Bigg Boss 16 First Runner Up : हारकर भी लोगों का दिल जीत गये शिव ठाकरे, आसान नहीं था यहां तक का सफर
टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 का विनर घोषित हो चुका है। जब ये शो चल रहा था तब तक कयास लगाये जा रहे थे कि टीना दत्ता बिग बॉस 16 की विनर (Bigg Boss 16 Winner) बनेगीं। लेकिन टीना दत्ता के शो से बाहर जाते ही सबकी नजर मराठीमोला शिव ठाकरे पर आ टिकी।
बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले खत्म हो चुका है। इस ग्रैंड फिनाले की ट्रॉफी एम.सी स्टेन के नाम हो गई। वहीं शिव ठाकरे बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनरअप बने। जैसे ही शिव ठाकरे रनरअप बने, उन्होंने एम.सी स्टेन के विरन बनने की खुशी में शामिल हों और उनकी जीत का जश्न मनाया। यह सीजन 4 महीने चला।
The moment, the very moment that changed it all for MC Stan and his fans!
— Voot Select (@VootSelect) February 12, 2023
Congratulations @MCSTAN16 for taking home the #BiggBoss16 trophy!#MCStan #BiggBoss #BiggBoss16Finale #BB16Finale #GrandFinale #BiggBossOnVootSelect #BB16OnVS #BiggBoss24hrsLive #VootSelect pic.twitter.com/OQ53CvnWcy
हार के भी जीत गये शिव
शिव के खेल को शुरू से देखकर सभी को लगा था कि शिव ठाकरे बिग बॉस 16 की ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज कराएंगे, मगर ऐसा हो नहीं सका। वहीं दूसरी तरफ स्टेन के विजेता बनने से सोशल मीडिया पर शिव के फैंस काफी नाराज भी हैं और बिग बॉस के मेकर्स पर पछपात का आरोप भी लगा रहा हैं। फैंस का कहना है कि शिव ठाकरे बिग बॉस 16 की ट्रॉफी के असली हकदार हैं। हालांकि शिव ठाकरे ट्रॉफी नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
हर मायने में अव्वल
शिव बिग बॉस 16 के घर में शुरुआत से ही हर टास्क में अव्वल रहे। शिव ने अपनी बुद्धि और बल से हर कार्य को जीतने का प्रयास किया। शिव ने घर के कैप्टन होने की जिम्मेदारी भी बखूबी संभाली। इसके अलावा घर के झगड़ों और अन्य मौकों पर शिव हमेशा आगे रहते थे। दोस्ती की बात करें तो मंडली और अब्दु से शिव की दोस्ती खास चर्चा में रही। जब अब्दु घर से निकला तो शिव फूट-फूट कर रोये। इसके अलावा शिव और निमृत की खास दोस्ती भी घर के अंदर और बाहर चर्चा का विषय बनी रही। यही नहीं शिव की अर्चना का गौतम से बड़ा युद्ध हुआ। मारपीट में भी अर्चना गौतम ने शिव का गला पकड़ लिया। इसलिए बिग बॉस ने अर्चना को घर से बाहर निकाल दिया लेकिन अर्चना बाद में घर में वापस आ गईं। और फिर शिव की भी अर्चना से अच्छी दोस्ती हो गई। कुल मिलाकर शिव मित्रता, झगड़े, बुद्धि, बल, घर के काम-काज में सभी पहलुओं में नंबर 1 रहे।
इसलिए करते थे डिजर्व
शिव ठाकरे जब से बिग बॉस 16 का हिस्सा बने तब से सोशल मीडिया पर शिव की सेना और विजय भव: शिव ठाकरे अक्सर ट्रेंड करता है। शिव ठाकरे बेहद स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी रहे। बिग बॉस हिंदी में मराठी के विनर शिव ठाकरे ने भी एंट्री ली थी। वह पहले से ही बिग बॉस के फॉर्मेट को जानते हैं। इसलिए उन्हें यह बखूबी पता है कि कब, किससे, कहां और क्या बोलना है। यही नहीं बिग बॉस 16 में आने से पहले शिव को ज्यादा लोग नहीं जानते थे लेकिन शो में आने के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी। कई टीवी सेलेब्स और बिग बॉस के एक्स विनर्स ने भी शिव ठाकरे को सपोर्ट किया।