कान्स फिल्म फेस्टिवल में पिछले कई सालों से बॉलीवुड से कई एक्ट्रेस शिरकत करती आई हैं और हर साल इस इवेंट के कुछ ऐसे लुक्स बॉलीवुड सेलेब्स जरूर देते है जो सुर्खियों में आ जाए। कान्स में एथनिक से लेकर एक से बढ़कर एक गाउन में अपने लुक्स पेश कर चुकी एक्ट्रेस के कपड़ों को रिक्रिएट करके यूज करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन इनके मेकअप लुक्स को रिक्रिएट करके खुद को भीड़ में सबसे अलग करना बहुत आसान है। ट्राई करिए बॉलीवुड दीवाज के कुछ ऐसे ही कान्स ब्यूटी मोमेंट्स-
प्रियंका चोपड़ा का क्लासी मेकअप
2019 में कान्स में प्रियंका ने अपने शिमरी गाउन के साथ ग्राफिक आईलाइनर, ब्रोंज्ड स्किन और पिंक लिप्स मैच किया था।
प्रियंका की तरह ऐसा ग्राफिक लाइनर ट्राई करना चाहती हैं तो मनीष मल्होत्रा प्रेसिजन लिक्विड फेल्ट टिप आईलाइनर – ब्लैक डायमंड ट्राई करें।
दीपिका पादुकोण का ग्लैमरस मेकअप
कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में दीपिका खुद किसी वाइब से कम नहीं थी। यूं तो कान्स में दीपिका के पास कई शानदार ब्यूटी लुक हैं, लेकिन इस लुक में एक्ट्रेस ने जिस तरह से अपनी लिपस्टिक को अपनी ड्रेस से मैच किया, वह एक ऐसा लुक है जिसे । उसके पास एक स्टाइलिश ब्रेडेड पोनीटेल भी थी जो वास्तव में इस लुक को अगले स्तर तक ले गई।
POPxo मेकअप कलेक्शन मिनी लिप किट – लेफ्ट ऑन रेड किट में हर भारतीय स्किन टोन के लिए लाल रंग का परफेक्ट शेड है।
सोनम कपूर का एक्सपेरिमेंटल मेकअप
सोनम कपूर का ब्यूटी गेम उनके आउटफिट्स की तरह ही वाइब्रेंट और एक्सपेरिमेंटल है। मेटैलिक रोज़ और ऑरेंज आईशैडो के साथ फ्यूशिया लिपस्टिक के साथ मोनोक्रोम-टोन्ड लुक ने फ्रेंच रिवेरा में सनसेट वाइब सेट कर दिया था।
द हुडा ब्यूटी वाइल्ड ऑब्सेशंस आइशैडो पैलेट – गिरगिट को यूज करके आप इस आई मेकअप लुक को रिक्रिएट हैं।
कंगना रनौत का बोल्ड ग्लैमर
कंगना ने कान्स 2019 में इस आकर्षक लुक को पेश किया और ये मेकअप ऐसा है जिसे पार्टी लुक के लिए रिक्रिएट कर सकते हैं। एक्ट्रेस ने शाइनी नीली आईलाइनर के साथ एक चिकना और सेक्सी टॉप नॉट पेयर किया था और सबसे अलग लुक अभी भी बेजोड़ हैं।
इस लुक को रिक्रिएट करने के लिए द अमाग ब्यूटी ‘ब्लिप’ कीप इट कोहल! – 702 स्टाररी ब्लू यूज कर सकते हैं।
ऐश्वर्या राय का स्टनिंग ग्लो
ऐश्वर्या राय बच्चन ने सालों-साल कान्स के रेड कार्पेट पर कई खूबसूरत लुक्स दिए हैं, लेकिन एक्ट्रेस का यह मेटैलिक लुक हर तरह के एथनिक मौके या पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। उसने एक शिमरी आईशैडो, ड्यूई स्किन और पीच लिपस्टिक लगाई थी, जिससे जलपरी वाइब्स मिलती है।
ऐश्वर्या की तरह ऐसा लुक पाने के लिए डेफी PHAT (प्रिटी, ह्यूड एंड टेम्प्टिंग) फेस पैलेट जैसी ग्लोइंग स्किन के लिए परफेक्ट है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स