देबिना बनर्जी ने प्रेगनेंसी में स्ट्रेच मार्क्स से बचने का बताया तरीका, इनसे निपटने के लिए दिया ये गोल्डन टिप
एक्ट्रेस देबिना बनर्जी को इंस्टाग्राम पर न्यू मॉम्स और वुड बी मॉम्स से बात करना, उनके सवालों का जवाब देना पसंद है। ऐसे भी देबिना सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ के अपडेट्स लोगों के साथ शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के क्वेश्चन आंसर सेशन में फैन्स से स्ट्रेस मार्क्स से डील करने के बारे में बात करते हुए इनसे बचने का उपाय तो बताया ही, साथ ही ये भी बताया है कि अगर ये आ ही जाए तो बिना परेशान हुए इन्हें कैसे हैंडल करें।

सेशन के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें स्ट्रेच मार्क्स भी हैं, देबिना ने लिखा: “हां, कुछ हैं..लेकिन मैं चिंतित नहीं हूं…ये मुझे याद दिलाते कि मेरे शरीर ने अपनी सीमा बढ़ा दी है और जो किया है वह किया है।”
इसके बाद जब एक यूजर ने स्ट्रेच मार्क के लिए उपाय पूछा तो देबिना ने उपाय साझा करते हुए कहा कि तेल या मॉइस्चराइजर लगाने से, दिन में दो बार रिचुअल की तरह लगाएं। इसके आगे देबिना ने ये भी कहा, “इस रिचुअल का पालन करने के लिए पेट के बाहर आने की प्रतीक्षा न करें।”
हालांकि इस बात के बाद देबिना ने जो कहा वो किसी गोल्डन टिप की तरह है और ये ऐटीट्यूड हर न्यू मॉम के लिए किसी सीख की तरह है। देबिना ने स्ट्रेच मार्क्स से बचने का उपाय बताने के बाद ये भी लिखा कि अगर स्ट्रेच मार्क्स आ ही जाए तो चिंता न करें … इसे एक खूबसूरत यात्रा के निशान के रूप में स्वीकार करें जिसे कई अन्य लोग अनुभव करना चाहते हैं।”
एक्सपर्ट्स के अनुसार स्ट्रेच मार्क्स आने के कई कारण होते हैं जैसे कि प्रेगनेंसी के दौरान वजन कितना बढ़ा है या फिर आपकी मम्मी को स्ट्रेच मार्क्स थे या नहीं। जहां तक एक्ट्रेस देबिना की बात है तो एक्ट्रेस दो बेटियों की मां हैं और अपनी प्रेगनेंसी जर्नी के बारे में अकसर लोगों को बताते रहती हैं।
- इस तरह की खुशबू वाले साबुनों को लगाने से ज्यादा काटते हैं मच्छर, Study में हुआ है खुलासा
- ये फिटनेस कोच साड़ी में आसानी से कर लेती है हर तरह का वर्कआउट, देखें वायरल Video
- शादी को लेकर शाहिद कपूर ने दिया ऐसा बयान कि हो गये ट्रोल, यूजर्स बोले – ‘असल जिंदगी में भी कबीर सिंह ही हो’
- सोनाली सेहगल की शादी की Video और Photos आई सामने, कुछ इस अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस
- आलिया भट्ट ने शेयर की स्विमसूट में स्टनिंग Pic, एक्ट्रेस के कैप्शन से रिलेट करेगा हर एक सेल्फी लवर