बॉलीवुड में फिल्मों की शूटिंग के लिए अब थिएटर बहुत कम ही इस्तेमाल होते हैं। ज्यादातर सीन्स फिल्म सिटी या फिर लाइव लोकेशन होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड निर्देशकों को शूटिंग करने के लिए भारत में एक जगह बहुत पसंद है। ये एक छोटा सा गांव है और इसके हर कोने-कोने में कई बड़ी सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग हुई है। आज यहां हम बॉलीवुड की इसी पसंदीदा शूटिंग लोकेशन के बारे में बात करने जा रहे हैं।
बॉलीवुड का फेवरिट फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन Bollywood Favourite Shooting Destination in Rajasthan
अपने ग्रामीण परिवेश और कई बड़ी हवेलियों के साथ, राजस्थान का एक छोटा सा गांव पिछले कई सालों से फिल्म निर्माताओं को अट्रेक्ट कर रहा है। इस जगह को बॉलीवुड का पसंदीदा गांव भी कहा जाता है। क्योंकि यहां कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। ये लोकेशन है राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित मंडावा नामक एक छोटा से कस्बे की।
क्या खास है मंडावा में?
मंडावा भले ही एक छोटा सा गांव है, लेकिन यहां एक से बढ़कर एक हवेलियां है और साथ ही जबरदस्त नेचर क्रिएडेट सैनिक बैकग्राउंड। ये तक कहा जाता है कि ‘मंडावा’ जैसी पेंटिंग दुनिया के किसी भी कोने में देखने को नहीं मिलेंगी। यही वजह है कि मंडावा को दुनिया की सबसे बड़ी ‘ओपन आर्ट गैलरी’ भी कहा जाता है। क्योंकि यहां की हवेलियों की छतों से लेकर गांववालों के घरों दीवारों पर बनी पेंटिंग तक पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं और शायद इसीलिए सिने प्रेमियों की फेवरिट शूटिंग लोकेशन भी। इसी के साथ ये जगह दूसरे भव्य सेट और फिल्म सिटी के किराएं से कई गुना सस्ती भी पड़ती है। इसीलिए फिल्म निर्माता मंडावा को बेस्ट मानते हैं।
हर गांव वाला है एक्टर
मंडावा में लगभग हर एक गांव वाला एक्टर हैं, क्योंकि खेती-बाड़ी के अलावा अब उन्हें फिल्मों और पर्यटन से ही रोजगार मिलता है। दरअसल, यहां अनगिनत फिल्मों की शूटिंग होने के कारण कहा जाता है कि मंडावा का हर शख्स बड़े पर्दे में नजर आ चुका है। बड़ी भूमिकाओं में न सही लेकिन छोटे-मोटे रोल्स में या फिर फिल्मी भीड़ का हिस्सा होने में सभी ने कैमरे के सामने काम किया है। फिल्म निर्माताओं को भी यहां के लोगों को पिक्चर में रोल देने में आसानी होती है और साथ ही इससे उनका बजट भी नहीं बिगड़ता साथ ही कई मामलों में ये सुविधाजनक रहता है।
मंडावा में हो चुकी है इन पॉपुलर फिल्मों की शूटिंग
यूं तो मंडावा में अब अनगिनत फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। लेकिन यहां कई ऐसी मूवी की शूटिंग हो चुकी है जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरडुपर हिट रही है। मंडावा में ‘बंजरगी भाईजान’ फिल्म वाले पाकिस्तान की शूटिंग हुई है। इसी के साथ PK, ‘मिर्जिया’, ‘जब वी मेट’, सैफ-दीपिका की ‘लव आज कल’, कृति सेनन की ‘मिमी’, ‘बोले चूड़ियां’, शाहरुख खान की ‘पहेली’, रणबीर कपूर की ‘ए दिल है मुश्किल’ और साल 1999 में आई ‘कच्चे धागे’ की भी शूटिंग इस गांव में हुई थी।
पर्यटक की भी पहली पसंद
देश-विदेश से राजस्थान घूमने आये पर्यटकों की मंडावा पहली पसंद है। पहला तो ये बॉलीवुड शूटिंग लोकेशन के लिए फेमस है और दूसरा अपनी ऐतिहासिक इमारतों, खूबसूरत चित्रकारी और पारंपरिक पोशाकों के लिए जाना जाता है। यहां हर साल हजारों लोग घूमने-फिरने आते हैं। खासतौर पर विदेशी पर्यटक यहां का रहन-सहन और पुरानी हवेलियों में स्टे करना काफी पसंद करते हैं।लोग मंडावा के साथ-साथ इसके आसपास स्थित इलाके चूरू, हनुमानगढ़,गंगानगर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर व बीकानेर सहित कई जगह घूमते हैं।
मंडावा कैसे पहुंचे | How To Reach Mandawa
मंडावा, नई दिल्ली से लगभग 260 किमी की दूरी पर स्थित है और दिल्ली से मंडावा की यात्रा आमतौर पर लगभग 7 घंटे की होती है। इसके अलावा हवाई मार्ग (जयपुर एयरपोर्ट से 182 किलोमीटर) और रेल मार्ग (झुंझुनूं रेलवे स्टेशन से 28 किलोमीटर) से भी यात्रा सुगम है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स