बॉलीवुड के लिए अंबानी परिवार की शादी किसी बड़े जलसे से कम नहीं होती। फिर चाहे वो शादी हो या फिर रिसेप्शन पार्टी। सभी स्टार्स एक से बढ़कर एक अंदाज़ में अंबानी वेडिंग का हिस्सा बनते हैं। पिछले साल जहां ईशा अंबानी की शादी में बॉलीवुड का पूरा हुजूम उमड़ पड़ा था, उसी तरह इस बार भी आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के हर वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड स्टार्स ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। इन सब में अपनी खूबसूरती का सबसे ज्यादा जलवा बिखेरा बॉलीवुड बालाओं ने। इन एक्ट्रेसेज़ ने अपने स्टाइलिश आउटफिट्स और खूबसूरत लुक के साथ आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के ग्रैंड रिसेप्शन में कहर ढा दिया।
तमन्ना भाटिया
आकाश और श्लोका के रिसेप्शन में “बाहुबली” एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का लुक देखने लायक था। इस ओकेजन के लिए तमन्ना ने मरून लहंगा- चोली पहनी थी, जिसपर सिल्वर वर्क से काम किया गया था। इस आउटफिट पर तमन्ना ने ज्यादा जूलरी न पहनते हुए सिर्फ गले में नेकलेस, हाथ में ब्रेस्लेट और रिंग कैरी किया था। तमन्ना वाकई इस आउटफिट में काफी खूबसूरत दिख रही थीं।
सोनाक्षी सिन्हा
अंबानी परिवार के इस खास मौके पर दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ऊपर से नीचे तक सिल्वर अवतार में नज़र आईं। रिसप्शन पार्टी पर सोनाक्षी फैशन डिज़ाइनर की डिज़ाइन की हुई नेट की सिल्वर साड़ी पहनकर पहुंची थी। इस लुक के लिए सोनाक्षी का मेकअप किया था मेकअप आर्टिस्ट रितेश ने और हेयर माधुरी नखाले ने स्टाइल किए थे। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने सिल्वर क्लच भी कैरी किया था।
प्रीति ज़िंटा
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा भले भी शादी के बाद विदेश में जा बसी हों, लेकिन बात जब ट्रेडिशनल लुक अपनाने की हो तो उनसे बेहतर तो कोई लग ही नहीं सकता। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के ग्रैंड रिसेप्शन में प्रीति ज़िंटा ने पिंक साड़ी पर सिल्वर ब्लाउज मैच किया था। बात करें जूलरी की तो प्रीति ने हाथ में सिल्वर चूड़ियां और कान में सिल्वर झुमके कैरी किये थे, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं।
जैकलीन फर्नांडिस
मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे आकाश अंबानी के ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का लुक सबसे हटकर था। इस खास मौके के लिए जैकलीन ने इंडो- वेस्टर्न लुक अपनाया था। इस लुक में जैकलीन की खूबसूरती भी बस देखते ही बन रही थी।
माधुरी दीक्षित
आकाश और श्लोका की इस ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में लगता है सिल्वर कुछ ज्यादा ही ट्रेंड में था। धक- धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने भी इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए सिल्वर ड्रेस में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। बात करें जूलरी की तो यहां भी माधुरी ने सिल्वर जूलरी को ही अपनी ड्रेस के साथ मैच किया। एक्ट्रेस का ये लुक वाकई काफी लुभावना था।
अब आप खुद ही तय करिए कि किस एक्ट्रेस का लुक आपको ज्यादा अच्छा लगा… हमें बताइएगा ज़रूर।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें-
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की पहली रिसेप्शन पार्टी पर चमके बॉलीवुड सितारे, देखें तस्वीरें
मुंबई में हुआ आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का ग्रैंड रिसेप्शन, सामने आईं पहली तस्वीरें
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी से पहले एंटीलिया में जमी संगीत की महफिल, देखें वीडियो