ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
टीवी सीरियल ‘मीत’ की सेट पर लगी आग, एक्ट्रेस आशी सिंह ने दिया शो को लेकर बड़ा अपडेट

टीवी सीरियल ‘मीत’ की सेट पर लगी आग, एक्ट्रेस आशी सिंह ने दिया शो को लेकर बड़ा अपडेट

टीवी का लोकप्रिय शो ‘मीत: बदलेगी दुनिया की रीट’ से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। इस सीरीज के सेट पर आग लग गई थी। अचानक लगी आग ने सभी को हैरत में डाल दिया है।

फैंस इस बात को लेकर चिंतित थे कि सेट पर मौजूद सभी कलाकार सुरक्षित हैं या नहीं। इस शो में आशी सिंह और शगुन पांडे मुख्य भूमिका में हैं। आखिर में शो की लीड एक्ट्रेस आशी सिंह ने सेट पर आग कैसे लगी इस बात की जानकारी शेयर की है।

इस वजह से लगी आग

हालिया मिली जानकारी के अनुसार मीरा रोड स्थित ‘मीत’ शो के सेट पर आग लग गई थी। आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। बताया जा रहा था कि सेट पर एक कमरे का ए.सी में शार्ट सर्किट हो गया सेट में आग लग गई। जिस कमरे में आग लगी थी वह पूरी तरह से खाक हो चुका था। जानकारी समय पर मिलने की वजह से वहां रखे महंगे कैमरे व अन्य उपकरण समय रहते बाहर निकाल लिए गए।

वहीं ये भी पता चला है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसके अलावा शार्ट सर्किट के सही कारणों की जांच की जा रही है। ताकि भविष्य में हादसों से बचा जा सके।

ADVERTISEMENT

एक्ट्रेस ने दी हादसे की अपडेट

आशी के मुताबिक, ”अभिनेता सुशील सिंह के मेकअप रूम में आग लग गई। इस शो में सुशील सिंह सरकार की भूमिका निभाते हैं। एक्ट्रेस आशी सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, ‘सेट पर मौजूद सभी लोग ठीक हैं। आग लगी थी, लेकिन वह एक कमरे तक ही सीमित थी। उस कमरे का एसी ठीक नहीं था। उस कमरे में कोई नहीं था इसलिए सब ठीक है। हर कोई सेट पर था और हमने शूटिंग शुरू कर दी। अब सब ठीक है और सुरक्षित है। कोई ग़म नहीं।”

पहले भी कई सेट्स पर लग चुकी है आग

इसके पहले ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ सेट पर आग लगी थी। घटना 10 मार्च, 2023 की है। जब सेट पर हजार लोग मौजूद थे। आग इतनी भयंकर थी कि ‘ये तेरी मेरी डोरियां’ और ‘अजूनी’ के सेट भी इसके लपेटे में आ गया था। फिल्म और सीरियर के सेट पर आग लगना कोई नई बात नहीं है। अक्सर फायर वाले सीन सूट करने के चक्कर में हादसे हो जाते हैं। 

31 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT