ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
New Year Decoration idea

New Year Decoration idea in Hindi | जानिए नए साल 2023 पर घर सजाने के आसान DIY डेकोरेटिव आइडियाज

दिसंबर 2022 चल रहा है और हम सभी बहुत ही बेसब्री से नए साल के जल्द से जल्द आने का इंतजार कर रहे हैं। माना जाता है कि नया साल (New Year 2023) नई शुरुआत या फिर नई खुशियां और बहुत सी शुभकामनाएं लेकर आता है और इस वजह से हम भी नए साल से बहुत सी उम्मीदें कर रहे हैं। यही कारण है कि दुनियाभर के लोग नए साल का धूमधाम से स्वागत करते हैं और इस दौरान बिताए गए हर एक पल का आनंद लेने की कोशिश करते हैं। 
 
इस वजह से नए साल को एक दम परफेक्ट शुरुआत देने के लिए हमने तो अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। इस वजह से हम आपके लिए कुछ बहुत ही आसान और मजेदार DIY आइडिया (DIY New Year Decoration at Home Ideas) लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप अपने घर को आसानी से सजा सकते हैं। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको बताते हैं।

New Year Decoration idea | Easy DIY Ideas | घर को सजाने के लिए आसान DIY आइडिया 

घर सजाने के लिए आपको नए साल का इन्तजार करने की जरूरत नहीं बल्कि हफ्ते भर पहले से ही तैयारी शुरू कर दें। हम यहाँ दे रहे हैं कुछ शानदार डेकोरेशन आयडिया (New Year Decoration Idea) जो आपको बेहतरीन न्यू ईयर डेकोरेशन में मदद कर सकते हैं।

न्यू ईयर गारलैंड

New Year Decoration idea

                        New Year Decoration at Home 2023 

 

नए साल (New Year) का स्वागत कर रहे हैं तो डेकोरेशन के दौरान नए साल की माला होना तो बहुत ही जरूरी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप घर पर ही इसे बना सकते हैं। इसके लिए आपको ब्लैक चार्ट पेपर, पतली रस्सी या फिर रिबन, कैंची, ग्लू और सिल्वर ग्लिटर रबड़ शीट की जरूरत है।
 
सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर को सिल्वर ग्लिटर शीट पर कैप्स में लिख लें और फिर इन्हें अच्छी तरह से कैंची से काट लें। अब ब्लैक चार्ट पेपर लें और सेम साइज के रेक्टैंगुलर पर काट लें। अब ब्लैक पेपर पर ग्लिटर पेपर को चिपका लें और इन्हें रस्सी या फिर रिब्बन पर लगा लें।

DIY 2023 बोतल डेकोर

New Year Decoration idea

 

नए साल की पार्टी के लिए एक अन्य तरीका DIY 2023 बोतल बनाना है। आप इन्हें अपने घर की टेबल या फिर काउंटर पर भी रख सकते हैं। इस DIY के लिए आपको कुछ व्हाइट पेंट, गोल्ड स्प्रे पेंट, थर्माकोल शीट, स्ट्रॉन्ग ग्लू, गोल्डन ग्लिटर और स्मॉल गोल्डन स्ट्रीमर की जरूरत है। सबसे पहले 4 एक ही साइज की बोतल लें, कोशिश करें कि आप ग्लास की बोतल का इस्तेमाल करें क्योंकि वो एलिगेंट लगती है। इन ग्लास बोतल को कलर कर लें और इन्हें व्हाइट पेंट से कोट कर लें। बोतल को डबल कोट करें और सूखने दें।
इसी बीच थर्माकोल की शीट लें और उसपर 2023 लिख कर काट लें और फिर गोल्ड स्प्रे पेंट कर लें। कम से कम 24 घंटों के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद थर्माकोल से लिखे गए नंबर पर ग्लू लगाएं और फिर ग्लिटर स्प्रिंकल कर दें और अच्छे से कवर कर लें। अब ग्लास बोतल पर गोल्ड स्प्रे पेंट करें और सूखने दें और इसके बाद बोतल पर नंबर चिपका दें। बोतल के ऊपर स्ट्रीमर लगा दें और बस आपकी DIY 2023 बोतल तैयार है। 

न्यू ईयर पार्टी प्रोप्स

New Year Party Props

 

पार्टी प्रोप्स काफी ट्रेंडी हैं और उनके साथ आप सभी सेल्फी भी ले सकते हैं। इस वजह से ऐसे तरह के प्रोप्स को बनाने के लिए आपको ब्लैक चार्ट पेपर, गोल्डर रबड़ शीट, पोपसिकल स्टिक, ग्लू और थोड़ी सी टेप की जरूरत है। सबसे पहले ब्लैक चार्ट पेपर को अलग-अलग शेप में अपने चेहरे के साइज के हिसाब से काट लें और फिर उसपर गोल्डन स्पार्कलिंग शीट लगाएं। अब अपनी शेप्स पर गोल्डन शीट को चिपका लें और अंत में पोपसिकल से उसे चिपका लें ताकि आप आसानी से प्रोप को पकड़ सकें और बस आपके खूबसूरत पार्टी प्रोप तैयार हैं।

ADVERTISEMENT

DIY पोप-अप ग्रीटिंग कार्ड

New Year Pop up Greeting Card

 

नए साल पर ग्रीटिंग कार्ड देना तो बनता है। वैसे तो आज के वक्त में लोग व्हॉट्स एप और फेसबुक पर मैसेज भेज देते हैं लेकिन फिर भी अगर आप अभी भी नए साल को ट्रेडिशनल तरीके से मनाना चाहते हैं तो आप घर पर ये आसान DIY पोप-अप कार्ड बना सकते हैं। इस कार्ड को बनाने के लिए आपको व्हाइट चार्ट, रेड चार्ट और कुछ स्टिक-ऑन स्टार की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले व्हाइट चार्ट को वर्गाकार में काट लें और फोल्ड कर लें।
 
आपने अभी देखा कि न्यू ईयर पर आप कितनी अच्छी डेकोरेशन (New Year Decoration) खुद से कर सकते हैं, उम्मीद है आपको हमारे आयडिया पसंद आए होंगें, तो इस साल के जश्न में शानदार एक्सपीरियंस जोड़ने के लिए हमारे ये उपाय जरूर अपनाएं और कोई तारीफ करे तो बस मुस्कुरा दें।
 
ये भी पढ़ें : 
 

न्यू ईयर पार्टी के लिए 30 ड्रेस आइडियाज़ : पार्टी वियर ड्रेस का सबसे सुंदर कलेक्शन यहाँ दिया हुआ है, नया साल आने से पहले इसे एक्सप्लोर जरूर करें।

New Year Songs in Hindi : नए साल पर डांस पार्टी के लिए आपको कुछ अच्छे गानों की जरूरत होगी इसलिए एक बार इस ब्लॉग में देखें कुछ टॉप न्यू ईयर सौंग्स।

न्यू ईयर पार्टी के लिए मेकअप टिप्स : हम जानते हैं कि मेकअप आपकी पहली पसंद है लेकिन हर मौके के हिसाब से मेकअप का होना बहुत जरूरी है, हम यहाँ दे रहे हैं कुछ काम के टिप्स।

 

 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
04 Nov 2022
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT