मिस यूनिवर्स का खिताब अभी तक देश में तीन ही बार आया है और ये सभी विनिंग मोमेंट्स हम सभी के लिए गौरव से भरे यादगार पल रहे हैं। सुष्मिता सेन, लारा दत्ता और पिछले साल मिस यूनिवर्स 2021 बनी हरनाज संधू का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो चुका है।
हाल ही में हरनाज संधू जब मिस यूनिवर्स के स्टेज पर अपने फायनल वॉक के लिए पहुंची तो उनके गाउन को देखकर लोगों को 1994 में मिस यूनिवर्स बनी सुष्मिता सेन और 2000 में मिस यूनिवर्स बनी लारा दत्ता के विनिंग मोमेंट की याद आ गई।
हरनाज ने इस खास पल के लिए ब्लैक कलर का फ्लोर लेंथ गाुन पहना था जिसके फ्लेयर्स में दोनों तरफ मोनोक्रोम में सुष्मिता और लारा की तस्वीर बनी थी। हरनाज संधू ने शेयर किया सालों पुराना मिस यूनिवर्स विजेता का वीडियो, बॉडी शेमर्स के लिए है करारा जवाब
सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए हरनाज ने लिखा है, “मिस यूनिवर्स में अपने अविश्वसनीय देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और आभार है। मिस यूनिवर्स के रूप में मेरे फिनाले वॉक के लिए, मैं साइशा शिंदे और उनकी टीम को इस ड्रीम गाउन को सच करने के लिए पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकती!” आगे हरनाज ने लिखा है, “भारत की इन दो अविश्वसनीय महिलाओं को एक बड़ी श्रद्धांजलि, आप मिस यूनिवर्स बनने के बाद से हमारे देश को गौरवान्वित कर रही हैं। सुष्मिता सेन और, लारा दत्ता मैं वास्तव में आप दोनों को बहुत प्यार करती हूं, यह आपके और भारत के लिए है।”
हरनाज के इस पोस्ट पर लारा दत्ता ने कमेंट करते हुए बधाई दी है और लिखा है कि तुम हमेशा ऐसे ही चमकती रहो, एक डायमंड की तरह जैसी तुम हो।
हरनाज का अपने देश के पहली दो पूर्व मिस यूविवर्स की जीत को सम्मानित करने वाला ये जेस्चर सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत पसंद आया और कई लोगों ने उन्हें सबसे अच्छी मिस यूनिवर्स जैसे सकारात्मक कमेंट्स दिए हैं।