दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इन दोनों की हल्दी की रस्म और नंदी की खास पूजा हो चुकी है। इस समय ‘बाजीराव’ और उनकी ‘मस्तानी’ अपने लिए सपनों का एक आशियाना तलाश रहे हैं। दीपिका पादुकोण अब एक सशक्त अभिनेत्री के साथ ही फैशन आइकॉन भी बन चुकी हैं। उन्होंने अपनी कई फिल्मों और फैशन शोज़ में खूबसूरत और ट्रेंडी (Bridal lehenga) पहने हैं, जिनमें उनकी खूबसूरती हमेशा निखर कर आई है। दीपिका पादुकोण अक्सर सब्यसाची या मनीष मल्होत्रा जैसे सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर्स के आउटफिट में नज़र आती हैं। घर पर रखी गई नंदी पूजा में भी उन्होंने सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था। दीपिका के उन्हीं खास लहंगों में से हमने 15 ऐसे खूबसूरत और ट्रेंडी लहंगे चुने हैं, जिन्हें दीपिका अपनी शादी या शादी की दूसरी रस्मों में पहन सकती हैं। सिर्फ दीपिका ही नहीं, अगर आपके घर में भी कोई खास अवसर होने वाला है तो आप भी दीपिका के इन लुक्स को आसानी से कॉपी कर सकती हैं।
Table of Contents
दीपिका पादुकोण के 15 खूबसूरत और ट्रेंडी ब्राइडल लहंगे – Deepika Padukone Bridal Lehenga
संगीत में बिखेरें सुर
शादी से पहले होने वाली संगीत या महिला संगीत की रस्म में आजकल थीम का चलन बढ़ गया है। जहां सोनम कपूर के संगीत की थीम ‘व्हाइट/ ऑफ व्हाइट’ रखी गई थी, वहीं, दीपिका पादुकोण के संगीत की तारीख या थीम के बारे में अभी कुछ नहीं पता है।
शादी के लिए बेस्ट हैं ये ड्रेसेज़
हालांकि, दीपिका का यह व्हाइट और लाइट पिंक लहंगा शादी की किसी भी रस्म में सोने पे सुहागा वाला काम करेगा। इसका शीयर और कॉपर वर्क इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।
ऐसी एंब्रॉयडरी के क्या कहने!
दीपिका पादुकोण का यह नेवी ब्लू वेलवेट लहंगा बेहद खूबसूरत है। इसे संगीत से लेकर रिसेप्शन तक, किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है। इसके साथ दुपट्टा कैरी करना भी ज़रूरी नहीं है।
इसमें किया गया सिल्वर वर्क इसके चार्म को बढ़ा रहा है। अगर ब्लाउज़ को सिंपल रखना चाहती हों तो दीपिका की तरह सिर्फ नेक पर काम करवा सकती हैं या किसी हेवी नेकपीस से इसकी शोभा बढ़ा सकती हैं। दीपिका पादुकोण भी अगर चाहें तो अपनी शादी की किसी रस्म में यह लहंगा या इससे मिलता- जुलता कोई लहंगा रिपीट कर सकती हैं।
Also Read Our Story Deepika Padukone Fitness Regime
सिंपल एंड सोबर हो अंदाज़
आजकल पेस्टल शेड्स के साथ ही ऑफ व्हाइट कलर भी काफी चलन में है। दीपिका पादुकोण का यह ऑफ व्हाइट लहंगा एकदम सिंपल है मगर इसके ब्लाउज़ में बेहद खूबसूरत काम किया गया है।
संगीत की पार्टी के लिए अपनाएं शिवांगी जोशी के ये लुक्स
यह स्लीवलेस बंद गले का ब्लाउज़ इस सिंपल लहंगे को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है। इसके साथ ही दीपिका के बालों में लगा गजरा, माथे पर सजा बेंदा व हाथों की एक्सेसरीज़ उनके लुक को कंप्लीट कर रही हैं।
सजना है मुझे… सजना के लिए
बात शादी की हो या शादी की दूसरी रस्मों की, हर निगाह दुल्हन पर ही टिकी होती है। ऐसे में दुल्हन के आउटफिट, मेकअप व जूलरी पर खास मेहनत की जाती है। अपनी शादी या रिसेप्शन के जुदा अंदाज़ के लिए दीपिका पादुकोण का यह रेड लहंगा बेहद खूबसूरत लगेगा। इस पर किया गया सिल्वर वर्क इसकी शोभा बढ़ा रहा है।
दुल्हन हो परियों जैसी
हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि वह ज़िंदगी में एक बार परियों की तरह तैयार हो। शादी- ब्याह के खास मौके पर अपनी इस इच्छा को पूरा करने का मौका भी मिल जाता है। इस सिल्वर लहंगे में दीपिका पादुकोण किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। इसके साथ पहने गए केप में भी काफी काम किया गया है। दीपिका का ग्रीन नेक पीस और इयररिंग्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
परंपरा और फैशन का रंग
ऐसा माना जाता है कि गुलाबी रंग में हर लड़की का नूर निखर कर आता है। दीपिका पादुकोण के इस डार्क पिंक और गोल्डन लहंगे में आप भी उनकी जैसी खूबसूरत लग सकती हैं। इसके साथ सिल्वर या दूसरे रंगों की जूसरी पहनने के बजाय गोल्डन जूलरी को ही प्राथमिकता दें। इस लहंगे में ज्यादा घेर भी नहीं है, जिससे इसे कैरी करना आसान रहता है।
क्लासी और एथनिक का जलवा
त्योहार व शादी- ब्याह के अवसर पर पूरा परिवार इकट्ठा होता है। ऐसे में अपने लुक को एथनिक रखने की कोशिश की जाती है। अगर आप भी कोई ऐसा आउटफिट तलाश रही हैं, जिसमें आपका लुक एथनिक और क्लासी, दोनों नज़र आए तो दीपिका पादुकोण का यह लहंगा आपकी तलाश को खत्म कर सकता है। इस गोल्डन लहंगे पर गोल्डन शीयर का काम किया गया है, जिससे यह एलीगेंट और रॉयल लग रहा है।
दुल्हन हो तो ऐसी
दीपिका पादुकोण ने अपनी कई फिल्मों में रानी का किरदार निभाया है। अपने इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने मेहनत भी काफी की है। फिल्म ‘पद्मावत’ में उनका यह लुक काफी रॉयल लग रहा है। आप चाहें तो अपनी शादी में ऐसा ही मल्टीकलर्ड लहंगा पहनकर बेस्ट ब्राइड ऑफ द ईयर बन सकती हैं। हालांकि, इसके साथ जूलरी भी भारी ही पहनें।
कॉकटेल पार्टी की शान
आजकल प्री वेडिंग फंक्शंस में कॉकटेल पार्टी का चलन भी काफी बढ़ गया है। अगर आपकी फैमिली या फ्रेंड्स ने भी कॉकटेल पार्टी की तैयारी की है तो आप उसकी शान बनने के लिए तैयार हो जाइए। दीपिका पादुकोण के इस व्हाइट एंड सिल्वर लहंगे में उनका खूबसूरत फेदरी दुपट्टा उनके ब्लाउज़ में ही अटैच है। इससे आप पार्टी को बिना किसी टेंशन के आराम से एंजॉय कर सकती हैं।
मखमली है अंदाज़ नया
वेलवेट का फैशन भी जल्दी आउट नहीं होता है। जहां कुछ लोग वेलवेट कैरी करने से बचते हैं तो वहीं कुछ पर यह फैब्रिक काफी फबता भी है। अगर आप स्लिम- ट्रिम हैं तो इस तरह का लहंगा आप पर बहुत जंचेगा। रेड व पीच जैसे शेड्स से तैयार इस आउटफिट के साथ नेट का वर्क वाला दुपट्टा लें और मांगपट्टी लगाना न भूलें।
मस्ताना हो समां आज
अगर आपकी या आपके किसी करीबी की शादी तय हो चुकी है और आप पूरी मस्ती करने का प्लान बना चुकी हैं तो दीपिका पादुकोण के इस लहंगे से प्रेरणा ले सकती हैं। दीपिका ने यह लहंगा अपनी फिल्म ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ में पहना था, जहां से उनकी और रणवीर सिंह की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। व्हाइट कलर का यह लहंगे व्हाइट होते हुए भी काफी कलरफुल और कंफर्टेबल लग रहा है।
आज मैं जोगन हूं
कहना गलत नहीं होगा कि दीपिका पादुकोण हर आउटफिट और कलर को बेहद खूबसूरती से कैरी करती हैं। थीम पार्टी या संगीत की रस्म में आपका यह लुक बहुत प्यारा और शानदार लगेगा। गोल्डन कलर का यह लहंगा काफी सिंपल एंड सोबर होने के साथ ही एलीगेंस से भरपूर है।
आज मैं ऊपर, आसमां है नीचे
दीपिका पादुकोण के इस आउटफिट और स्टाइल को देखकर यही गाना सबसे ज्यादा सूट कर रहा है। इस व्हाइट एंड गोल्डन लहंगे में दीपिका सारी दुनिया को अपनी मुट्ठी में कैद करने को तैयार हैं। इस लहंगे में भी शीयर का काम किया गया है। लंहगे व अनारकली सूट में आजकल शीयर आम हो चुका है। आप भी अपने आउटफिट में शीयर वर्क को प्राथमिकता दे सकती हैं।
गली में आज चांद निकला
दीपिका पादुकोण का यह लुक बेहद शानदार है। मैरून, व्हाइट और गोल्डन कॉम्बिनेशन के इस वेलवेट लहंगे के साथ शीयर पैटर्न का हल्का दुपट्टा अच्छा लगेगा। दीपिका के इस लुक को शादी या रिसेप्शन के खास अवसर पर कॉपी किया जा सकता है। तो अब देर किस बात की?
राजकुमारी की खास एंट्री
इस लहंगे में दीपिका किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। घेर वाले इस मल्टी लेयर्ड लहंगे के साथ कॉपर कलर का ब्लाउज़ बेहद खूबसूरत लग रहा है। इस सिंपल लहंगे में बीच- बीच में सिल्वर का काम किया गया है, जिससे इस आउटफिट की शान बढ़ रही है।
त्योहारों व शादी के इस सीज़न में बॉलीवुड की कई ऐक्ट्रेसेज़ अपनी रॉयल वेडिंग की तैयारी कर रही हैं। अगर आपके किसी परिजन या दोस्त की भी शादी होने वाली है तो आप दीपिका पादुकोण के इन लहंगों में से एक ब्राइडल लहंगा अपने लिए भी चुन सकती हैं। ये आउटफिट्स लेटेस्ट फैशन के अनुकूल हैं और हर रस्म के उपयुक्त भी।
ये भी पढ़ें :
शादी के बाद 70 करोड़ के बंगले में रहेंगे दीपिका और रणवीर
तो दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड फिल्में न मिलने का यह है कारण
फैशन 2018 – लेटेस्ट फैशन के साथ रहें अपडेट
कसौटी जिंदगी की में अनुराग की मां का किरदार निभाने वाली शुभावी चौकसी का खास है हर अंदाज़
प्रेगनेंसी फैशन : हिट है नेहा धूपिया का हर लुक
देखिए सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी का एलबम
Image Source : Instagram/ Deepika Padukone