Gauahar Khan-Zaid Darbar: गौहर खान और जैद दरबार के घर गूंजी किलकारी, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार माता-पिता बन गए हैं। दोनों को 10 मई को एक बेटा हुआ है। दोनों ने बच्चे के जन्म के अगले दिन सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को ये खुशखबरी दी है।
गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘लड़के का जन्म हुआ। सलाम ओ अलैकुम… हमारी सुंदर दुनिया, हमारी खुशी का बंडल आ गया है। 10 मई 2023 को हमें एहसास हुआ कि सच्ची खुशी क्या होती है। हमें बेटा हुआ है। सभी को उनके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं। आभारी और नए माता-पिता जैद और गौहर।’
बधाई की हुई बौछार
बेटे के जन्म की खुशखबरी मिलते ही इंडस्ट्री में गौहर और जैद के दोस्तों ने दोनों पर शुभकामनाओं की बौछार की है। इन दोनों द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर अनुष्का शर्मा, विक्रांत मैसी, अनीता हसनंदानी, गौतम रोडे, समीरा रेड्डी, डब्बू रत्नानी समेत कई लोगों ने बधाई दी।
क्यूट अंदाज में शेयर की थी प्रेग्नेंसी की खबर
जैद और गौहर खान ने बहुत ही क्यूट अंदाज में एक वीडियो को शेयर करते हुए फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। एनिमेटेड रील शेयर करते हुए बड़े ही मजेदार अंदाज में लिखा था, “जब Z, G से मिला तो एक दो हो गया। और अब रोमांच जारी है क्योंकि हम जल्द ही तीन होने जा रहे हैं। इन शा अल्लाह इस खूबसूरत सफर में आप सभी की दुआओं का आकांक्षी हूं। वहीं गौहर ने वीडियो को कैप्शन दिया, “बिस्मिल्लाह हीर रहमान निर रहीम। आप सभी के प्यार और दुआओं की जरूरत है। माशा अल्लाह! ”
लॉकडाउन के दौरान हुआ था प्यार
बता दें, लॉकडाउन के दौरान गौहर और जैद एक-दूसरे के करीब आए। वे आपस में बातें करने लगे और दोस्ती प्यार में बदल गई। इस्माइल दरबार ने दोनों के रिश्ते की पुष्टि की। उसके बाद दोनों ने 5 नवंबर को सखरपुड़ा और 25 दिसंबर 2020 को शादी की थी। जैद, गौहर खान 12 साल छोटे हैं।
- सारा अली खान ने मंदिर जाने के लिए ट्रोल करने वालों को दिया जवाब , कहा, “मैं एनर्जी में विश्वास करती हूं”
- Skin Care Tips : ये कुछ आदतें हैं जो आपकी स्किन को कर सकती हैं खराब, आज से सुधार लें
- नीता और मुकेश अंबानी की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, बिजनेस टाइकून के तीन बार पूछने पर हुई थी हां
- इलियाना डीक्रूज ने बेबीमून से बॉयफ्रेंड की दिखाई झलक, रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई एक्ट्रेस
- The Kerala Story: सूखे होंठ और चोट के निशान, शूटिंग के दौरान ऐसी भयानक हो गई थी अदा की हालत