ADVERTISEMENT
home / xSEO
latest chashme ke design

देखिए एक से बढ़कर एक चश्मे के डिजाइन

धूप का चश्मा हो या फिर स्टाइलिश पढ़ने वाले चश्मे, इनकी एक शानदार जोड़ी आपके चेहरे का लुक बदल सकती है। हालांकि, यह समझना बेहद जरूरी है कि आपके फ़ेस शेप के अनुसार चश्मा फ्रेम डिजाईन हो। यह आपकी खूबसूरती की विशेषताओं को बढ़ाता है और एक प्रमुख स्टाइल स्टेटमेंट भी बनता है! चश्मा लगाने वाली लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स भी बहुत खास होते हैं। मगर आज हम यहां आपके लिए लेकर आये हैं चश्मे के डिजाइन (chashme ka frame)। इनके जरिये आपको अपने लिए बेहतर चश्मा तलाशने में आसानी होगी। 

धूप के चश्मे के डिजाइन

अपने वो गण तो सुना ही होगा, ‘काला चश्मा जचता है, जचता है गोर मुखड़े पे’। दरअसल यहां धुप के चश्मे यानि सनग्लासेस के बारे में बात हो रही है। कहीं भी बाहर घूमने जाना हो या फिर धूप भरे मौसम में घर से बाहर निकलना हो, सनग्लासेस बहुत जरूरी होते हैं। हम यहां आपके लिए धूप के chasme ki design लेकर आये हैं। 

स्टाइलन क्लियर एविएटर सनग्लासेस – Stylen Clear Aviator Sunglasses

यदि आप 90 के दशक के वाइब को चैनल करना चाहते हैं तो ये क्रीड क्लियर एविएटर सनग्लासेस आपके लिए परफेक्ट हैं। हाल ही में कई हस्तियां इस डिजाइन को अपना रही हैं, जिनमें हमारी अपनी पसंदीदा सोनम कपूर भी शामिल हैं। 

राउंड यूवी प्रोटेक्टिव सनीज़ – Round UV Protective Sunnies

यूवी प्रोटेक्टिव धूप के चश्मे आपको तुरंत ट्रेंडसेटर्स क्लब में डाल देंगे। साथ ही इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। ऐसे में इससे बेहतर और भला क्या हो सकता है?

ADVERTISEMENT

टिंटेड एविएटर्स – Tinted Aviators

टिंटेड एविएटर्स को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें। एविएटर का एक पेयर आपके पास ऐसा जरूर होना चाहिए जिसमें एक अद्वितीय रंग हो। अपने लुक में स्टाइल एड करने के लिए इस तरह के सनग्लासेस आपके ओवरऑल लुक में चार चांद लगा सकते हैं।  

रेट्रो स्क्वायर – The Retro Square

रेट्रो का स्टाइल कभी पुराना नहीं होता। इस नीले रेट्रो स्क्वायर धूप के चश्मे के साथ एक वोगिश शैली को फ्लॉन्ट करें। अगर आपकी जॉलाइन शार्प है तो यह आप पर काफी हॉट लगेंगे। 

पॉपस्टार सनग्लासेस

ये पॉपस्टार सनग्लासेस सबसे अच्छे हैं. जिन्हें हमने आज देखा है। ये ट्रेंडी और क्लासी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं। और हाँ, हम इसके डिजाइन को भला कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं। इन्हें लगाकर आपको किसी सेलिब्रिटी जैसी फीलिंग जरूर आएगी। 

नजर के चश्मे के डिजाइन 

चश्मा कभी-कभी थोड़ा उबाऊ हो सकता है, खासकर अगर आपको उन्हें पूरे दिन, अपने जीवन के हर दिन एक मजबूरी के रूप में पहनना है! क्यों न अपनी सबसे बुनियादी एक्सेसरी को बेहतर बनाया जाए और इसे कूल स्टाइल स्टेटमेंट में बदल दिया जाए? हम यहां आपके लिए कुछ चश्मे के डिजाइन (nazar ke chashme ke design) लेकर आये हैं, जो आपके आईवियर गेम को बदल सकते हैं और इसमें एक अद्भुत बदलाव दे सकते हैं। कौन जानता था कि एक चश्मिश होना इतना ट्रेंडी हो सकता है!

ADVERTISEMENT

ग्रीक चिक – Geek Chic!

 ये ब्लैक-रिमेड, गोल चश्मा बहुत अच्छे हैं, ये हर तरह के फेस शेप पर फबते हैं। कई बोलीवूड फिल्मों में एक्ट्रेसेस को इस तरह के चश्मे पहने देखा जा सकता है। 

ऑरेंज ब्लेज़ – Orange Blaze

उस लड़की के लिए कैट आई नज़र का चश्मा, जो चाहती है कि उसका चश्मा छोटा, चिकना और तेज हो, ये सबसे बेहतर है। खासकर जब ये चमकीले नारंगी रंग में आते हों तो इनका स्टाइल और भी ज्यादा बढ़ जाता है। 

फॉर्मल चश्मा – Formal Glasses 

फॉर्मल, सैसी और वास्तव में तेज दिखने वाले सही आयताकार आईवियर की एक जोड़ी को कौन पसंद नहीं करता है। यह आपके चश्मे के खेल को पल भर में बढ़ा सकता है!

कैट-आई फ्रेम – Cat-Eye Frame

ये कैट-आई फ्रेम ग्लास एक ही समय में शांत और परिष्कृत दिखते हैं। चमकदार बैंगनी रंग यह सुनिश्चित कर सकता है कि आपकी शैली कुछ भी हो लेकिन वह उबाऊ नहीं हो सकती, चाहे आप कुछ भी पहनें!

ADVERTISEMENT

एविएटर मैजिक – Aviator Magic

कौन कहता है कि एविएटर्स केवल धूप के चश्मे के रूप में पहने जाते हैं, उसने जरूर स्टाइल का नाम नहीं सुना होगा। बहादुर बनिए और अपने आईवियर गेम को पूरी तरह से निखारने के लिए इस तरह जोड़ी पर इन्वेस्ट करिये। 

अगर आपको यहां दिए गए चश्मे के डिजाइन (chashme ka frame) पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।

27 Apr 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT