ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
nita ambani

नीता और मुकेश अंबानी की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, बिजनेस टाइकून के तीन बार पूछने पर हुई थी हां

नीता और मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के सबसे अमीर और सफल कपल में शुमार है। दोनों के तीन बच्चे हैं, दो बेटे, आकाश और अनंत और बेटी ईशा पिरामल। आकाश और उनकी पत्नी हाल ही में अपने दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। हालांकि नीता और मुकेश की शादी को तीन दशक से अधिक हो चुके हैं, लेकिन कपल के पर्सनल लाइफ से लोगों को कम ही जानकारी मिल पाती है। ये तो सब जानते हैं कि मुकेश अंबानी के पिता स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी के बेटे हैं और उन्होंने ही नीता को मुकेश से मिलवाया था। लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि नीता को देखकर मुकेश ने क्या सोचा था और उन्हें कैसे प्रपोज किया था। कपल की शादी 1985 में हुई थी।

साभार- इंस्टाग्राम

वेटरन एक्ट्रेस सिमी गरेवाल के चैट शो में कपल ने इस बात का खुलासा बहुत साल पहले किया था और आपको उनकी लव स्टोरी का ये पार्ट काफी फिल्मी लगेगा। 

ऐसी थी कपल की पहली मुलाकात

1985 में शादी करने वाले इस जोड़े को पहली बार धीरूभाई अंबानी ने इंट्रोड्यूस कराया था, जिन्होंने नीता से लंबी बातचीत के बाद उनसे पूछा था कि क्या वह उनके बेटे मुकेश से मिलना चाहेंगी। 14 नवंबर 1984 को जब वह अपने माता-पिता के साथ अंबानी के घर पहुंची तो मुकेश ने नीता का स्वागत किया। अपनी पहली मुलाकात के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए, मुकेश ने ये भी बताया था कि वह कैसे नीता से फिर से मिलना चाहते थे। उन्होंने कहा, ” मेरा पहला इम्प्रेशन यह था कि वह स्टनिंग दिखती हैं। मैं नीता से मिलना चाहता था और जानना चाहता था कि वह एक व्यक्ति के रूप में क्या थी और क्या वह और मैं वास्तव में एक साथ लाइफ शेयर कर सकते हैं।”

ऐसे किया प्रपोज

इसी बातचीत में कपल ने ये भी बताया था कि उनका प्रपोजल कैसा था। कपल ने बताया कि  कुछ हफ़्ते तक डेटिंग करने के बाद, मुकेश ने नीता को  ठीक पेडर रोड पर, भारी ट्रैफिक के बीच में पूछा “नीता, क्या तुम मुझसे शादी करोगी? अभी हाँ या ना कहो।” और तीसरे प्रयास के बाद नीता ने ‘हां’ में जवाब दिया।

ADVERTISEMENT
02 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT