वेटरन एक्टर धर्मेंद्र अपने फैन्स को अपनी लाइफ के छोटे बड़े अपडेट्स देते रहते हैं। एक्टर के इन अपडेट्स में उनके बच्चे भी अक्सर शामिल होते हैं। धर्मेंद्र ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी बेटी ईशा देओल के साथ अपनी एक हैप्पी तस्वीर शेयर की है। लेकिन इस तस्वीर के साथ लिखा गया कैप्शन एक्टर के इमोशनल मूड को रिफ्लेक्ट कर रहा था।
धर्मेंद्र ने लिखा है, ईशा, आहना, हेमा और मेरे सारे बच्चों, तख्तानी और वोहरा, मैं आप सबसे बहुत प्यार करता हूं और सबकी बहुत इज्जत करता हूं। उम्र और बीमारी की वजह से मैं सबसे पर्सनली बात नहीं कर रहा हूं मगर…आगे एक्टर ने माफी मांगने के लिए जुड़े हाथ वाला स्टिकर लगाया है।
दरअसल हाल ही में धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी बड़े धूम धाम से हुई है। इस शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, लेकिन एक में भी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और इस शादी से उनकी बेटियां ईशा देओल या आहना देओल नहीं दिखी। सोशल मीडियी पर कई लोगों ने जहां धर्मेंद्र को उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ देखना पसंद किया, लोगों ने हेमा को शादी में न बुलाए जाने पर खुलकर लिखा और अफसोस भी जताया। धर्मेंद्र का ये पोस्ट भी कुछ इसी सिलसिले में समझ आ रहा है क्योंकि उन्होंने अपनी बेटियों के साथ तख्तानी और वोहरा लिखा है जो कि उनकी दोनों बेटियों के पति के सरनेम हैं।
ईशा देओल के पोस्ट से रिलेट करेगी हर बेटी
धर्मेंद्र के इस पोस्ट के कुछ ही घंटों के बाद ईशा देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और उनके इस पोस्ट हर बेटी रिलेट कर सकती है। ईशा ने अपनी शादी के समय की एक फैमिली फोटो शेयर की जिसमें ईशा और भरत तख्तानी के अलावा हेमा मालिनी और धर्मेंद्र भी हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, लव यू पापा। आप सबसे अच्छे हैं। आप को हम बिना किसी कंडिशन के प्यार करते हैं और ये आप जानते हैं। चियर अप और खुश रहिए, हेल्दी रहिए। लव यू।
ईशा के इस पोस्ट को देखने के बाद धर्मेंद्र का पोस्ट देखकर जो फैन्स इमोशनल हो रहे थे, उन्हें बहुत तसल्ली मिली है और वो इसके लिए ईशा की तारीफ भी कर रहे हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स