बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता और नता राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी से पहले इन दोनों की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरे सामने आई हैं, जिसमें ये कपल काफी क्यूट नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों में प्रतीक और सान्या के बीच की केमिस्ट्री साफ- साफ नजर आ रही है। बता दें कि ये दोनों 23 जनवरी को शादी कर रहे हैं और इस हाई प्रोफाइल शादी में बॉलीवुड समेत कई राजनैतिक हस्तियां भी शामिल होंगी।
अपनी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी में प्रतीक जहां क्रीम कलर के कुर्ते- पजामे और हरे रंग के दुपट्टे में नजर आए, वहीं सान्या चटक पीले रंग के लॉन्ग गाउन में नजर आ रही थीं। सान्या ने फ्लावर टियारा भी अपने बालों में लगा रखा था जो उन्हें ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक भी दे रहा है।
हालांकि प्रतीक और सान्या दोनों एक- दूसरे को बचपन से जानते हैं लेकिन पिछले दो सालों से वो इस रिलेशनशिप में हैं। एक साल पहले जनवरी में दोनों की सगाई हो चुकी है।
नवाबों के शहर में लेंगे दोनों सात फेरे
इन दोनों की हल्दी और मेंहदी सेरेमनी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर से हुई है और शादी भी नवाबों के इसी शहर लखनऊ में स्थित एक फार्महाउस से होगी। शादी के ये रस्में दो दिनों तक चलेंगी। इनकी शादी दो रस्मों के अनुसार होगी। इस मौके पर प्रतीक और सान्या के परिवार समेत करीबी रिश्तेदार और कुछ दिग्गज हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं। इसके बाद मुंबई में इनका वेडिंग रिसेप्शन रखा जाएगा।
कौन हैं प्रतीक बब्बर
प्रतीक, दिवगंत अभिनेत्री स्मिता पाटिल और राजनेता राज बब्बर के बेटे हैं। वो ‘बागी- 2’, ‘एक दीवाना था’ और ‘मुल्क’ जैसी फिल्में भी कर चुके हैं। जल्द ही वो फिल्म ‘छिछोरे’ में नजर आयेंगे। प्रतीक ने साल 2016 में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खुलासे भी किये थे। उन्होंने बताया था कि कम उम्र में ड्रग्स लेने की वजह से वो 19 साल तक रिहेब सेंटर में भी रहे हैं।
कौन हैं सान्या सागर
सान्या सागर भी एक राजनैतिक परिवार से नाता रखती हैं और वो बसपा नेता पवन सागर की बेटी हैं। उन्होंने लंदन से फिल्म मेकिंग में डिप्लोमा भी लिया हुआ है और साथ वो निफ्ट (NIFT) से पासआउट भी हैं। फिलहाल वो एक्टर, डायरेक्टर और राइटर हैं।
(फोटो सोर्स – इंस्टाग्राम)
ये भी पढ़ें –
अनोखी है ट्विकंल और अक्षय की लव स्टोरी, दो बार की सगाई और शादी के लिए रखी एक अजीब सी शर्त
पार्टी हो या फिर शादी का कोई भी फंक्शन हर मौके पर खूब जंचेगी गोटा पट्टी जूलरी
शादी के बंधन में बंधे दीपका- रणवीर, जानिए कुंडली के अनुसार कैसे रहेगी इनकी मैरिड लाइफ
जानिए किस राशि के लोग कैसे करते हैं अपने प्यार का इजहार