बिग बॉस 17 में समर्थ जुरेल का घर में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आना ईशा मालविया के लिए तो शॉक था ही, ये उनके दोस्त अभिषेक के लिए दिल तोड़ने वाला भी रहा। इन तीनों के साथ घर के दूसरे कंटेस्टेंट भी पूरी तरह से झटके में दिखे और समझने मे ंलग गए कि कौन सच्चा है और कौन झूठा। वैसे वैसे इसके पहले भी बिग बॉस में कुछ ऐसे वाइल्ड कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं जिनके घर में आने के बाद घर में कई तरह से उथल-पुथल होने लगी थी। जैसे अभी समर्थ के आने से भावनाओं का तूफान उठा है, वैसे ही पहले किसी ने घर में आकर लंबे समय से रह रहे लोगों से ट्रॉफी छीन ली है. तो किसी ने अपने अंदाज से होस्ट सलमान खान का भी खून जला दिया था। आइए देखते हैं-
1. समर्थ जुरेल की तूफानी एंट्री
बिग बॉस सीजन 17 में कंटेस्टेंट ईशा मालविया के करेंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल का आना अपने आप में तूफानी है। जैसे ही समर्थ में घर में प्रवेश किया तो ईशा ने उनके रिश्ते को स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया। उन्हें देखकर अभिषेक कुमार का भी बड़ा ब्रेकडाउन हो गया था।
2. बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विस यादव
बिग बॉस ओटीटी 2 में जैसे ही घर में यूट्यूबर एल्विस यादव ने एंट्री की तो घर का पूरा सीन ही बदल गया। उनका प्रभाव इतना था कि वो पहले ऐसे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने जिन्होंने शो को जीता और उनकी ये जीत ऐतिहासिक बन गई।
6. बिग बॉस 13 में खुली थी अरहान खान की पोल
बिग बॉस 13 शो के सबसे पसंदीदा सीजन में से एक है। उस वक्त घर में रह रही रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड अरहान खान ने जब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में प्रवेश किया तो पहले तो रश्मि बहुत खुश हुई। लेकिन धीरे-धीरे शो पर ही उन्हें पता चला कि अरहान की शादी हो चुकी है और उनका एक बच्चा भी है।
4. बिग बॉस 14 में अली गोनी का आना
हालांकि अली गोनी ने बिग बॉस 14 में केवल अपने दोस्त जैस्मिन भसीन की मदद करने के लिए एंट्री किया था जो शो का हिस्सा थीं। हालांकि शो में उनकी पर्सनैलिटी ऐसी रही कि वह सीजन के सबसे प्रभावशाली कंटेस्टेंट में से एक बन गए।
5. बिग बॉस 14 में कविता कौशिक का आना
कविता कौशिक ने जब घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी तो उनके सामने घर के लोगों में काफी अनुशासन आ गया था। लेकिन जब उनकी शो में रुबीना दिलैक से जमकर बहस हुई तो इसके बाद उन्होंने खुद ही शो से वॉक आउट कर दिया था।
6. बिग बॉस 15 में घर में अभिजीत बिचकुले ने मचाया था कोहराम
शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले अभिजीत बिचकुले ने अपनी भाषा से खूब कोहराम मचाया था। उनकी घरवालों से अकसर लड़ाइयां होती थी और गालियां तो वो ऐसे बरसाते थे कि सलमान खान को खुद उन्हें वॉर्निंग देनी पड़ी थी।
7. बिग बॉस 14 में राखी सावंत का एंटरटेनमेंट डोज था सुपर हाई
यूं तो राखी सावंत बिग बॉस में कई बार आ चुकी हैं, लेकिन जब वो शो के 14वें सीजन में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में घर में आई तो उन्होंने शो में इतना कंटेन्ट दिया कि वो टॉप कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हो गई।
8. बिग बॉस 6 में इमाम सिद्दिकी के अजीब तेवर
बिग बॉस के सीजन 6 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट इमाम सिद्दिकी का नाम शो के सबसे अजीब घर वालों में लिया जाता है। उन्होंने उस वक्त तहलका मचा दिया था जब सलमान के बार बार समझाने पर भी वो मानने को तैयार नहीं थे कि वो कैप्टन को नॉमिनेट नहीं कर सकते हैं। हद तो तब हुई थी जब उन्होंने सलमान को कहा था, टाइम आउट जिसके बाद होस्ट ने भी अपना टेम्पर खो दिया था।
9. बिग बॉस 4 में डॉली बिंद्रा की लड़ाइयां
शो में कई साल पहले आई डॉली बिंद्रा की लड़ाइयां आज भी शो के लॉयल फैन्स के दिमाग में ताजा हैं। वो शो में आई अपने जैसी पहली और आखिरी कंटेस्टेंट रही हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स