ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
bollywood celebs

इन 8 सेलेब्स ने अपनी प्रेगनेंसी कॉम्प्लिकेशन पर की बात, बिपाशा से लेकर करीना कपूर तक हैं शामिल

सेलेब्स के ड्रीमी फोटोशूट देखकर हमेशा ही ऐसा लगता है कि सेलेब्स की ये जर्नी बहुत ही आसान और आराम से कटी होगी। हालांकि बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने लोगों को अपनी जर्नी का सही साइड दिखाया है और समझाया है कि प्रेगनेंसी कोई केक वॉक नहीं है। हर किसी की अलग परेशानी है और वो वैसी ही जैसा कि किसी आम महिला की लाइफ में हो सकती है। प्रेगनेंसी के समय कॉम्प्लीकेशन से गुजरना हो या फिर इसके बाद किसी तरह का अनचाहा अनुभव हो, सेलेब्स ने बताया है कि वो किस तरह के इमोशन से गुजर चुके हैं। ये उनलोगों को संबल देने का काम करते हैं जो खुद भी लाइफ में ऐसी किसी स्खिति से गुजर रहे हों। पढ़िए- 

बिपाशा बसु

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर नवंबर 2022 में बेटी देवी का जन्म हुआ था। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनकी छोटी सी बच्ची का जन्म वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट के साथ हुआ था। जब वह सिर्फ तीन महीने की थी, तब उसे ओपन-हार्ट सर्जरी से गुजरना पड़ा। बिपाशा ने अपनी प्रेगनेंसी को दूसरों से अलग बताते हुए कहा कि “हमें यह भी समझ नहीं आया कि वीएसडी क्या है। हमें बताया गया कि यह संदिग्ध है, उसे सर्जरी से गुजरना होगा। और सर्जरी तब सबसे अच्छी होती है जब बच्चा तीन महीने का हो जाए।”

काजोल

साभार- इंस्टाग्राम

 निसा और युग को जन्म देने से पहले, काजोल को 2001 में एक्टोपिक प्रेगनेंसी के कारण मिसकैरेज का सामना करना पड़ा। इसकी वजह से काजोल की जान को भी खतरे में डाल दिया था। इस बारे में बात करते हुए अजय देवगन ने कहा था, ”हां, हमने अपना बच्चा खो दिया था, लेकिन हमें कोई अफसोस नहीं है। इसमें काजोल की जान खतरे में थी। जैसे ही डॉक्टरों ने हमें बताया कि उन्हें ऑपरेशन करना होगा, हम दोनों ने उन्हें अनुमति दे दी।’

दीया मिर्जा

साभार- इंस्टाग्राम

दीया मिर्जा ने मई 2021 में वैभव रेखी के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी जर्नी काफी टफ थी। एक्ट्रेस को इसी दौरान अपेंडिक्स की सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके बाद दीया को न्यू बॉर्न अव्यान को एनआईसीयू में रखना पड़ा क्योंकि उसका जन्म समय से पहले हुआ था। इस बारे में बात करते हुए कि कैसे उसने उसे पकड़ने के लिए दो महीने तक इंतजार किया, दीया ने लिखा खा, “मेरी प्लेसेंटा से ब्लीडिंग हो रही थी। डॉक्टर ने कहा कि मुझे आपके बच्चे को बाहर निकालना होगा अन्यथा मैं सेप्सिस में चली जाती। यह हम दोनों के जीवन के लिए खतरा था और जन्म के 36 घंटों के भीतर, बच्चे को सर्जरी से गुजरना पड़ा… और फिर उसके जन्म के साढ़े तीन महीने बाद, उसे दूसरी सर्जरी से गुजरना पड़ा। वह उस समय तक एनआईसीयू में रहा। उसके जन्म के ढाई महीने बीत जाने तक मुझे उसे गोद में लेने की भी इजाजत नहीं थी।”

ADVERTISEMENT

प्रियंका चोपड़ा

शादी के चार साल के बाद प्रियंका और निक ने सरोगेसी के जरिए अपनी पहली बेटी मालती मैरी का स्वागत किया। लेकिन समय से पहले प्रसव के कारण मालती के जीवित रहने की संभावना कम थी और उसे 100 दिनों तक इनक्यूबेटर में रखना पड़ा था। एक इंटरव्यू के दौरान  उन 100 दिनों के खट्टे-मीठे अनुभव के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि वह इसमें सफल होंगी या नहीं। जब वह बाहर आई तो मैं ओआर (ऑपरेटिंग रूम) में थी। वह बहुत छोटी थी, मेरे हाथ से भी छोटी। मैंने देखा कि नर्सें क्या इंटेसिव केयर करती हैं। भगवान का कम करते हैं। हमने हर एक दिन उसके साथ अपने सीने पर, अपने पति के सीने पर लेकर बिताया है। मुझे नहीं पता था कि वह सफल होगी या नहीं।”

सेलिना जेटली

साभार- इंस्टाग्राम

सेलिना जेटली तीन बच्चों की माँ हैं। हाल ही में सेलिना ने 2017 में अपने जुड़वां बच्चों में से एक को खोने के बारे में बात किया। यह याद करते हुए कि कैसे उनके एक बच्चे को, जो बच गया था, एनआईसीयू में रखना पड़ा था सेलिना ने अपने पोस्ट में लिखा, “हमारे जीवन की इस घटना से उबरने में मुझे 5 साल लग गए लेकिन आखिरकार मैंने कई माता-पिता की मदद करने के लिए अपनी आपबीती के बारे में बात करने का साहस जुटाया। शमशेर की मृत्यु ने हमें आर्थर के बारे में अत्यधिक चिंतित कर दिया था और हताशा, उदासी, घबराहट, निराशा, अपराधबोध, क्रोध और प्रेम की भावनाएं हम पर हावी हो गई थी। इसलिए कृपया जान लें कि आप जो महसूस कर रहे हैं उसमें आप अकेले नहीं हैं।”

शिल्पा शेट्टी

साभार- इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के दो बच्चे हैं, विवान कुंद्रा और समीशा कुद्रा। हालाँकि, विवान के जन्म के बाद, शिल्पा को APLA (एंटीफॉस्फोलिपिड एंटीबॉडी सिंड्रोम) नामक एक ऑटोइम्यून स्थिति का पता चला।  इस रेयर कंडिशन में पीड़ित लोगों का शरीर अपनी ही कोशिकाओं पर हमला करता है। इस स्थिति में शिल्पा को हार्ट अटैक, स्ट्रोक, गर्भपात और मृत बच्चे के जन्म जैसा डर बना रहता है। इसके परिणामस्वरूप शिल्पा को अपने दूसरे बच्चे समिशा के लिए सरोगेसी का विकल्प चुनना पड़ा। 

करीना कपूर खान

करीना-सैफ ने 2012 में शादी की और दोनों के दो प्यारे बेटे, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान हैं। हालाँकि, करीना ने एक बार साझा किया था कि कैसे उनकी दूसरी गर्भावस्था काफी कठिनाइयों के साथ आई थी। उन्होंने कहा, ”तैमूर की तुलना में यह गर्भावस्था बेहद कठिन थी। तैमूर के समय का अनुभव मुझे पसंद आया, मैंने इसका आनंद लिया और इससे मुझे इसे दोबारा करने का साहस मिला। लेकिन ये अलग था। ऐसे मौके आए जहां मैं बैठ जाती थी और सोचती थी, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर सकती हूं, मुझे नहीं लगता कि कुछ भी ठीक होने वाला है।’ थर्ड ट्राइमेस्टर में मेंटली बहुत चुनौतिपूर्ण था, बाहर जाकर कुछ करने का मन करता था।

ADVERTISEMENT

गौरी खान

गौरी और शाहरुख के तीनों बच्चों बहुत फेमस हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि 1997 में अपने पहले बच्चे आर्यन को जन्म देने से पहले गौरी को भी मिसकैरेज का सामना करना पड़ा था।  शाहरुख कभी भी गौरी के प्रेगनेंसी स्ट्रगल के बारे में बात करने से नहीं कतराते थे। शो, यारों की बारात के दौरान साजिद खान के साथ बातचीत में, शाहरुख ने अपने कठिन दिनों को याद करते हुए कहा, “आर्यन से पहले, कुछ गर्भपात हुए थे, फिर वह पैदा हुआ, तो कुछ ही दिन कठिन थे। सुहाना एक लड़की थी इसलिए यह रोमांचक था, क्योंकि गौरी और मैं, हम दोनों हमेशा पहले एक लड़की चाहते थे।”

09 Aug 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT