बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हड्डी’ का ट्रेलर (Haddi Trailer) अब सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है। उस फिल्म में नवाजुद्दीन के रोल ने फैन्स को दीवाना बना दिया था। नवाजुद्दीन की दमदार एक्टिंग और डायलॉग के साथ ये फिल्म दर्शकों के लिए एक और सौगात साबित होने वाली है।
नवाज इस फिल्म एक बेहद खतरनाक ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं इसमें उनके अपोजिट विलेन के रोल में अनुराग कश्यप होंगे। अक्षत अजय शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कुल 300 कलाकार भूमिका निभा रहे हैं। ये फिल्म एक्शन, क्राइम और ड्रामा से भरपूर है।
डायलॉग्स ने जीता दिल
हुड्डी की एक और विशेषता यह है कि इसके डायलॉग्स बहुत प्रभावी हैं। जैसे कि ”पता है लोग हमसे क्यों डरते हैं? हमारा आशीर्वाद बहुत शक्तिशाली होता है और श्राप बहुत भयानक और उससे भी भयावह होता है हमारा बदला…” नवाजुद्दीन जब तीसरी जाति का भेष धारण कर ऐसे शब्द बोलते हैं तो उनकी प्रतिक्रिया बहुत कुछ कहती है। इस फिल्म में वेशभूषा, पात्रों का जीवन और उनका संघर्ष बेहद आकर्षक है।
देखिए हड्डी फिल्म का ट्रेलर –
इस दमदार एक्शन फिल्म में नवाज और अनुराग कश्यप के अलावा इला अरुण, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सौरभ सचदेव, श्रीधर दुबे, राजेश कुमार, विपिन शर्मा और सहर्ष शुक्ला हैं। पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है। इसके वायरल फर्स्ट पोस्टर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और अब तो हड्डी का ट्रेलर देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गये हैं।
ट्रांसजेंडर रोल में नवाजुद्दीन
एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन ने बताया कि वो पहली बार ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में फैंस उनके रोल को लेकर काफी उत्सुक हैं। ‘हड्डी’ में नवाजुद्दीन का साड़ी लुक जब वायरल हुआ तो तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर फिल्म हड्डी से अपनी दो तस्वीरों शेयर की थी, जिनमें वह किन्नर बने खड़े नजर आये। एक्टर के चारों तरफ भी किन्रर-ही किन्नर दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर नवाजुद्दीन ने लिखा, ‘सेट पर ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ काम करने से लेकर…. भूमिका निभाने तक, ‘हड्डी’ की शूटिंग का अनुभव सभी के लिए शानदार रहा है’।
OTT पर फिल्म होगी रिलीज
‘हड्डी’ फिल्म 7 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी। इसके डेट के ऐलान के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के नाम का खुलासा हो गया है जिस पर ये फिल्म रिलीज होगी। ये फिल्म Zee 5 पर स्ट्रीम होगी, जिसे आप घर बैठकर आराम से देख सकते हैं और फुल मजा ले सकते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स