ट्विंकल खन्ना ने बताया क्यों पहनती हैं वो स्टिच्ड साड़ी, एक्ट्रेस के 5 पॉइंट्स मॉडर्न वुमन को आएंगे पसंद
लाइफ को लेकर ट्विंकल खन्ना का ऐटीट्यूड और नजरिया बहुत फ्रेश और रिलैक्सिंग है। एक्ट्रेस अपनी बातों से और अपने अनुभव से हर किसी को इम्प्रेस तो करती ही हैं, उन्हें नया नजरिया भी देती हैं। हाल ही में ट्विंकल ने अपने सोशल पोस्ट के जरिए ऐसा ही कुछ नई सोच लोगों के साथ शेयर की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि वो अपनी साड़ियों को स्टिच कराना पसंद करती हैं और इसके लिए उनके पास पांच जरूरी कारण या फायदे भी हैं।
एक्ट्रेस ने अपनी रील के साथ कैप्शन में लिखा है, ये कॉन्ट्रोवर्सियल है। कंफेशन- मिलॉर्ड, मैं अपनी साड़ी सिलवाती हूं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि जब मैं लोगों को ये बताती हूं तो ज्यादातर लोग करते हैं नहीं। लेकिन मैं इसके फायदे बताती हूं। साड़ी को सिलवाने के पीछे ट्विंकल के कारण वाकई काफी प्रैक्टिकल और रियल हैं।
एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी सिलवाने के 5 फायदे बताते हुए लिखा है-
1- अब मैं अक्सर साड़ी पहन पाती हूं।
2. इसे जब मैं अपनी बेटी को दूंगी तो वो भी इन्हें सिर्फ 2 हुक एडजस्ट करके पहन पाएगी और ये उसे भी फिट आएगा।
3. मुझे आधा दर्जन सेफ्टी पिन की नहीं, सिर्फ 2 सेफ्टी पिन की जरूरत पड़ती है।
4. ऐसी साड़ी में आप 11 जंपिंग जैक्स भी कर सकते हैं और साड़ी की एक भी प्लीट नहीं खराब होगी।
5. ऐसा करने से हमारे टेलर भइया को भी अधिक काम मिलता है।
ट्विंकल ने साड़ी को स्टिच करवाने के इन कारणों में साड़ी को बार-बार आसानी से पहनने के साथ पहनने में होने वाली आसानी को हाइलाइट किया है। ये भी बताया है कि ऐसी साड़ी में आप कैसे भी घूम फिर सकते हैं। एक्ट्रेस के ये पॉइंट्स उन यंग गर्ल्स को जरूर पसंद आएगा जिन्हें साड़ी पहनने का मन तो करता है, लेकिन वो इसे पहनने के प्रोसेस से घबरा जाती हैं।
क्यों कम लोगों को पसंद है सिली हुई साड़ी पहनना
हालांकि ट्विंकल के इस पोस्ट पर कुछ पारंपरिक साड़ी लवर्स ने अपनी राय रखते हुए बताया है कि कैसे ऐसा करने से साड़ी को अलग-अलग तरह से पहनने का ऑप्शन खत्म हो जाता है। एक यूजर ने लिखा है, मुझे इसे पारंपरिक तरीके से पहनना सुविधाजनक लगता है। मुझे लगता है कि यह हमें पल्लू छोड़ने की आजादी देता है जैसा हम चाहते हैं। आवश्यकता के अनुसार या तो प्लीटेड तरीके से बनाया हुआ या लूज (लंबाई में रखी गई या छोटी रखी गई)। फिर कुछ मौकों पर गुजराती स्टाइल में पहनने के लिए भी इसे नहीं सिलवाना चाहिए। सिलाई साड़ी को लपेटने के किसी भी अलग तरीके को सीमित कर देगी। एक यूजर ने ये भी लिखा है कि ऐसा वही लोग कर सकते हैं जिनका वजन हमेशा एक जैसा रहता हो।
हेल्दी और हैप्पी रहने के लिए फॉलो करें ट्विंकल खन्ना के ये 7 सीक्रेट टिप्स