ड्रेस से लेकर फुटवियर्स तक क्रिसमस पार्टी के लिए सबकुछ डिसाइंड हो गया है। लेकिन आप उस दिन किस तरह की हेयरस्टाइल अपनायेंगी अभी ये डिसाइंड नहीं किया होगा। ज्यादातर लोग यही गलती करते हैं कि हेयर स्टाइल को छोड़कर बाकि हर चीज की तैयारी पहले से ही कर लेते हैं और जल्दबाजी में अपने बालों के साथ कुछ ऐसा कर जाते हैं जो उनपर सूट नहीं करता। अगर आपके साथ भी यही दिक्कत है तो टेंशन मत लीजिए। क्रिसमस के मौके पर आप अपने हेयर स्टाइल (Hairstyle for Christmas Party) लुक को कैसे बेहतरीन और हटके बना सकते हैं, चलिए आज इस पर बात करते हैं। क्रिसमस के गाने
क्रिसमस पार्टी के लिए सेलेब्स के 5 बेस्ट हेयर स्टाइल Best Celeb Hairstyle for Christmas Party Ideas in Hindi
क्रिसमस सेलिब्रेशन के खास अवसर पर आप खुद को स्पेशल और सबसे अलग लुक देने के लिए अलग-अलग तरह की हेयर स्टाइल्स अपना सकती हैं। यहां हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस की उन सिग्नेचर हेयरस्टाइल (Hairstyle for Christmas Party) के बारे में बताने जा रहे जो आपके क्रिसमस लुक को कूल बना देंगे। तो ट्राई करें ये बेस्ट हेयर स्टाइल्स क्रिसमस पार्टी के लिए –
आलिया भट्ट वाली बोहो हेयरस्टाइल – Boho Hairstyle for Christmas
आलिया भट्ट वाला ये क्यूट हाफ-अप, हाफ-डाउन बोहेमियन यानि बोहो हेयरस्टाइल क्रिसमस पार्टी के एकदम बेस्ट है। इसके लिए आपको सबसे पहले बालों में टेक्सचराइजर लगाकर रफ लुक दें।अब बालों के दोनो तरफ से एक-एक पतली लट निकाल लें। फिर प्रत्येक लट को ट्विस्ट करके पीछे की तरफ पिनअप करें। ग्लैम टच देनें के लिए शिमर बैंड का प्रयोग भी कर सकती है।
श्रद्धा कपूर का हाफ बन हेयरस्टाइल – Half Bun Hairstyle for Christmas
अगर आपके पास ड्रेस से मैंचिग कलर के हेयर स्ट्रिंग हैं तो श्रद्धा कपूर का हाफ बन हेयरस्टाइल इस क्रिसमस पार्टी के लिए ट्राई कर सकते हैं। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहली ऊंची पोनी टेल बना लें। अब इनको रोल करके पिन अप कर लें। खुले बालों में दोनों तरफ थोड़े बाल लेकर हेयर स्ट्रिंग के साथ चोटी गूंथ लें। इस तरह आपका ब्यूटीफुल हेयरस्टाइल बन कर तैयार है।
प्रियंका चोपड़ा का स्लीक एंड स्ट्रेट हेयरस्टाइल – Sleek & Straight Hairstyle for Christmas
स्लीक एंड स्ट्रेट खुले बाल अपने आप में एक बेस्ट हेयर स्टाइल है। अगर आपके पास किसी भी हेयर स्टाइल को बनाने का टाइम नहीं है तो भला खुले स्ट्रेट बालों से बेहतर और क्या हो सकता है। प्रियंका चोपड़ा ने अपने स्लीक स्ट्रेट बालों से हम सबका दिल जीत लिया है और अब बारी आपकी है।
सोनम कपूर का वेट वेवी हेयर स्टाइल – Wet Wavy Hairstyle for Christmas
क्रिसमस पर अगर आप जंपसूट, गाउन या फिर लॉन्ग गाउन पहन रही हैं तो आप सोनम कपूर का वेट वेवी हेयर स्टाइल लुक अपना सकते हें। इसके लिए फ्रंट के बालों में जेल लगा कर उन्हें सेट कर लें ताकि आगे से बाल बिलकुल चिपके नजर न आएं। इस के बाद लेंथ के सभी बालों पर जैल व पानी लगाएं और उन में कैप रोलर लगा कर बालों को कुछ देर के लिए यों ही छोड़ दें। करीब 1-2 घंटों के बाद इन रोलर्स को खोल दें। बाल वेवी व कर्ली नजर आएंगे। साथ ही वेट लुक देने के कारण इन में चमक रहेगी व कर्ल्स भी देर तक टिके रहेंगे।
हिना खान का डबल मैसी बन – Double Messy Bun Hairstyle for Christmas
अगर आप नहीं चाहती है कि क्रिसमस पार्टी डांस के बीच आपके बाल आपको परेशान करें तो उन्हें आप बांध सकती हैं। हिना खान का डबल मैसी बन हेयर स्टाइल आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगा औरआपके लुक को बूस्ट भी करेगा। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिये साइड बैंग्स का उपयोग करते हुये बालों को ऊपर उठायें। दोनों साइड मैसी बन्स बना लें और उसे रबड बैंड और पिन की मदद से स्क्योर कर लें।
यह भी पढ़ें:
christmas day ki badhai – क्रिसमस के मौके पर दोस्तों और परिजनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश।
POPxo की सलाह : सेलेब्स जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –