बिग बॉस 16 फैंस को नियमित रूप से सरप्राइज किए जा रहे हैं और एक के बाद एक बम फेंके जा रहे हैं, जब्कि यह तो केवल शुरुआत ही है। बिग बॉस 16 के 4th Day पर काफी सारा ड्राम देखने के बाद अब हमारे हाथ कल आने वाले एपिसोड का प्रोमो भी लग गया है और आप यकीन नहीं करेंगे कि बिग बॉस के घर में कौन आने वाला है।
प्रोमो के मुताबिक, तंजानिया की इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल बिग बॉस 16 के अंदर एंटर करने वाले हैं।
बता दें कि किली भारतीय गानों पर लिप-सिंक करने और डांस करने के लिए जाने जाते हैं। वह इन वीडियो में अक्सर अपनी बहन नीमा के साथ डांस करते हुए दिखाई देते हैं और उनकी वीडियोज को भारत में लोग काफी पसंद करते हैं। हम तो केवल इमेजिन ही कर सकते हैं कि बिग बॉस के इस क्रेजी घर में उनके आने के बाद क्या होगा। किली और अब्दु इसके बाद साथ में दिखाई दिए और फिर बिग बॉस 16 के सभी कंटेस्टेंट उन्हें ज्वॉइन करते हैं।
जानकारी के मुताबिक किली पॉल को घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के साथ रील बनाने के लिए भेजा गया है। साथ ही तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार अब्दू और MC Stan के साथ एक टास्क परफॉर्म करते हुए भी नजर आएंगे।
अब हमें आपका तो नहीं पता लेकिन हम तो शो के नए एपिसोड को लेकर बहुत एक्साइटिड हैं। हमें तो उम्मीद है कि यह सीजन वाकई बहुत फन और एक्साइटिंग होता जा रहा है।