टीवी का लोकप्रिय शो ‘मीत: बदलेगी दुनिया की रीट’ से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। इस सीरीज के सेट पर आग लग गई थी। अचानक लगी आग ने सभी को हैरत में डाल दिया है।
फैंस इस बात को लेकर चिंतित थे कि सेट पर मौजूद सभी कलाकार सुरक्षित हैं या नहीं। इस शो में आशी सिंह और शगुन पांडे मुख्य भूमिका में हैं। आखिर में शो की लीड एक्ट्रेस आशी सिंह ने सेट पर आग कैसे लगी इस बात की जानकारी शेयर की है।
इस वजह से लगी आग
हालिया मिली जानकारी के अनुसार मीरा रोड स्थित ‘मीत’ शो के सेट पर आग लग गई थी। आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। बताया जा रहा था कि सेट पर एक कमरे का ए.सी में शार्ट सर्किट हो गया सेट में आग लग गई। जिस कमरे में आग लगी थी वह पूरी तरह से खाक हो चुका था। जानकारी समय पर मिलने की वजह से वहां रखे महंगे कैमरे व अन्य उपकरण समय रहते बाहर निकाल लिए गए।
वहीं ये भी पता चला है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसके अलावा शार्ट सर्किट के सही कारणों की जांच की जा रही है। ताकि भविष्य में हादसों से बचा जा सके।
एक्ट्रेस ने दी हादसे की अपडेट
आशी के मुताबिक, ”अभिनेता सुशील सिंह के मेकअप रूम में आग लग गई। इस शो में सुशील सिंह सरकार की भूमिका निभाते हैं। एक्ट्रेस आशी सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, ‘सेट पर मौजूद सभी लोग ठीक हैं। आग लगी थी, लेकिन वह एक कमरे तक ही सीमित थी। उस कमरे का एसी ठीक नहीं था। उस कमरे में कोई नहीं था इसलिए सब ठीक है। हर कोई सेट पर था और हमने शूटिंग शुरू कर दी। अब सब ठीक है और सुरक्षित है। कोई ग़म नहीं।”
पहले भी कई सेट्स पर लग चुकी है आग
इसके पहले ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ सेट पर आग लगी थी। घटना 10 मार्च, 2023 की है। जब सेट पर हजार लोग मौजूद थे। आग इतनी भयंकर थी कि ‘ये तेरी मेरी डोरियां’ और ‘अजूनी’ के सेट भी इसके लपेटे में आ गया था। फिल्म और सीरियर के सेट पर आग लगना कोई नई बात नहीं है। अक्सर फायर वाले सीन सूट करने के चक्कर में हादसे हो जाते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स