नीता और मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के सबसे अमीर और सफल कपल में शुमार है। दोनों के तीन बच्चे हैं, दो बेटे, आकाश और अनंत और बेटी ईशा पिरामल। आकाश और उनकी पत्नी हाल ही में अपने दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। हालांकि नीता और मुकेश की शादी को तीन दशक से अधिक हो चुके हैं, लेकिन कपल के पर्सनल लाइफ से लोगों को कम ही जानकारी मिल पाती है। ये तो सब जानते हैं कि मुकेश अंबानी के पिता स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी के बेटे हैं और उन्होंने ही नीता को मुकेश से मिलवाया था। लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि नीता को देखकर मुकेश ने क्या सोचा था और उन्हें कैसे प्रपोज किया था। कपल की शादी 1985 में हुई थी।
वेटरन एक्ट्रेस सिमी गरेवाल के चैट शो में कपल ने इस बात का खुलासा बहुत साल पहले किया था और आपको उनकी लव स्टोरी का ये पार्ट काफी फिल्मी लगेगा।
ऐसी थी कपल की पहली मुलाकात
1985 में शादी करने वाले इस जोड़े को पहली बार धीरूभाई अंबानी ने इंट्रोड्यूस कराया था, जिन्होंने नीता से लंबी बातचीत के बाद उनसे पूछा था कि क्या वह उनके बेटे मुकेश से मिलना चाहेंगी। 14 नवंबर 1984 को जब वह अपने माता-पिता के साथ अंबानी के घर पहुंची तो मुकेश ने नीता का स्वागत किया। अपनी पहली मुलाकात के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए, मुकेश ने ये भी बताया था कि वह कैसे नीता से फिर से मिलना चाहते थे। उन्होंने कहा, ” मेरा पहला इम्प्रेशन यह था कि वह स्टनिंग दिखती हैं। मैं नीता से मिलना चाहता था और जानना चाहता था कि वह एक व्यक्ति के रूप में क्या थी और क्या वह और मैं वास्तव में एक साथ लाइफ शेयर कर सकते हैं।”
ऐसे किया प्रपोज
इसी बातचीत में कपल ने ये भी बताया था कि उनका प्रपोजल कैसा था। कपल ने बताया कि कुछ हफ़्ते तक डेटिंग करने के बाद, मुकेश ने नीता को ठीक पेडर रोड पर, भारी ट्रैफिक के बीच में पूछा “नीता, क्या तुम मुझसे शादी करोगी? अभी हाँ या ना कहो।” और तीसरे प्रयास के बाद नीता ने ‘हां’ में जवाब दिया।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स