ADVERTISEMENT
home / Bridesmaid Trends
अंबानी वेडिंगः ग्रैंड रिसेप्शन में बाॅलीवुड बालाओं ने ढाया कहर, देखिए किसका लुक रहा बेस्ट

अंबानी वेडिंगः ग्रैंड रिसेप्शन में बाॅलीवुड बालाओं ने ढाया कहर, देखिए किसका लुक रहा बेस्ट

बॉलीवुड के लिए अंबानी परिवार की शादी किसी बड़े जलसे से कम नहीं होती। फिर चाहे वो शादी हो या फिर रिसेप्शन पार्टी। सभी स्टार्स एक से बढ़कर एक अंदाज़ में अंबानी वेडिंग का हिस्सा बनते हैं। पिछले साल जहां ईशा अंबानी की शादी में बॉलीवुड का पूरा हुजूम उमड़ पड़ा था, उसी तरह इस बार भी आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के हर वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड स्टार्स ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। इन सब में अपनी खूबसूरती का सबसे ज्यादा जलवा बिखेरा बॉलीवुड बालाओं ने। इन एक्ट्रेसेज़ ने अपने स्टाइलिश आउटफिट्स और खूबसूरत लुक के साथ आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के ग्रैंड रिसेप्शन में कहर ढा दिया।

तमन्ना भाटिया

आकाश और श्लोका के रिसेप्शन में “बाहुबली” एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का लुक देखने लायक था। इस ओकेजन के लिए तमन्ना ने मरून लहंगा- चोली पहनी थी, जिसपर सिल्वर वर्क से काम किया गया था। इस आउटफिट पर तमन्ना ने ज्यादा जूलरी न पहनते हुए सिर्फ गले में नेकलेस, हाथ में ब्रेस्लेट और रिंग कैरी किया था। तमन्ना वाकई इस आउटफिट में काफी खूबसूरत दिख रही थीं।

Ambani Weding- Actresses Who wore Better

सोनाक्षी सिन्हा

अंबानी परिवार के इस खास मौके पर दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ऊपर से नीचे तक सिल्वर अवतार में नज़र आईं। रिसप्शन पार्टी पर सोनाक्षी फैशन डिज़ाइनर की डिज़ाइन की हुई नेट की सिल्वर साड़ी पहनकर पहुंची थी। इस लुक के लिए सोनाक्षी का मेकअप किया था मेकअप आर्टिस्ट रितेश ने और हेयर माधुरी नखाले ने स्टाइल किए थे।  अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने सिल्वर क्लच भी कैरी किया था।

ADVERTISEMENT

Ambani Weding- Actresses Who wore Better1

प्रीति ज़िंटा

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा भले भी शादी के बाद विदेश में जा बसी हों, लेकिन बात जब ट्रेडिशनल लुक अपनाने की हो तो उनसे बेहतर तो कोई लग ही नहीं सकता। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के ग्रैंड रिसेप्शन में प्रीति ज़िंटा ने पिंक साड़ी पर सिल्वर ब्लाउज मैच किया था। बात करें जूलरी की तो प्रीति ने हाथ में सिल्वर चूड़ियां और कान में सिल्वर झुमके कैरी किये थे, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं।

Ambani Weding- Actresses Who wore Better3

जैकलीन फर्नांडिस

मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे आकाश अंबानी के ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का लुक सबसे हटकर था। इस खास मौके के लिए जैकलीन ने इंडो- वेस्टर्न लुक अपनाया था। इस लुक में जैकलीन की खूबसूरती भी बस देखते ही बन रही थी।

ADVERTISEMENT

Ambani Weding- Actresses Who wore Better2

माधुरी दीक्षित

आकाश और श्लोका की इस ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में लगता है सिल्वर कुछ ज्यादा ही ट्रेंड में था। धक- धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने भी इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए सिल्वर ड्रेस में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। बात करें जूलरी की तो यहां भी माधुरी ने सिल्वर जूलरी को ही अपनी ड्रेस के साथ मैच किया। एक्ट्रेस का ये लुक वाकई काफी लुभावना था।

Ambani Weding- Actresses Who wore Better5

अब आप खुद ही तय करिए कि किस एक्ट्रेस का लुक आपको ज्यादा अच्छा लगा… हमें बताइएगा ज़रूर।

ADVERTISEMENT

इमेज सोर्सः Instagram

ये भी पढ़ें-     

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की पहली रिसेप्शन पार्टी पर चमके बॉलीवुड सितारे, देखें तस्वीरें

मुंबई में हुआ आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का ग्रैंड रिसेप्शन, सामने आईं पहली तस्वीरें

ADVERTISEMENT

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी से पहले एंटीलिया में जमी संगीत की महफिल, देखें वीडियो

12 Mar 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT