बिग बॉस 16 को शुरू हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और बिग बॉस ने पूरी जिम्मेदारी के साथ दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने का वादा पूरा किया है। बिग बॉस 16 में बिग बॉस खुद भी पूरी भागीदारी निभा रहे हैं और सभी कंटेस्टेंट्स की बेस्ट रियल साइड्स को सामने लाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। इतना नहीं घर में अब शुक्रवार, शनिवार और रविवार का वार आने लगा है और रविवार के वार में शेखर सुमन ने घरवालों के साथ-साथ दर्शकों का भी फुल ऑन एंटरटेनमेंट किया। शेखर सुमन ने ऑडियंस को हफ्ते भर में हुई सभी चीजों की समरी दी और इसी के साथ अब डे 17 का पहला प्रोमो भी रिलीज हो गया है।
बिग बॉस 16 के Day 17 के प्रोमो में शिव ठाकरे और निमृत कौर आह्लूवालिया की काफी भयंकर तकरार देखने को मिली है। इतना ही नहीं, निमृत एक बार फिर काफी रोते हुए नजर आईं और यह भी कहते दिखीं कि उन्हें एन्जाइटी की दिक्कत है और फिर सभी घरवाले उन्हें शांत करते हुए भी नजर आए। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि शिव और निमृत के बीच किस वजह से बहस शुरू हुई।
शो के बारे में अधिक डिटेल्स के लिए आप भी बिग बॉ 16 का एपिसोड देखना ना भूलें। हम तो शो के आज के एपिसोड के लाइव होने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Bigg Boss 16 Day 16 Highlights: जनता ने पूछे घरवालों से तीखे सवाल और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ