ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 124 February 2 Highlights: टॉर्चर टास्क के दौरान स्थिति हुई बेकाबू, घरवालों ने पार कर दी इंसानियत की हदें और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

Bigg Boss 16 Day 124 February 2 Highlights: टॉर्चर टास्क के दौरान स्थिति हुई बेकाबू, घरवालों ने पार कर दी इंसानियत की हदें और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

बिग बॉस 16 का घर एक ऐसी जगह है जहां तनाव बहुत अधिक होता है, भावनाएं उबलती हैं और घरवाले शांत रहने के लिए संघर्ष करते हैं। शालिन भनोट और एमसी स्टैन की पॉपर्टी को लेकर बहस से लेकर अर्चना गौतम की बदला लेने की साजिश और खाने की बर्बादी को लेकर गरमागरम बहस तक, घर कभी भी सुस्त नहीं पड़ता और न ही घरवाले। वहीं इन दिनों फिनाले की रेस तक पहुंचने के लिए कंटेस्टेंट एड़ीचोटी का जोर लगा रहे हैं। 50 लाख रुपये के प्राइज मनी टास्क के दौरान प्रियंका-अर्चना ने इस हद तक शिव, स्टैन और निमृत को टॉर्चर किया कि बिग बॉस ने गुस्से में आकर टास्क रोक दिया। वैसे अगर आप आज रात का एपिसोड देखने से चूक गए हैं, तो हमारे पास आपके बिग बॉस 16 के 124वें दिन के हाईलाइट्स हैं।

शालीन और स्टैन की संपत्ति पर बहस

शालीन, स्टैन, शिव और निमृत के साथ बैठकर बात करते हैं। सभी अपनी संपत्ति का मिलान शालीन से करते हैं। लेकिन शालिन तुरंत पलटवार करते हुए बताते हैं कि एमसी स्टैन के शानदार जूलरी का क्लेक्शन भी उतना ही प्रभावशाली है। एमसी स्टेन का जवाब है कि उन्होंने हर टुकड़े के लिए कड़ी मेहनत की है और लोग उन्हें यहां बताते हैं कि वह गरीब होने का नाटक कर रहे हैं। शालीन के अमीरी-गरीबी वाली बातों से शिव और स्टैन को बुरा लग जाता है। स्टैन ने कहा कि अगर वह अपनी कहानी बताएंगे तो वह रो देंगे।

स्टैन हुए इमोशनल और खूब रोए

स्टैन, शालीन से कहते हैं कि उन्होंने खुद जाकर उनसे कहा था कि उनका भाई शिव शो जीतना डिजर्व करता है। फिर स्टैन शालीन से बोलते है कि फिर ऐसा क्यों कहा कि शिव मुझसे से ज्यादा डिजर्व करता है। मैंने कब कहा ऐसा? मुझे रोना आया यह सोचकर कि ये इंसान क्यों दिल दुखाता है? मैंने ऐसा क्या गलत बोला? पहले दिन से ही मैं सोच रहा कि शिव जीते। पर मुझे क्यों बीच में लेकर आने का? इसके बाद शिव, स्टैन और शालीन को शांत करवाते हैं। स्टैन पूछते हैं कि आखिर शालीन उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? यह कहकर एमसी स्टैन फूट-फूटकर रो पड़ते हैं। बाद में शालीन उन्हें मनाते हैं और गले लगा लेते हैं।

अर्चना ने रची साजिश

बिग बॉस 16 के घर में, अर्चना ने मंडली के सदस्यों के लिए कंटेनरों में बर्फ भरकर और उन्हें फ्रिज में छिपाकर बदला लेने की साजिश रची। लेकिन उसकी योजना विफल हो जाती है जब सुम्बुल और निमृत कौर अहलूवालिया बर्फ वाले कंटेनर ढूंढ लेती हैं। टास्क के दूसरे दौर के लिए अर्चना का उत्साह स्पष्ट है, वह शिव, निमृत और प्रियंका चाहर चौधरी से बदला लेने के लिए बेहद उत्सुक नजर है। हालांकि, निमृत एक कदम आगे है, अर्चना ने जो कुछ भी उसके खिलाफ इस्तेमाल किया है, उसे चुरा रही है।
वायरल हुआ बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम का पुराना ऑडिशन वीडियो, पहचान पाना हुआ मुश्किल

ADVERTISEMENT

एक-दूसरे पर चोरी का आरोप

इस बीच, शिव अर्चना को अपने कब्जे में रखता है, जिससे निमृत को उसकी योजना पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। अर्चना और प्रियंका के बीच की खेल ब्लेम गेम में बदल जाता है क्योंकि वे एक-दूसरे पर चोरी का आरोप लगाते हैं। बिग बॉस अर्चना, प्रियंका और शालिन को यह सुनिश्चित करने का काम देते हैं कि अगर कोई मंडली सदस्य, शिव, एमसी स्टेन या निमृत, बजर छोड़ता है, तो 50 लाख की पुरस्कार राशि गैर-मंडली सदस्यों को जाती है।

आपे से बाहर हुईं अर्चना

अर्चना पूरी तरह आपे से बाहर हो जाती हैं और गेम की सभी हदें पार कर देती हैं। पहले तो वो मंडली के समदस्यों पर हल्दी पाउडर फेंकती है और उन्हें फिसलने के लिए तेल डालती है, यहां तक ​​कि उनकी शर्ट में मछली भी डालती है। टास्क और भी अस्त-व्यस्त हो जाता है जब अर्चना  फ्रिज में जमे खाने के पैकेट निकालकर ले आती हैं। वह खाना बर्बाद करती नजर आती हैं। अर्चना किसी को भी आंखें नहीं खोलने देतीं और हल्दी, मिर्च मसाले उनकी आंखों में झोंक देती हैं, जिससे निमृत दर्द से कराह उठती है। इस बीच, प्रियंका और शालिन कुछ इंसानियत दिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी कोशिशें बेकार जाती हैं।

बिग बॉस ने गुस्से में आकर रद्द कर दिया टास्क

उधर शालीन स्टैन पर पानी फेंकते तो बाल्टी उन्हें लग जाती है। बिग बॉस टास्क के बीच अर्चना के साथ-साथ शालीन और प्रियंका को चेतावनी देते हैं।अर्चना फिर नमक निकालकर लाती हैं और शिव, स्टैन और निमृत पर नमक रगड़ती हैं। प्रियंका पानी फेंकती हैं तो डिब्बा स्टैन के मुंह पर लग जाता है। बिग बॉस तीनों को बुरी तरह फटकारते हैं। लाख समझाने के बाद भी शालीन, प्रियंका और अर्चना नहीं मानतीं, तब बिग बॉस कार्य बीच में ही रोक देते हैं। वह अनाउंस करते हैं कि चूंकि दोनों ही टीम में से कोई भी विरोधी टीम के एक भी सदस्य को बाहर करवाने में नाकाम रहीं। कोई भी टीम अपना प्राइज मनी बढ़वाकर 50 लाख नहीं करवा सकीं, इसलिए प्राइज मनी 21 लाख 80 हजार रुपये ही रहेगा।

शालीन और सुंबुल के बीच हुई लड़ाई

उधर शालीन और सुम्बुल की गंदी लड़ाई हो जाती है। शालीन, सुम्बुल को ‘बच्चा’ बोलते हैं तो वह भड़क जाते हैं। टास्क के बाद सुम्बुल और शालीन की तगड़ी लड़ाई हो जाती है। वह कहती हैं कि उन्हें न तो कभी बात करनी है उनसे और न ही कभी मिलना है।

ADVERTISEMENT

घरवालों को नहीं मिलेगा राशन

बिग बॉस प्रियंका को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और उनसे अर्चना के गेम प्लान के बारे में पूछते हैं। बिग बॉस उन्हें बताते हैं कि अर्चना, प्रियंका द्वारा खेले गए कार्य से खुश नहीं हैं। ऐसा क्यों? चिकन और फिश का इस्तेमाल अर्चना ने कार्य में किया। क्या आपको यह सही लगता है कि किसी कार्य में खाने का इस्तेमाल करना? प्रियंका ने कहा कि खाना वेस्ट हुआ। बिग बॉस फिर अनाउंस करते हैं कि आज घर में राशन का कोई कार्य या शॉपिंग नहीं होगी। यानी राशन नहीं मिलेगा। इसके बाद सुंबुल अर्चना पर भड़क जाती हैं और उन्हें खाने की कद्र करने को लेकर खूब सुनाती हैं। बाद में अर्चना बिग बॉस से टास्क में बर्बाद किए गए खाने के लिए माफी मांगते हैं।

बिग बॉस के घर में अब तनाव बढ़ने वाला है क्योंकि राशन अब कम हो गया है और हम सभी जानते हैं कि जब पर्याप्त भोजन नहीं होगा तो कंटेस्टेंट किस हद तक जा सकते हैं। फिनाले में बस कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन घरवालों के बीच माहौल शांत होने की जगह और दंगल वाला अखाड़ा बना हुआ है। बिग बॉस और उनके कंटेस्टेंट से जुड़ी गपशप और शो के अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए।

03 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT