बॉलीवुड के सबसे हंसमुख एक्टर कहे जाने वाले आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurrana) के हंसते चेहरे के पीछे बहुत बड़ा गम छिपा है। उनकी पत्नी ताहिरा (Tahira) काफी से समय से कैंसर से जूझ रही हैं। लेकिन इस कपल के चेहरे पर कभी किसी तरह की कोई शिकन दिखाई नहीं देती। हाल ही में ताहिरा ने कीमोथैरेपी के अंतिम सेशन से पहले के कुछ वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किये थे, जिनमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं। अब उन्होंने अपने बाल्ड लुक की एक तस्वीर भी शेयर की है और साथ ही अपने ट्रीटमेंट की पूरी कहानी भी लिखी है।
ताहिरा की शेयर किये बाल्ड लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लोग उनके इस साहस और पॉजिटिविटी की काफी तारीफ कर रहे हैं। वैसे उनकी इस तस्वीर में कीमोथैरेपी का असर साफ नजर आ रहा है।
ताहिरा ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और साथ ही उन्होंने लिखा, ”हैलो वर्ल्ड !! ये मैं हूं। अपने पुराने लुक से थक चुकी थी। तो मेरा ये नया लुक कैसा है। मेरे लिए ये अपने शब्दों को खुलकर कहने का मौका है। मैने इससे पहले ऐसा कभी नहीं सोचा था कि मेरे सिर पर बाल नहीं होंगे। लेकिन अब मैं अच्छा महसूस कर रही हूं।”
ताहिरा ने इससे पहले ये वीडियो भी शेयर किया था और इसमें उन्होंने उन सभी को शुक्रिया कहा था, जिन्होंने ऐसे समय पर उनका साथ दिया।
आयुष्मान के बर्थडे पर पता लगी थी ताहिरा को कैंसर होने की बात
बता दें कि आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा पिछले कुछ समय से ब्रेस्ट कैंसर का इलाज कर रही हैं। आयुष्मान अपनी बीवी से बहुत प्यार करते हैं और उनके हर सुख- दुख में पूरा साथ देते हैं। यही कारण है कि आज ताहिरा कैंसर जैसी बीमारी से खुद को बचा सकी हैं। ताहिरा को कैंसर होने की खबर आयुष्मान खुराना को अपने बर्थडे 14 सितम्बर के दिन ही पता लगी थी। लेकिन इस कपल ने हिम्मत नहीं हारी और न ही अपने इस चुनौतीपूर्ण सफर को गमगीन बनाया। बल्कि जिंदादिली से इस कठिन घड़ी का हंसकर सामना किया। इन दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी और इससे पहले करीब 11 साल से ये दोनों एक- दूसरे को डेट कर रहे थे।
काम से नहीं किया कोई समझौता
ताहिरा अपने इलाज के बाद अपनी फिल्म का डायरेक्शन शुरू करने जा रही हैं। वैसे वो कीमोथैरेपी के साथ- साथ फिल्म का प्री- प्रोडक्शन वर्क भी कर रही थी। वो नहीं चाहती थी उनकी बीमारी किसी भी काम में बाधा बने और वहीं दूसरी तरफ आयुष्मान का भी बीता साल करियर के हिसाब से बेहतर गया है। उनकी फिल्म ‘बधाई हो’ और ‘अंधाधुन’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है।
(इमेज सोर्स – इंस्टाग्राम )
ये भी पढ़ें –
कैंसर जैसी दर्दनाक बीमारी से 5 साल लड़ने के बाद इमरान हाशमी के बेटे ने जीती कैंसर से जंग
Good News: कैंसर से जंग जीतकर इंडिया वापस लौंटी सोनाली बेंद्रे, ऐसे जताई खुशी
सोनाली बेंद्रे ने एक इमोशनल पोस्ट में लिखा कि कैसे बेटे को बताई कैंसर होने की बात
ब्रेस्ट कैंसर के सभी लक्षणों के बारे में बताती है नींबू वाली यह तस्वीर, देखें और करें शेयर