लेडिज, ऐसा आपसे किस ने कह दिया कि किसी खास मौके पर आपको अपना बेस्ट दिखने के लिए शॉर्ट ड्रेस ही पहननी चाहिए? शानदार दिखने के लिए Pants या अपनी पसंदीदा स्किनी जीन्स पहनने में कोई बुराई नहीं है। आपको यकीन नहीं हो रहा है? हमने कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज़ चुने हैं जिन्होंने ड्रेस छोड़ कर pants चुनें और वो बेहद लाजवाब लगे! तो तैयार हो जाइए फ़ैशन के इस सफर के लिए और हाँ! अपने स्टाइल नोट्स लेना मत भूलना!!
1. गोल्ड और ग्लेमरस दीपिका पादुकोन
एक सिम्पल सी डेनिम को गोल्ड और रेड के इस्तेमाल से दीपिका ने जो ट्रेंडी लुक दिया है हम उसके कायल हो गए हैं! इस नैचुरल व chic स्टाइल को पूरा करने के लिए, प्लेन lame’ टॉप और ब्राइट रेड pout के अलावा और कुछ चाहिए ही नहीं। Steal the Look: Faballey Golden Solid Blouse
2. मलाइका अरोड़ा खान के चटक पीले रंग का कमाल
एक और diva, जिसने डेनिम को चटक रंग के pop से स्टाइलिश बना दिया, वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की पसंदीदा आइटम गर्ल है! जीन्स पर प्लेन ब्लैक टॉप और बहुत सारे bangles के साथ मलाइका ने ध्यान खींचने वाले शूज़ पहने, जिसने सिम्पल लेकिन बहुत स्टाइलिश लुक दिया। Steal the Look: Foot Stuff Stilettos
3. नर्गिस फखरी का Comfy Palazzo लुक
Palazzo पेंट्स को नाइट टाइम के हिसाब से सही स्टाइल करना नर्गिस ने बताया है – उन्होंने Palazzo को क्यूट से क्रॉप टॉप के साथ पहना है! आखिर इतनी toned abs flaunt करना तो बनता ही है 😉 हमें लुक बहुत पसंद आया है क्योंकि इसे एक आम लड़की भी पहन सकती है और ये ये आरामदायक भी है। इस फन लुक में चमकने के लिए ब्राइट लिपस्टिक से इसे फिनिश करें। Steal the Look: NEW LOOK Stripe Neppy Scoop Back Crop Top
4. श्रीदेवी के मोनोक्रोम का जादू
श्रीदेवी के इस elegant और fashionable लुक के लिए आप नर्गिस के लुक वाले पेंट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक सिम्पल व्हाइट ब्लाउज़, डार्क लिप्स और डायमंड earrings के साथ इस लुक को पूरा करें। फिर देखिये लोगों की नज़रें आप पर से हटेगी ही नहीं! Steal the Look : Black Solid Chinos
5. प्रियंका चोपड़ा का Suit Up लुक
ट्रेंडी सूट ऐसा वरदान है जिस पर आप हमेशा भरोसा कर सकती हैं। अपनी dressed अप स्टाइल को edgy टच देने के लिए प्रियंका ने sophisticated व्हाइट लिनन सूट को स्लोगन टी-शर्ट के साथ पहना है। हमेशा की शॉर्ट ड्रेस के मुक़ाबले ये लुक बहुत ही फ्रेश change है, है ना?? Steal the Look: J.D.Y Front Slogan T-shirt
6. अनुष्का शर्मा का Breezy और सुंदर लुक
अनुष्का का आउटफिट interesting लुक देने के साथ ही बहुत बढ़िया तरीका है cigarette ट्राउसर को ड्रेस करने का! अपने पसंदीदा ट्राउसर के साथ Flowy कट, bouffant पोनीटेल और scarlet लिप्स पर्फेक्ट कॉम्बिनेशन है एक दमदार लुक के लिए। Steal the Look: Rose pink frumpy dress with brown pants
7. शिल्पा शेट्टी के जंपसूट की धूम
जब भी आपको किसी मौके के लिए तैयार होना हो लेकिन कुछ हट के लगना हो तो एक अच्छी फिटिंग का जंपसूट आपके वार्डरोब की ज़रूरत है। शिल्पा ने अपने लुक को बढ़िया तरीके से spunky brooches, स्टेटमेंट शूज और क्लच के साथ accessorize किया है। और इस लुक को उन्होने एक diva की तरह carry किया है! Steal the Look: BACK TO BLACK JUMPSUIT