ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
The Kapil Sharma Show में छिनने जा रही है अर्चना की कुर्सी, सिद्धू से नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस से है खतरा

The Kapil Sharma Show में छिनने जा रही है अर्चना की कुर्सी, सिद्धू से नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस से है खतरा

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में जज की कुर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी समय से मीम्स और जोक्स बन रहे हैं। क्योंकि जब नवजोत सिंह सिद्धू इस शो को छोड़कर गए थे तो अर्चना सिंह ने उनकी कुर्सी को संभाला था। इसके बाद से ही कपिल, अर्चना की टांग खींचते हुए नजर आते हैं। वे अर्चना से कहते हैं कि सिद्धू पाजी के आने के बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी।

हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में अर्चना सिंह ने बताया है कि उनकी कुर्सी को खतरा है। अर्चना ने खुद इस बात का खुलासा भी किया है कि कौन उनकी कुर्सी हड़प सकता है? उन्होंने रीजन देते हुए उस शख्स का नाम भी लिया है जो उनके बाद शो की कुर्सी संभाल सकता है।

दरअसल, शो के एक एपिसोड में, अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि उनकी कुर्सी को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस से खतरा है। उन्होंने कहा कि केवल बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ही शो में उनकी जगह ले सकती हैं क्योंकि वह बिना थके, बिना रुके घंटों हंस सकती हैं। दरअसल, काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सलाम वैंकी’ के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं।

क्या था मामला

इस दौरान कपिल ने काजोल की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी वह शो में आती हैं तो उनके लिए उनकी तरफ न देखना बहुत मुश्किल होता है। सेट पर पहुंचे मेहमानों के एंटरटेनमेंट के लिए जयविजय सचान और राजीव ठाकुर ने काजोल की सबसे फेमस फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का एक सीन रिक्रिएट किया। जब जयविजय सचान, शाहरुख खान और अजय देवगन की मिमिक्री करते हुए ‘कुछ कुछ होता है’ का डायलॉग बोलते हैं तो काजोल अपनी हंसी नहीं रोक पातीं और दिल खोलकर हंसने लगती हैं। काजोल कहती हैं कि जब भी वह इस शो में होती हैं, बहुत खुश होती हैं। काजोल ने कहा- ”मैं यहां इतने जोरों से हंसती हूं कि मेरे गाल दुखने लगते हैं। फिर मैं सोचती हूं कि कैसे बिना रुके 3 घंटे हंस सकती हूं।’ काजोल की बात सुनकर अर्चना कहती हैं- ‘अगर कोई भी मेरी कुर्सी छीन सकता है तो वह कोई और नहीं काजोल हैं।”

ADVERTISEMENT

यहां से शुरू हुई बात

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू को अर्चना ने साल 2019 में रिप्लेस कर दिया था। जब उन्हें पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने का मौका मिला तो उन्होंने शो छोड़ दिया। तब उनकी जगह शो में अर्चना पूरन सिंह ने ली थी। अब सिद्धू जी के  इस्तीफा देने के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी शो में वापसी को लेकर तरह-तरह के मीम बन रहे थे। इसके बाद खुद अर्चना ने ये स्टेटमेंट दिया था और बताया, ”अगर सिद्धू सच में फिर से शो में एंट्री लेते हैं और मेरी जगह आते हैं तो मेरे पास और भी दूसरे काम हैं जो मैं कर सकती हूं। वैसे भी मैं काफी सालों से कुछ और करना चाहती थी।”

05 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT