दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान दोनों ही एक्टर्स की बहुप्रतिक्षित फिल्म में से एक है और मूवी लवर्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार इस फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग फैन्स के लिए रिलीज कर दिया गया है और जहाज और समुद्र के बीच फिल्माए इस गाने में दीपिका का बिकनी लुक काफी स्टनिंग है।
एक्ट्रेस ने अपने सोशल पोस्ट पर भी अपने इस गाने के लुक को शेयर करते हुए अपनी बिकनी पिक्स शेयर की है और अगर आपको भी बीच लुक के लिए इंस्पिरेशन लेना है तो एक्ट्रेस का ये लुक परफेक्ट है।
गोल्डन मोनेकिनी
दीपिका ने डिजाइनर नोरमा कमाली के लेबल से प्लंजिंग नेकलाइन वाला गोल्डन मोनोकिनी स्टाइल किया था। इसके साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को गोल्डन ईयररिंग, साइड पार्टेड वेट हेयर, नयूड लिप्स, स्मोकी आईशैडो, पर्फेक्टली लाइन्ड आईब्रो, मस्कारा और फ्लॉलेस, ग्लोइंग स्किन से कंप्लीट किया था।
दीपिका पादुकोण ने शेयर किया अपना BTS video, डांस एंजॉय करती दिखी एक्ट्रेस
यलो टू पीस
दीपिका ने अपने अकाउंट में यलो टू पीस हॉल्टर नेक बिकिनी में अपनी तस्वीर शेयर की थी और एक्ट्रेस का ये ब्राइट लुक भी बीच वेकेशन के लिए अच्छा है। इस लुक के लिए भी एक्ट्रेस ने अपने बाल को वेट हेयर लुक दिया है और नो एक्सेसरीज लुक अपनाया है।
ये भी पढ़े- FIFA World Cup में दीपिका पादुकोण को मिलेगा सम्मान, दुनिया में पहली बार किसी एक्ट्रेस को मिला है मौका