टीवी धारावाहिक अनुपमा (Anupama) इन दिनों सबसे पॉपुलर शो बना हुआ है। अनुज और अनुपमा टीवी की दुनिया में हमारे सबसे पसंदीदा कपल हैं और फैंस को काफी अच्छे लगते हैं। अनुपमा शो में आजकल काफी ट्वि्स्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। अब इस शो में सबको सहारा देने वाला अनुज कपाड़िया बेसहारा हो गया है और अब उसका साथ देने के लिए अनुपमा अपना हाथ आगे बढ़ा रही है। लेकिन इस बार अनुपमा को इस साथ के बदले बदनामी भी मिलने वाली है। क्योंकि अनुपमा अब अनुज को अपने साथ घर ले आयेगी।
दरअसल, अनुज कपाड़िया ने अपना सब कुछ अब मालविका के नाम कर दिया है। इसके बाद अब अनुपमा ने ठान लिया है कि वह अनुज कपाड़िया का साथ देगी और उन्हें अपने साथ रखेंगी। अनुपमा उससे कहेगी कि वह जिंदगी में कभी हिम्मत ना छोड़े क्योंकि वह उसके साथ हमेशा रहेगी। अनुपमा की बातों को सुनकर अनुज को हिम्मत मिलेगी और वो जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला करेगा। इसके बाद से अनुपमा और अनुज का रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत हो जायेगा।
वहीं अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अब काव्या भी अपना शैतानी दिमाग चलाने वाली हैं। इसी के साथ आज के एपिसोड में आपको कई और मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। क्योंकि काव्या गिरगिट की तरह रंग बदलेंगी और वनराज का इस्तेमाल करती नजर आयेंगी। अब से काव्या हर मौके पर वनराज को एहसास दिलाएगी कि वह उसका कहा हुआ सब कुछ मानेगी। काव्या का बदला हुआ रूप देखकर वनराज भी हैरान हो जायेगा।
सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस शो में दर्शकों को इसके अलावा एक और जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। हो सकता है मेकर्स शो की टीआरपी में उछाल लाने के लिए अनुपमा और अनुज की शादी करवा दें। हो सकता है कि अनुज इसी वैलेंटाइन डे पर अनुपमा से शादी करने का फैसला ले। इसी के साथ मेकर्स इस शो में कुछ नये चेहरों की भी एंट्री करवाने वाले हैं। कुल मिलाकर ये शो कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरा होने वाला है, ऐसे में दर्शक भी पैनी नजर बनाये हुए हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स