रिश्ता परफेक्ट बनाने के लिए ज़रूरी है कि आप अपने पार्टनर से हर तरह की बातें शेयर करें। अगर आप दोनों के बीच कम्युनिकेशन गैप बढ़ रहा है तो समय रहते उसे कम कर लें। अपने कम्युनिकेशन स्टाइल में थोड़ा सुधार लाकर इस समस्या को खत्म किया जा सकता है। कभी-कभी पार्टनर से सीरियस डिस्कशंस के बजाय कुछ फनी या नॉटी बातें करके देखिए। इससे वह सरप्राइज़ होने के साथ ही आपकी बेबाकी पर फिदा भी हो जाएगा। बोरिंग वीक को एक्साइटिंग बनाने के लिए अपने पार्टनर से ज़रूर पूछें ये 15 सवाल।
क्या मैं कभी तुम्हारे सपने में आती हूं? अगर हां तो कैसे? अगर नहीं, तो कैसे देखना चाहोगे मुझे?
… (प्लीज, यह मत कहना कि मैं तुम्हें सपने में भी डराती हूं!)
तुम्हारी हार्डकोर फैंटसी क्या है? उसे कभी मेरे साथ पूरा करना चाहोगे?
… (… या पहले ही किसी के साथ पूरा कर चुके हो!)
क्या तुमने कभी दो लड़कियों को एक साथ डेट किया है? सच नहीं बताना चाहते हो तो उस सेलिब्रिटी का ही नाम बता दो, जिसे सीक्रेटली डेट करना चाहते हो।
… (सेलिब्रिटी से मुझे ‘शायद’ कोई जलन नहीं होगी!)
मैं तुम्हें मेकअप के साथ पसंद हूं या ऐसे ही? क्या तुम कभी मेरा मेकअप करना चाहोगे?
… (…और मैं सच सुनना पसंद करूंगी इसलिए प्लीज़ हर रोज़ वाला डायलॉग मत बोलना!)
तुमको लव मेकिंग के दौरान लाइट्स ऑन पसंद हैं या ऑफ और क्यों?
… (तुमको अब मेरे साथ लव मेकिंग पसंद भी है या नहीं!?!)
अगर एक दिन के लिए हम दोनों अपने रोल्स रिवर्स कर लें तो तुम क्या करोगे? मुझसे क्या करवाना चाहोगे?
… (चलो अब बता भी दो, अभी कल की लड़ाई भूल जाओ!)
अगर तुम्हें मेरे साथ 24 घंटे बिताने का मौका मिले तो अपना टाइमटेबल कैसे सेट करोगे?
… (यह मत कहना कि मेरे साथ 1 घंटा भी भारी लगता है!)
अगर हमें साथ में कहीं बाहर जाने का मौका मिले तो शिमला, गोवा, उदयपुर, केरल… कहां जाना चाहोगे?
… (तुम जानते हो न, मैं तो कहीं भी चलने के लिए हां बोल दूंगी!)
हम दोनों साथ में इतना वक्त बिताते हैं, तुम्हारा फेवरिट टाइम कौन सा है?
… (उम्मीद है कि इसमें ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा पर हां, साथ में कुछ वक्त बिताना पड़ेगा!)
तुम्हें लीड करना पसंद है या मेरा तुम्हें कंट्रोल करना?
… (आई होप यू आर गेटिंग माई पॉइंट! उफ, यह रिश्ता क्या कहलाता है!)
तुम्हें मेरा साथ कार की फ्रंट सीट पर पसंद है या बाइक की बैक सीट पर? अगर आसपास पैट्रोलिंग न हो रही हो तो क्या तुम सीट बेल्ट लगा कर रह पाओगे?
… (कठिन सवाल… इसके लिए आपको मिलेगी एक राइड फ्री!)
पार्टनर, मैंने सुना है कि तुम बहुत सेंसिटिव हो, कोई भी बात तुम्हें बहुत जल्दी टच कर जाती है। मुझे यह बताओ कि तुम्हें और कैसे टच किया जा सकता है?
… (कब, कहां, कैसे और क्यों!)
क्या तुम मुझे रोमैंटिक डेट पर ले चलोगे? अगर हां तो वह कैसी होगी?
… (यह तो तुम्हें बताना ही पड़ेगा क्योंकि मैं डेट पर जाने के लिए तरस रही हूं!)
रफ, रोमैंटिक या सेंसुअल… खुद को कैसे डिफाइन करोगे?
… (वैसे इस सवाल का जवाब मैं दूंगी..!)
अपने पार्टनर से ये डर्टी सवाल पूछने के बाद आप उसे भी कुछ सवाल पूछने का मौका ज़रूर दें, इससे आपकी बॉण्डिंग तो मजबूत होगी ही, कम्युनिकेशन गैप भी कुछ कम होगा। ये डर्टी सवाल आपकी डर्टी पिक्चर, आई मीन इक्वेशन को एकदम नीट कर देंगे और आपका रिश्ता हो जाएगा फिर से नया सा!
ये भी पढ़ें :
फर्स्ट डेट पर पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए ध्यान में रखें ये 7 डेटिंग रूल्स
अगर पार्टनर से एज में छोटी हैं तो रिश्ता निभाने के लिए काम आएंगे ये 10 टिप्स
करन जौहर के इस नए स्टूडेंट के पार्टनर पर उठे हैं सवाल
अपने पार्टनर को दीजिये ये प्यार भरा नाम