साल 1983 के वर्ल्ड कप की यादों को ताजा कर देने वाली फिल्म ’83’ के रीलिज से पहले उसकी स्क्रीनिंग पार्टी रखी गई। इस फंक्शन में फिल्म की कास्ट के साथ कई बड़े सितारों ने भी शिरकत की। लेकिन फिल्म 83 के प्रमोशन के लिए रेड कार्पेट पर पहुंची दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के स्टनिंग लुक पूरी लाइमलाइट अपनी ओर खींच ली।
दीपिका ने मुंबई में हुए फिल्म के रेड कार्पेट प्रीमियर के लिए रॉयल ब्लू कलर का वेलवेट गाउन चुना था। जिसकी बॉडी हगिंग डिजाइन स्टाइल क्वीन की परफेक्ट फिगर को फ्लांट करने के लिए काफी दिख रही थी। वहीं ऑफ शोल्डर डिजाइन और डीप प्लजिंग नेकलाइन दीपिका को बोल्ड लुक देने के लिए काफी दिख रहा था। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस ही नहीं बल्कि पति और बाकी सेलेब्स भी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। आप भी देखिए दीपिका पादुकोण की ये तस्वीरें –
83 का ट्रेलर देखने के बाद फैंस दीपिका पादुकोण के कायल हो गये थे। रोमी देव के रूप में दीपिका फिल्म में बेहद प्रभावशाली लग रही हैं और यह लगभग कपिल देव की पत्नी को ऑन-स्क्रीन देखने जैसा है न कि उनको। जो बात इसे और भी खास बनाती है वह यह है कि दीपिका और रणवीर सिंह की शादी के बाद साथ में यह पहली फिल्म है! निर्देशक कबीर खान ने हाल ही में दीपिका को इस फिल्म के लिए कास्ट करने के अपने फैसले के बारे में खुलासा किया, और इसका रणवीर से कोई लेना-देना नहीं है।
कबीर खान ने कहा कि दीपिका ने जब उन्हें फोन किया तो एक लंबा साइलेंस हो गया था। वो बोल नहीं पा रही थीं और उनका गला भर आया था। कबीर खाने कहा कि उन्हें लगा कि दीपिका ने गलती से उन्हें कॉल कर दिया है। दीपिका ने कबीर से कहा, ”मुझे माफ कर दीजिए। मैं बस बहुत ज्यादा भावुक हो गई हूं। मैं बोल नहीं पा रही हूं।” कबीर खान ने दीपिका से कहा, ”आपको और कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। आपने एक लाइन में सब कह दिया है।”
बता दें, 24 दिसंबर को फिल्म 83 बड़े पर्दे पर रीलिज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया। दीपिका पादुकोण फिल्म में लीजेंड क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी का रोल कर रही हैं। जबकि उनके पति रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव का रोल कर रहे हैं। ये फिल्म 1983 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी पर आधारित है, जब इंडिया ने ये वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया था।
खैर, हमें यकीन है कि फिल्म के हर एक एक्टर ने अविश्वसनीय काम किया है और हम इस फिल्म को जल्द से जल्द देखने का इंतजार कर रहे हैं!
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स