पहले क्रिसमस और फिर न्यू ईयर। सेलिब्रेशन तो होगा ही, मगर गिफ्ट भी तो देने हैं। मगर ऐसा क्या दिया जाए…जो पसंद भी आए, याद भी रहे और आपका बॉन्ड भी स्ट्रॉन्ग हो जाए। जानिए इन १२ खास और इनोवेटिव क्रिसमस और न्यू ईयर गिफ्ट आइडियाज के बारे में-
Also Read Best Christmas Gift Ideas In English
1. डायमंड रिंग मग
कॉफी मग गिफ्ट करना अच्छा ऑप्शन है। मगर सिर्फ कॉफी मग काफी बोरिंग आइडिया है। इसमें आप टि्वस्ट डाल सकती हैं डायमंड रिंग के साथ। मग के हैंडल को रिंग साइज में बदलकर उस पर फिट कराइए एक डायमंड। ज्वेलरी बॉक्स में पैक कराइए और इस क्रिसमस और न्यू ईयर को बनाइए किसी के लिए बेहद खास। यकीन मानिए जब ये डायमंड कप आपके दोस्त या किसी करीबी के हाथ में नजर आएगा, तो देखकर आप फूली नहीं समाएंगी। और फिर दोस्त की खुशी का भी कहां ठिकाना रहेगा!!! है ना कमाल का गिफ्ट POPxo Recommends: Think funky ring shape mug (Rs.528) क्रिसमस के गाने
2. मैग्जीन सब्सक्रीप्शन
कोई दोस्त अगर पढ़ने का शौकीन है, तो उसे उसके काम की या पसंद की किसी मैग्जीन का सब्सक्रीप्शन भी गिफ्ट कर सकते हैं। साल भर हर महीने या हर हफ्ते जब उन्हें ये मैग्जीन मिलेगी, तो आपकी याद भी इसमें जुड़ी होगी। यानी साल भर ये गिफ्ट याद रखा जाएगा…या शायद जिंदगी भर भी। ये बजट वाला आइडिया है और यूनीक भी। POPxo Recommends: Magazine Mall
Also Read 80 Unique Christmas Gift Ideas For Guys In English
3. यूएसबी कैसेट डेक
म्यूजिक लवर्स को वो जमाना याद होगा जब अपनी पसंद के गानों की लिस्ट बनाकर उन्हें कैसेट में रिकॉर्ड करवाया जाता था। फिर इस कैसेट को डेक में बजाया जाता था। नॉस्टेलजिया का जादू बिखेरने के लिए अपने किसी म्यूजिक लवर करीबी को आप अब भी ये गिफ्ट दे सकती हैं। मगर ये भी एक टि्वस्ट के साथ। अब उस जमाने के डेक और कैसेट तो कोई इस्तेमाल करता नहीं है, लेकिन उस जमाने का फील तो आज भी लिया जा सकता है। इसके लिए आपके पास ऑप्शन है यूएसबी कैसेट डेक। इस डेक के जरिये आप पुरानी कैसेट टेप का म्यूजिक आसानी से एमपी३ फॉरमेट में अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ट्रांसफर कर सकते हैं। POPxo Recommends: Ion Tape2PC USB Cassette Deck
4. फ्लेक्सिबल की-बोर्ड
कुछ दोस्त ऐसे भी होंगे जिन्हें अपने काम के सिलसिले में अक्सर ट्रेवलिंग करनी पड़ती है। ऐसे लोगों के लिए एक फ्लेक्सिबल कीबोर्ड से अच्छा गिफ्ट क्या होगा। POPxo Recommends: Enter USB Flexible Keyboard (Rs.599)
5. सन-जार
क्रिसमस और न्यू ईयर विशेस के लिए इससे अच्छा सिंबोलिक और नैचुरल गिफ्ट नहीं हो सकता। दिन में इस सनजार को सूरज की रोशनी में रखा जाएगा और रात को जब इसकी रोशनी मिलेगी, तो आपके दोस्त या करीबी को खुशी का जो अहसास होगा, उसकी कीमत हर गिफ्ट से ज्यादा होगी। ये सनजार मार्केट में भी मिलते हैं, और आप इन्हें खुद भी बना सकते हैं। POPxo Recommends: Sun Jar’s Glass Solar Jar (Rs.998)
6. क्लास
अक्सर कुछ करने की ख्वाहिश रहती है, और हमेशा उसे टालते रहते हैं। जिस दोस्त को गिफ्ट देना है, याद करें वो ऐसा क्या करना चाहता है, जिसे काफी समय से नहीं कर पा रहा। इसमें कार सीखना शामिल हो सकता है, जिम ज्वाइन करना शामिल हो सकता है, योगा सेंटर ज्वाइन करना, स्नूकर खेलना, गोल्फ खेलना शामिल हो सकता है। जो भी हो उससे जुड़े क्लब या क्लास में एडमिशन लेटर गिफ्ट करें। POPxo Recommends: Gold Gym Gift Packages
7. मंथली गिफ्ट्स
अगर कुछ भी नहीं सूझ रहा है, तो ये आपके लिए बेस्ट आइडिया है। हर महीने और अपने दोस्त की जरूरत के हिसाब से गिफ्ट चुनें। मंथली डिलीवरीज का अरेजमेंट करें। इससे हर महीने की पहली तारीख को आपके दोस्त को आपकी तरफ से एक गिफ्ट मिलता रहेगा। इसमें छोटी-छोटी चीजें असर करेंगी- जैसे फ्रूट्स, फ्लॉवर्स, ब्रेड, वाइन, ड्रेस, ड्राइफ्रूट, एक्सेसरीज…वगैरह। यहां से आप आइडिया ले सकते हैं।
8. हैंडमेड कैलेंडर
अपने हाथों से कुछ बनाकर देना चाहती हैं, तो ये बेस्ट ऑप्शन है। आपको अपनी क्रिएटिविटी एक्सप्लोर करने का मौका भी मिल जाएगा और इस बहाने आपकी फीलिंग्स भी एक्सप्रेस हो जाएंगी और फिर आने वाले साल की हर तारीख के साथ आप अपने दोस्त या करीबी के साथ जुड़ी भी रहेंगी। इंटरनेट से कोई भी नॉर्मल कैलेंडर डाउनलोड करके सबसे पहले महीने और दिन को सेट करें और पेज डिजाइन करें। डिजाइन में उसकी पसंद का ख्याल रखें, जिसे आप ये गिफ्ट करने वाली हैं। कोई बच्चा है, तो हर मंथ को एक कार्टून कैरेक्टर से डिजाइन कर सकती हैं। किसी को फिलॉसफी पसंद है, तो यूनिवर्सल कोट्स लिख सकती हैं। बॉलीवुड फैन है तो १२ मस्ट वॉच मूवीज के पोस्टर लगा सकती हैं।
9. हेडफोन नेकलेस
ये होगा एक क्रिएटिव हाइटेक गिफ्ट। म्यूजिक का शौक सभी को होता है। आपकी कोई अच्छी सहेली है, तो उसके लिए ये गिफ्ट अच्छा रहेगा। स्टाइल भी और जरूरत भी पूरी। POPxo Recommends: Stereo Headphone Necklace Natural (Rs.2,920)
10. पिक्चर माउस पैड
माउस पैड की जरूरत आजकल सभी को होती है। लेकिन सिंपल माउस पैड गिफ्ट करने से अच्छा होगा उसमें थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखाना। जिसे गिफ्ट देना है उसकी पिक्चर और नाम को माउस पैड पर फ्रेम करवाएं।
11. फोटो कुशन कवर
घर को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं खूबसूरत कुशन। इनमें आप अपनी फीलिंग्स एड करके गिफ्ट करेंगी, तो खूबसूरती और भी ब़ढ़़ जाएगी। कई वेबसाइट्स ये फैसिलिटी देती हैं। जिसे गिफ्ट देना है उनकी और उनकी फैमिली की परफेक्ट पिक्चर्स सलेक्ट करें और कुशन कवर्स पर प्रिंट करवाएं। ये गिफ्ट काफी यादगार और खुशनुमा होगा। POPxo Recommends: Personalized Mom U Are The Best Square Blue Velvet Pillow (Rs.549)
12. फिटनेस किट
हेल्थ है तो वेल्थ है। कहावत सभी जानते हैं, मगर हेल्थ केयर के लिए क्या-क्या करते हैं…गिफ्ट के तौर पर आप इस सवाल का जवाब अपने किसी करीबी या दोस्त को दे सकते हैं उन्हें एक फिटनेस किट या फुल बॉडी चेकअप वाउचर गिफ्ट करके। नये साल की शुरुआत सेहत के साथ हो, इससे अच्छा और क्या होगा।
POPxo Recommends: BLT Superman With Shaker Gym & Fitness Kit (Rs.760)
यह भी पढ़ें: हर रात पर पहनें नया नाइट सूट, 500 से भी कम में इतने Options!