेशन बहुत जरूरी होता है, अगर आपके पास है तो आपमें कभी दरार नहीं आएगी।
- पैसे को लेकर आक्रामक रवैया खतरनाक हो सकता है। रिश्ते में थोड़ा स्पेस तो जरूरी है।
- अगर ऐसी स्थिति हो कि पति बाहर जाकर कमाता है और पत्नी घर का सारा इंतजाम देखती है तो पति को बिना मांगे घर चलाने के लिए हर महीने पैसे देने चाहिए।
- अगर पैसों से जुड़ी पार्टनर की कोई समस्या है और दूसरा अपने खर्च सीमित करने को तैयार न हो तो झगड़ा होगा। ऐसे में एक-दूसरे पर भरोसा करना और समझना बेहद जरूरी है।
- पत्नी को भी अपने घर के लिए आवश्यक राशि का निर्धारण करना चाहिए।
- एक-दूसरे को निराश किए बिना रहना जरूरी है।
क्या आपके पार्टनर को आपका परिवार पसंद है या नहीं? ऐसे करें पहचान
रिलेशनशिप में मुश्किल चीजों पर बात करने के लिए ये टिप्स आएंगी काम
इन 3 कारणों की वजह से मिथुन और तुला राशि के लोग बनते हैं परफेक्ट पार्टनर्स