गुलशन देवैया जिस भी फिल्म में दिखते हैं अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलो-दिमाग में अपनी छाप छोड़ देते हैं। एक्टर ने साल 2013 में आई फिल्म गोलियों की रासलीला-राम लीला में दीपिका पादिकोण, रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर किया था। इसी फिल्म के सेट पर साथ काम करते हुए दीपिका और रणवीर की लव स्टोरी भी शुरू हुई थी।
हाल ही में गुलशन ने अपने एक इंटरव्यू में ये पूछने पर कि क्या उस वक्त उन्होंने कपल के बडिंग रोमांस को महसूस किया था या जानते थे, तो एक्टर ने बड़ा दिलचस्प जवाब दिया। गुलशन के इस जवाब से दीपिका और रणबीर के फैन्स को कपल के रिलेशनशिप का काफी रोमांटिक साइड समझने का भी मौका मिला।

बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने इंटरव्यू में एक्टर ने कपल की लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए ,कहा, “पहले शेड्यूल में तो हमें कुछ नहीं दिखा। दूसरा शेड्यूल लगा था उदयपुर में, और वहां पे नोटिस किया, अरे ये गोदी में बैठी है, ये क्या हो गया। हमने तो नोटिस ही नहीं किया था गुरु। ये कब हो गया। गाना-वाना, गाने का सीक्वेंस दो-तीन करवाए थे, तब तो कुछ नहीं दिखा हमें, आकर अपना काम करके चली जाती थी।
दीपिका और रणवीर ने अपने रिश्ते को कभी सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन उन्हें साथ में घूमते हुए आउटिंग के दौरान एक साथ कई बार देखा जाता था और दोनों सोशल मीडिया पर उनके पीडीए के लिए भी खबरें बनती रहती थी। दोनों ने 2014 में सगाई की थी और साल 2018 में शादी की। दीपिका ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि छह साल के लंबे रिश्ते में दोनों के बीच कभी भी ब्रेकअप नहीं हुआ।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स