आयुष शर्मा और अर्पिता खान की शादी 2014 में ही हो गई थी। इस शादी के चार साल पहले ही आयुष ने सलमान खान फिल्म्स की फिल्म लवयात्री के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। हालांकि आयुष ने अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है लेकिन ट्रोल लगातार उन पर पैसे और बॉलीवुड में आसानी से पहुंचने के लिए सलमान की बहन अर्पिता से शादी करने का आरोप लगाते रहते हैं।
अब तक कभी इस बारे में आयुष शर्मा ने कुछ कहा नहीं था, लेकिन अपने हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने ये माना है कि इसका उनपर असर जरूर पड़ता रहा है। आयूष ने कहा है, “अर्पिता बहुत मजबूत, आत्मविश्वास से भरी महिला हैं और उन्हें अपने पार्टनर के रूप में पाना बहुत अच्छा है। वह जानती है कि वह कौन है। लगातार ट्रोलिंग ने हमें प्रभावित नहीं किया है क्योंकि उसने शोबिज के इस पक्ष को देखा है, जबकि मैं इसमें नया था। जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा आहत किया वह यह थी कि ट्रोल्स ने एक थ्योरी दी कि मैंने पैसे के लिए और एक अभिनेता बनने के लिए उससे शादी की। मैं अर्पिता से प्यार करता था और इसलिए मैंने उससे शादी की। अच्छी बात यह है कि वह यह जानती थी, मैं यह जानता था और हमारा परिवार भी इसे जानती था।

इतना ही नहीं आयुष ने ये भी कहा कि लोग उन्हें सलमान खान से महंगे गिफ्ट लेने और उनके पैसे को बर्बाद करने के लिए भी ट्रोल करते रहते हैे। एक्टर ने कहा, जब मैं वेकेशन पर जाता हूं तो भी लोग मुझे ट्रोल करते हुए ये कहते हैं कि मैं सलमान खान के पैसे उड़ा रहा हूं। एक कहानी ये भी थी कि सलमान खान ने हमें शादी पर रॉल्स रॉयस गिफ्ट किया था, मैं अभी तक सोचता हूं कि रॉल्स रॉयस गई कहां।
अर्पिता को फैट शेम करने वालों पर बोल चुके हैं आयुष शर्मा
इसके पहले साल 2022 में आयुष ने टेड टॉक के एक सेशन के दौरान ये बात भी बताई थी कि कैसे अर्पिता को लोग उनकी बॉडी और स्किन कलर के लिए हमेशा ट्रोल करते रहते हैं। आयुष ने कहा था, “मेरी पत्नी को अधिक वजन होने के कारण लगातार ट्रोल किया जाता है। वह लोगों के लिए हमेशा से एक टारगेट है कि एक सेलिब्रिटी होने के नाते उसे इतना मोटा नहीं होना चाहिए, उसे एक निश्चित तरीके से कपड़े पहनने चाहिए। और ये भी उसका रंग सांवला है। हर बार जब उसकी तस्वीर आती है, तो लोग तुरंत ये याद दिलाते हैं कि वह गहरे रंग की है। आज सुंदरता इंटरनल नहीं रह गई है, कोई यह नहीं जानना चाहता कि आप एक इंसान के रूप में कितने सुंदर हैं, लेकिन लोग आपको बाहरी रूप से सुंदर देखना चाहते हैं। लेकिन, मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है, क्योंकि वह अपने आप में कंफर्टेबल है। वह जो है उस पर गर्व करती है और बंद दरवाजों के पीछे वह मुझसे कहती है, ‘मैं सेलिब्रिटी नहीं हूं, मैंने सेलिब्रिटी बनने के लिए कुछ नहीं किया है। मैं कभी भी कैमरे के सामने नहीं जा रही हूं, इसलिए मैं वही रहूंगी जो मैं हूं, मैं अपना जीवन वैसे जिऊंगी जैसे मैं जीना चाहती हूं।
आयुष शर्मा और अर्पिता खान की दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड की वजह से हुई थी और कुछ समय दोस्त रहने के बाद दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और फिर धूमधाम से शादी की।
- पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने सलीम करीम से की शादी, देखें Viral Video
- जानिए कैसे, कब और कहां से आये थे गांधी जी के य 3 बंदर
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका