टीवी पर राम और सीता का किरदार निभाने वाली गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) की जोड़ी रील और रियल लाइफ दोनों में ही पॉपुरल है। वैसे आपको ये जानकर खुशी होगी कि दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाली हैं। जी हां, देबिना शादी के 11 साल बाद प्रेग्नेंट हुई हैं। उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है, जिसके बाद बधाइयों का तांता लग गया है।
गुरमीत और देबिना जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। कपल ने 9 फरवरी 2022 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें सबसे खास चीज देबिना बनर्जी का बेबी बंप है, जिसे वो फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ देखा जा सकता है। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उन्हें लगातार बधाई दिये जा रहे हैं।दोनों ही घर में नन्हे मेहमान की आने की खुशी से बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। देखिए ये पोस्ट –
गुरमीत और देबिना दोनों नें साल 2008 में टेलीविजन सीरीज ‘रामायण’ में साथ काम किया था। इस सीरियल में उन्होंने राम और सीता का किरदार निभाया था और दर्शकों के चहेते चेहरे बन गये थे। इसी धारावाहिक से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और छोटे पर्दे का यह कपल रियल लाइफ में शादी के बंधन में बंध गया।
सीरियल ‘रामायण’ में राम और सीता का किरदार निभाने वाले गुरमीत-देबिना एक-दूसरे से ‘रामायण’ सीरीज के सेट पर मिले थे। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी, प्यार हुआ और आखिरकार दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली। उनकी शादी को 11 साल हो गए हैं और अब वो पैरेंट्स बनने जा रहे हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स