ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 31 Highlights: शुरु हुआ अब्दू का फ्लर्ट गेम, शालीन ने उठाया टीना पर सवाल और जानिए बिग बॉस 16 में कल क्या हुआ

Bigg Boss 16 Day 31 Highlights: शुरु हुआ अब्दू का फ्लर्ट गेम, शालीन ने उठाया टीना पर सवाल और जानिए बिग बॉस 16 में कल क्या हुआ

बिग बॉस 16 अब उन रियालिटी शो में शामिल हो गया है जहां कंटेस्टेंट के रिश्ते पलक झपकते ही बदल गए हैं। घर ओवन से भी ज्यादा गर्म हो रहा है। क्योंकि वीकेंड के वार पर सलमान खान ने घर की हवा ही बदल दी। राशन देने के बदले गौतम के कैप्टन बनने से घरवाले काफी गुस्सा है और वो अभी तक नहीं उतरा है। ऐसा लग रहा है कि घरवाले अभी भी गुस्से में हैं, और लड़ाई अभी बाकी है। तो आगे की हलचल के बिना, ये रहे दिन के 31 एपिसोड के अपडेट। 

टीना पर चर्चा

अब्दू और शिव टीना पर चर्चा करते हैं। वे बात करते हैं कि वह कितनी ज्याद झूठी हैं। शिव फिर टीना के पास जाते हैं और पूछते हैं कि उन्होंने बिग बॉस करने का फैसला क्यों किया। टीना फिर पूछती है कि शिव शालिन के साथ क्यों नहीं मिल सकता।

अर्चना देती हैं सौंदर्या को सलाह

ADVERTISEMENT

अर्चना गौतम के साथ सौंदर्या शर्मा के बारे में चर्चा करती है और उसे उसके व्यवहार के खिलाफ चेतावनी देती है। अर्चना कहती हैं, “वो प्यार नहीं करता,”। अर्चना उन्हें समझाती हैं कि गौतम उन्हें खेल में दांव पर भी लगा सकते हैं। अर्चना का यह भी कहना है कि शिव के साथ उनका डांस करना खराब लग रहा था। इसके बाद सौंदर्या उनकी और गौतम की दोस्ती कराना चाहती हैं लेकिन अर्चना मना कर देती हैं।

शुरू हुआ अब्दू का फ्लर्ट गेम

निमृत को तैयार होते देख अब्दु उनके साथ फ्लर्ट करते हैं। इसके बाद वह बारी-बारी से सौंदर्या, प्रियंका, टीना के साथ भी फ्लर्ट करते हैं। अब्दु अपना नंबर टीना, अर्चना, निमृत और प्रियंका को देते हैं और रोमांटिक डिनर के लिए इनवाइट करते हैं।

अर्चना ने नहीं मानी कैप्टन की बात

ADVERTISEMENT

टीना ने गौतम को उनकी कप्तानी की जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं लेने के लिए डांटा। इस बीच अर्चना अपनी लंच ड्यूटी करने के बजाय सो जाती है। शालिन, अर्चना को उनकी ड्यूटी करने और खाना बनाने के लिए मनाने की कोशिश करते हैं। इसपर अर्चना कहती हैं नहीं। इसके बाद गौतम ने कहा कि अर्चना रात में खाना नहीं बनाएगी क्योंकि उसने दोपहर में अपनी ड्यूटी को गंभीरता से नहीं लिया। अर्चना ने घोषणा की कि वह खाना बनाएगी चाहे उसे कोई भी रोके।

सौंदर्या से गौतम हुए नाराज

सौंदर्या अर्चना को खाना देती है और इससे गौतम नाराज हो जाते हैं। उनका कहना है कि सौंदर्या अर्चना का अपमान करने के बाद भी उनका समर्थन कर रही हैं।

शेखर सुमन बिग बुलेटिन

ADVERTISEMENT

शेखर सुमन घरवालों को हंसी-हंसी में तंज कसते हुए नजर आते हैं। अंग्रेजी में बोलने के लिए शेखर निमृत और सौंदर्या का मजाक उड़ाते हैं। वो प्रतियोगियों की तुलना क्रिकेटरों से करते हैं और गेम शो की तुलना एक मैच से करते हैं। इसके बाद शेखर द्वारा पूछे गए कुछ सवालों पर 11 की टीम बनाई जाती है। शिव ठाकरे को कुछ सवालों के जवाब देते हुए टीम बनाने के लिए कहा जाता है।

अर्चना और प्रियंका की ‘जग’ वॉर

किचन में हाइजीन और जग से आटा गूंथने पर एक-दूसरे की बातों को गलत साबित करने की कोशिश में अर्चना और प्रियंका आपस में भिड़ जाती हैं। बिग बुलेटिन खत्म होने के बाद भी वे एक-दूसरे पर चिल्लाते-चिल्लाते रहते हैं।

शालीन बनें गॉसिप ब्वॉय

ADVERTISEMENT

शालीन भनोट और गौतम चर्चा करते हैं कि कैसे अर्चना अब कॉन्टेक्स से बाहर चली जाती हैं। बातचीत के दौरान, शालिन ने यह भी बताया कि सौंदर्या शिव के साथ इतनी दोस्ताना हो रही है। टीना उसे अपने निजी मामले से दूर रहने के लिए कहती हैं लेकिन शालिन कोई ध्यान नहीं देते हैं।

शालीन ने टीना पर उठाये सवाल

शालीन और टीना एक दूसरे के लिए अपनी भावनाओं पर चर्चा करने बैठते हैं। शालीन ने टीना पर उसे बदनाम करने का आरोप लगाते हैं और कहते कि वह भरोसेमंद नहीं हैं। इस दौरान शालीन सभी से पूछता है कि क्या उसने कभी टीना के बारे में कुछ गलत कहा है और सभी कहते हैं “नहीं”। हालांकि, निमृत का कहना है कि टीना ने कई मौकों पर शालीन से निराशा जाहिर की है। निमृत और शालीन गौतम और सौंदर्या की तरह हैं।

निमृत और शालिन ने उड़ाया गौतम का मजाक 

ADVERTISEMENT

निमृत को लगता है कि गौतम सौंदर्या से प्रभावित है और वह उसका और सौंदर्या और शालिन के रिश्ते का मजाक उड़ाती है। शालीन यह कहकर गौतम की टांग खींचते हैं कि कैसे सौंदर्या उसे हमेशा कंट्रोल कर रही है।

शिव से नाराज हैं स्टैन 

एमसी स्टैन शिव से थोड़े नाराज नजर आ रहे हैं और उन्होंने गौतम को इसका इजहार किया। वो कहते हैं शिव जो मना करते हैं वो खुद करते नजर आते हैं।

Bigg Boss 16 Day 30 Episode Highlights: अंडे को लेकर घर में जमकर हुआ बवाल और भी जानिए घर में क्या-क्या हुआ

ADVERTISEMENT

अपने पसंदीदा कंटेस्टेट को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 16 के प्रतियोगियों को वोट दें (Vote for Bigg Boss 16)। याद रखें, हर वोट मायने रखता है!
Featured Image: Colors TV

31 Oct 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT