ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
deepika padukone

दीपिका पादुकोण ने यंग कपल्स को दिया रिलेशनशिप एडवाइस, कहा, “पुरानी जेनरेशन से ये सीखना चाहिए”

दीपिका पादुकोण अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत कम लोगों के सामने आने देती हैं और उनका रिलेशनशिप या शादी जैसे टॉपिक पर क्या नजरिया है ये आसानी से समझना मुश्किल ही रहता है। हालांकि हाल ही में एक मैगजीन को दिए अपने इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने आज के जेनरेशन को रिलेशनशिप से जुड़ी सलाह देते हुए कहा कि हर रिलेशनशिप अलग और यूनिक होता है और इसे किसी और से कंपेयर नहीं किया जा सकता है। हालांकि एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि एक अच्छे रिलेशनशिप के लिए यंग जेनरेशन पुराने लोगों से बहुत सारे गुण सीख सकते हैं और इनमें सबसे ऊपर धैर्य है। 

deepika Padukone Relationship Advice For Current Generations
साभार- इंस्टाग्राम

मैगजीन ने दीपिका से इस बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं, मुझे लगता है कि हम सभी फिल्मों से प्रभावित होकर बड़े होते हैं, या हम अपने आस-पास के रिश्तों और शादियों से प्रभावित होकर बड़े होते हैं। लेकिन मुझे लगता है, जितनी जल्दी आप यह स्वीकार कर लें कि हम जिस यात्रा पर हैं या दो लोग जिस पर चल रहे हैं, वह किसी और की यात्रा से बहुत अलग होगी, उतना ही अच्छा है। “आगे दीपिका ने कहा, “ऐसा कहने के बाद, मुझे लगता है कि सिर्फ मेरे माता-पिता ही नहीं बल्कि पूरी पीढ़ी, मुझे लगता है कि धैर्य शायद उन मुख्य चीजों में से एक है जो आज के जेनरेशन ( मुस्कुराते हुए,  मैं किसी लव गुरु की तरह लग रही हूं) में कम है और यह कुछ ऐसा है जिससे हम सभी सीख सकते हैं। न केवल रणवीर और मैं अपने माता-पिता से बल्कि मुझे लगता है कि हमारे जैसे और भी कपल्स हमसे पहले की पीढ़ी से सीख सकते हैं। और भी बहुत सी चीजें हैं लेकिन धैर्य सबसे पहली चीज है।”

दीपिका और रणवीर सिंह की शादी 2018 में हुई थी और तभी से दोनों सेलेब्स हमेशा अपने फैन्स के सामने रिलेशनशिप गोल्स सेट करते हैं। हालांकि दीपिका जल्दी कुछ कहती नहीं हैं, लेकिन जब भी रणवीर उनके लिए लोगों के सामने कुछ स्पेशल जेस्चर करते हैं उसे वो काफी खुशी से स्वीकार जरूर करती हैं।

सिर्फ ऑस्कर नहीं, दीपिका पादुकोण 7 बार पहले भी प्रूव कर चुकी हैं कि वो बॉलीवुड की क्वीन हैं

ADVERTISEMENT
12 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT