हमारी त्वचा और बालों की सेहत पर हर मौसम का असर अलग तरीके से पड़ता है। यह काफी हद तक हमारे आस-पास के तापमान, माहौल, खान-पान आदि पर भी निर्भर करता है। बात करें मॉनसून की तो ह्यूमिडिटी वाले इस मौसम में कई लोगों के बालों की सेहत खराब होने लगती है। बाल बहुत जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं और टूटने भी लगते हैं। ऐसे में इस मौसम में हमें अपने बालों की एक्सट्रा केयर करने की ज़रूरत पड़ती है। जानिए हेयर केयर (hair care) के लिए हेयर परफ्यूम की एक खास DIY विधि।
साड़ी के साथ बेहद जंचेंगी ये 20 ट्रेंडी हेयरस्टाइल्
कई बार ऐसा होता है कि बालों से जुड़ी अन्य समस्याओं के साथ ही उनमें पसीने की बदबू भी आने लगती है। अगर आपने अमोनिया युक्त कोई हेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल किया है या फिर बालों में हीटिंग करवाई है तो उसकी बदबू भी बालों से जल्दी नहीं जाती है। कई हर्बल शैम्पू भी बालों में मनचाही खुशबू नहीं दे पाते और ऐसे में हमारे काम आ सकता है हेयर परफ्यूम (hair perfume)। हेयर परफ्यूम के इस्तेमाल से न सिर्फ हमारे बालों को अच्छी खुशबू मिल सकती है, बल्कि बालों में चमक भी आती है। कुछ हद तक ये बालों की फ्रिज़िनेस तक को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
घर में हेयर परफ्यूम बनाना बेहद आसान है। जानिए इसका सही तरीका।
हेयर परफ्यूम बनाने की सामग्री-
1. गुलाब जल: स्कैल्प को पोषण देने के साथ ही साथ हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद साबित होगा।
2. एलोवेरा जेल: यह एक बहुत अच्छा नेचुरल कंडीशनर है, जो बालों को स्मूथ और शाइनी बनाएगा।
3. लैवेंडर एसेंशियल ऑयल: यह बालों की सही कंडीशनिंग करते हुए उन्हें जड़ों से मजबूत बनाता है। इसके इस्तेमाल से बालों से काफी अच्छी खुशबू भी आती है।
4. जैस्मिन ऑयल: इससे बाल मॉइश्चराइज़ होंगे और अच्छी खुशबू प्रदान करने के साथ ही यह बालों को टूटने से भी बचाएगा।
DIY हेयर परफ्यूम बनाने की विधि-
1. हेयर कंडीशनर बनाने के लिए 1/4 कप गुलाब जल लें। आप चाहें तो होममेड गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
2. इसमें 1 चम्मच प्योर एलोवेरा जेल मिलाएं, एलोवेरा जेल को थोड़ा ब्लेंड कर लेंगी तो अच्छा रहेगा।
3. अब इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल और जैस्मिन एसेंशियल ऑयल की 10-10 बूंदें मिलाएं।
4. इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें और फिर स्प्रे बॉटल में स्टोर कर फ्रिज में रखें।
जब भी हेयर परफ्यूम का इस्तेमाल करना हो, इसी स्प्रे बॉटल में से उसे बालों में स्प्रे कर लें।