साल 2007 में आई शाहरुख खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चक दे इंडिया (Chak De India) उस साल की सबसे सफल फिल्मों में शामिल थी। फिर तो आपको ‘चक दे इंडिया’ की हरियाणवी छोरी कोमल चौटाला तो याद ही होगीं। फिल्म में कोमल के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हाल ही में उन्होंने शादी कर ली है।
जी हां, फिल्म एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर ध्रुवआदित्य के साथ साथ फेरे लिये हैं। शादी की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चित्राशी रावत की तस्वीरें और वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किये है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘खुशहाल जोड़े को शुभकामनाएं।’ शादी के बाद दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बता दें, चित्राशी रावत ने 4 फरवरी को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ध्रावादित्य भगवानानी संग सात फेरे लिए हैं। दोनों एक दूसरे को 11 साल से डेट कर रहे थे।
शादी की तस्वीरों में एक्ट्रेस चित्राशी रावत उत्तराखंड के रेड वेडिंग ड्रेस और ट्रेडिशनल ज्वैलरी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं ध्रुवआदित्य भगवानानी भी शेरवानी में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। इस कपल की शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे। सभी ने कपल को बधाई दी।
ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात
बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘प्रेमी’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। जिसके बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और अब ये एक-दूसरे के हो गए हैं।
वैसे भी बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी हाल ही में क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। अब बस इसके बाद कियारा-सिद्धार्थ की वेडिंग पिक्स का ही इंतजार है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स