ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Father’s Day Special, हैंडसम हंक, पिता का किरदार

Father’s Day Special- टीवी के ये हैंडसम हंक कम उम्र में निभा चुके हैं पिता का किरदार

पिता, एक ऐसा शब्द, जिसकी समाज में कभी खुलकर तारीफ नहीं की गई। मां की ममता, त्याग, बलिदान और तारीफ में तो कई कसीदे गढ़े गए लेकिन पिता चुपचाप बस अपनी जिम्मेदारियां निभाता गया। उसने कभी किसी से खुद के ऊपर शायरी या फिर कविता लिखने की उम्मीद नहीं की। पिता है तो सिर पर छत्र-छाया है। वो खुद धूप में जलकर हमें छाया प्रदान करता है। हमारे शौक पूरे करते-करते वो कभी खुद के लिए अपनी पसंद का एक कपड़ा तक नहीं खरीदता। मां की तरह पिता के त्याग व बलिदान भी अनगिनत हैं। आजकल पिता अपने बच्चों के दोस्त ज्यादा हो गए हैं, वे नई जेनेरशन को समझने की कोशिश करते हैं और खुद को उनके हिसाब से ढालने का प्रयत्न भी करते हैं। फादर्स दे के मौके पर (Fathers Day Quotes in Hindi) हम हर पिता को सलाम करते करते हैं। ये तो बात रही असल ज़िंदगी के पिता की मगर हमारे हिंदी टीवी सीरियल में भी कुछ पिता ऐसे हैं, जिनकी छवि एक आदर्श पिता के रूप में बनी हुई है। 
https://hindi.popxo.com/article/incredible-beauty-transformations-of-famous-bollywood-actresses-in-hindi
टीवी की दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। यहां किरदार के साथ न्याय करते हुए कई टीवी एक्टर्स कम उम्र में ही बड़े-बड़े बच्चों के पिता का किरदार निभा चुके हैं। मगर इनसे उनकी पॉपुलैरिटी में कोई फर्क नहीं आता। इनका नाम टीवी के कुछ हैंडसम हंक में भी शामिल है। उम्र कम होने के बावजूद इन्होने पिता का किरदार इतनी संजीदगी से निभाया कि हर कोई इनकी तारीफ करते नहीं थकता। अगर टीवी सीरियल की दुनिया एक मां के बिना अधूरी है तो इनके पिता भी पूरी नहीं होती। जानिए कुछ ऐसे टीवी के हैंडसम हंक के बारे में, जो कम उम्र में निभा चुके हैं पिता का किरदार।

रोनित बोस रॉय

रोनित बोस रॉय टीवी और डिजिटल मीडिया का एक बड़ा नाम हैं। अपने करियर में उन्होंने अब तक कई बड़े शोज किये हैं। मगर टीवी में उन्हें पहचान दिलाई एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ ने। सीरियल में उन्होंने मिस्टर बजाज का किरदार निभाया था, जो बाद में आइकॉनिक बन गया। इसके बाद से एक्टर रोनित बोस रॉय का नाम टीवी के हैंडसम हंक में शामिल हो गया था। मिस्टर बजाज के किरदार में रोनित बोस रॉय ने 3 बड़े बच्चों के पिता का किरदार निभाया था। उस समय उनकी उम्र महज 35 साल थी। इतनी कम उम्र में भी उन्होंने एक पिता की छवि को पर्दे पर बखूबी उतारा।  

सिज़ेन खान

सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में सिर्फ रोनित बोस रॉय ही नहीं बल्कि एक्टर सिज़ेन खान भी पिता की भूमिका में नजर आये थे। सीरियल में उनका निभाया हुआ किरदार अनुराग इतना फेमस हुआ कि आज भी लोग उन्हें सिज़ेन खान के नाम से कम और अनुराग के नाम से ज्यादा जानते हैं। इस सीरियल में 20 साल के लगभग 2 लीप आये थे। इस दौरान सिज़ेन खान ने अपनी ही उम्र के बच्चों के पिता का किरदार निभाया। बता दें जब यह सीरियल आया था तब सिज़ेन खान की उम्र महज 23 साल थी। अब इस बात से आप अंदाज लगा सकते हैं कि टीवी के इस हैंडसम हंक ने कितनी कम उम्र में पिता के किरदार में जान डाली होगी।

करण पटेल

एक्टर करण पटेल छोटे पर्दे का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में एक दो नहीं बल्कि 3 बड़े बच्चों के पिता का किरदार निभाया था। दर्शकों ने भी उन्हें रमन भल्ला के इस किरदार में काफी पसंद किया था। आपको बता दें करण पटेल ने महज 28 साल की उम्र में यह किरदार निभाया था। हालांकि असल ज़िंदगी में भी अब करण पटेल पिता बन चुके हैं। उनकी एक प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम उन्होंने मेहर रखा है। मेहर अभी सिर्फ 2 साल की है।  

मोहसिन खान

ADVERTISEMENT
सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ के बारे में भला कौन नहीं जनता। यह सीरियल सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करता आया है। सीरियल में अब तक कई किरदार आये और चले गए। फिलहाल सीरियल की कमान एक्टर मोहसिन खान और शिवांगी जोशी के हाथों में है। बता दें कि मोहसिन खान अभी सिर्फ 29 साल के हैं और इस उम्र में वे दो बच्चों के पिता का किरदार निभा रहे हैं। यह पिता, पिता कम और अपने बच्चों का दोस्त ज्यादा है। कार्तिक के किरदार में वह अपने बच्चों का बहुत ख्याल रखते हैं। टीवी का यह हैंडसम हंक किसी भी मायने में आदर्श पिता की छवि से कम नहीं है। 

MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

14 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT