टीवी शो बालिका वधू में लोगों का अपनी क्यूटनेस से दिल जीतने वाली अविका गौर अब साउथ सिनेमा में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं। एक्ट्रेस अब बॉलीवुड में भी अपनी हॉरर फिल्म 1920 के साथ आ रही हैं और इन दिनों अपनी फिल्म को प्रमोट कर रही हैं।
हाल ही में अविका गौर ने अपने एक इंटरव्यू में बालिका वधू के बाद आए शो ससुराल सिमर का के अपने लोकप्रिय किरदार रोली को काफी एम्बैरस करने वाला कहा है।
अविका से जब ये पूछा गया कि उन्हें अपने सभी किरदारों में उन्हें सबसे क्रिंज कौन सा किरदार लगता है तो एक्ट्रेस ने थोड़ा झिझकते हुए कहा कि उन्हें ससुराल सिमर का की रोली का किरदार सबसे क्रिंज लगता है। एक्ट्रेस ने कहा था कि शो में मैंने भूत से कहा था कानून को अपने हाथ में मत लो। मुझे शो में तीन बार त्रिशूल से मारा गया था। शो में मैंने कई असंभव चीजें की थी। मैं तीन बार मर कर जिंदा हुई थी, 50 बार किडनैप हुई थी और 6-7 बार मेरी शादी भी हुई थी। शो में मेरे साथ बहुत कुछ हुआ था।
इसे और डीटेल में बताते हुए रोली ने कहा कि पहले तो मेरी शादी शो में एक ही आदमी के साथ तीन बार हुई और फिर तीन बार किसी और से हो रही थी। इस शो के समय लगता था कि मेरी लाइफ में सिर्फ टेंशन ही है।
बता दें अविका गौर ने ससुराल सिमर का में रोली, जो कि एक बड़ी लड़की होती है, का किरदार सिर्फ 14 साल की उम्र में निभाया था। एक्ट्रेस को लोगों ने टीवी पर बालिका वधू, ससुराल सिमर का और लाडो 2 में देखा था और वो इन्हें ही अपना एक्टिंग स्कूल मानती हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स