धूम, काल, दस और नो एंट्री जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर चुकी एक्ट्रेस ईशा देओल को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 20 साल हो चुके हैं। हालांकि वेटरन एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा को अपने पेरेन्ट्स की तरह सफलता तो नहीं मिली, लेकिन उनकी सुपरहिट फिल्मों में उनके लुक्स और काम को लोग भूले नहीं है। हाल ही में एक्ट्रेस की बतौर प्रोड्यूसर और एक्टर फिल्म एक दुआ को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में नॉन फीचर स्पेशल मेंशन अवॉर्ड दिया गया है और ये बताता है कि एक्ट्रेस भले धीरे आगे बढ़ रही हैं, लेकिन सही दिशा में चल रही हैं।
अब ईशा ने अपने एक इंटरव्यू में उन फिल्मों के बारे में बात की है जिसका वो हिस्सा बनना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वो फिर से सलमान खान और अजय देवगन के साथ काम करना चाहती हैं। इसी बातचीत में ईशा ने उन फिल्मों के बारे में भी बात की जिन्हें उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था और बाद में वो अपनी कहानी, परफॉर्मन्स और कलेक्शन के लिए यादगार बन गए। बता दें सैफ अली खान, अजय देवगन और करीना कपूर खान की कल्ट क्लासिक फिल्म ओमकारा (2006) में करीना के किरदार के लिए पहले ईशा देओल को ऑफर दिया गया था। इसी तरह एक्ट्रेस को सुपरहिट फिल्म गोलमाल (2006) भी ऑफर की गई थी और उन्होंने इसे भी रिजेक्ट कर दिया था। बाद में इस फिल्म को एक्ट्रेस रिमी सेन ने किया था।
ईशा ने कहा, ”उनमें से कुछ लोग मेरे पास आए थे। मुझे नहीं पता कि मैंने उन्हें किस कारण से नहीं किया। निश्चित रूप से गोलमाल, ओमकारा और कुछ अन्य का पहला भाग होगा।” आगे उन्होंने ये भी कहा कि जिन महिला कलाकारों ने अंततः फिल्म में काम किया, उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया। ईशा ने कहा, “लेकिन इसके बाद जो भी फिल्में करने गईं, उन लड़कियों ने शानदार काम किया।” ईशा देओल ने हाल ही में अजय देवगन के साथ सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस में काम किया है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स