बिग बॉस 16 का दूसरा एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग था। इसमें इंटेंस फाइट सेस लेकर वाइल्ड ट्विस्ट तक देखने को मिले थे और ड्रामा अभी से ही शो में दिखने लग गया है। बिग बॉस ने इस सीजन में काफी कुछ बदल दिया है और इस वजह से शो के शुरुआत से ही फैंस का इंटरस्ट बना हुआ है। साथ ही अगर किसी भी कंटेस्टेंट को लगा हो कि उनके लिए यह शो केकवॉक होने वाला है तो उन्हें वाकई काफी बड़ा झटका लगने वाला है। जी हां, बिग बॉस 16 को शुरू हुए अभी 2 ही दिन हुए हैं लेकिन बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को सजा देना भी शुरू कर दिया है। इसकी झलक फैंस को सीजन के तीसरे एपिसोड में देखने को मिलेगी, जहां बिग बॉस काफी स्ट्रिक्ट मूड में दिख रहे हैं। बिग बॉस 16 का मेमो एकदम साफ है कि अच्छा करो नहीं तो घर जाओ।
घर में चीजें अब बदलने लगी हैं और सीरियस होने लगी हैं, और एपिसोड तीन का प्रोमो इसका सबूत है।
अंकित और प्रियंका का लव एंगल
तीसरे एपिसोड के प्रिव्यू की शुरुआत होती हैं कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता और प्रियंका चाचर चौधरी के बीच लव एंगल पर दोनों को टीज करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान अंकित ने कहा कि उन्हें प्रियंका के साथ अपना भविष्य नहीं दिखता है और वह अपनी फीलिंग्स के बारे में स्पष्ट हैं। वह कहते हैं कि प्रियंका के दिल में उनके लिए सॉफ्ट स्पॉट जरूर है। हालांकि, हमारा सीजन एक पोटेंशियल लव स्टोरी के बिना कैसे पूरा हो सकता है।
बिग बॉस 16 का पहला नॉमिनेशन
बिग बॉस घर वालों पर नॉमिनेशन की घोषणा करते हुए बम फोड़ने वाले हैं। प्रोमों में वह कंटेस्टेंट्स से कहते हैं कि बिना कोई शुगर-कोट रिजन के बिना एक दूसरे को नॉमिनेट करें।
तीन कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने दी सजा
चीजें उस वक्त थोड़ी बिगड़ जाती हैं, जब कंटेस्टेंट्स बिग बॉस की इंस्ट्रक्शन को फॉलो करने में सफल नहीं रहते हैं और दूसरे को नॉमिनेट करने के पीछ सही कारण नहीं देते हैं। इससे बिग बॉस काफी नाराज हो जाते हैं और वह टीना दत्ता, मान्या सिंह और सौंदर्य शर्मा को सजा देते हैं। सजा के तौर पर वह तीनों को घर के सारे काम करने को कहते हैं, तब तक जब तक वह उन्हें मना नहीं कर देते हैं।
शो के इस प्रिव्यू को देखने के बाद हम तो बहुत उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें:
Bigg Boss 16 Episode 1 : बिग बॉस में टूटा वेक अप कॉल का नियम, हर फाइट के सेंटर में दिखी अर्चना – यहां देखें शो के पहले एपिसोड के हाईलाइट्स।