ज़ी टीवी पर आने वाले पॉपुलर सीरियल “पवित्र रिश्ता” में अर्चना का किरदार निभाकर घर- घर में फेमस हो चुकीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अब एक बॉलीवुड स्टार बन चुकी हैं। साल की शुरुआत में कंगना रनौत के साथ फिल्म “मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी” में अंकिता ने झलकारी बाई का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया। अंकिता लोखंडे इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं जो कभी भी अपने रिलेशनशिप स्टेटस को छुपा कर नहीं रखती। फिर चाहे उनका सुशांत सिंह राजपूत के साथ अफेयर हो या फिर ब्रेकअप, अंकिता ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को एक खुली किताब की तरह रखा। अब बार फिर अंकिता लोखंडे अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं।
सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे को फिर हुआ प्यार, कन्फर्म किया रिश्ता
वायरल हुआ बॉयफ्रेंड संग लिप- लाॅक
अंकिता लोखंडे इन दिनों मुंबई के बिजनेसमैन विकी जैन को डेट कर रही हैं। अंकिता को अक्सर विकी जैन के साथ पार्टीज़ और इवेंट्स पर स्पॉट किया जाता है। हाल ही में अंकिता लोखंडे और विकी जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंकिता अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिप- लॉक करती नज़र आ रही हैं। अंकिता और विकी जैन का यह लिप- लॉक वीडियो टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।
दरअसल अंकिता लोखंडे और उनके कथित बॉयफ्रेंड विकी जैन एक दोस्त की पार्टी पर पहुंचे थे, जहां उनके साथ अर्जुन बिजलानी सहित और भी कई टीवी सितारे मौजूद थे।
यह वीडियो उसी पार्टी का है। पार्टी में दोस्तों संग डांस करते- करते अंकिता इतनी एक्साइटेड हो गईं की उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन को लगे से लगा लिया और सबके सामने उन्हें किस कर लिया। आप भी देखें दोनों के लिप- लॉक का ये वीडियो…
अंकिता लोखंडे ने मनाया रेड हॉट ड्रेस में बर्थडे, एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत ने की तारीफ
कन्फर्म कर चुकी हैं रिलेशनशिप
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान मणिकर्णिका एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि इस समय वो विकी जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं। विकी जैन बिलासपुर के बिजनेसमैन हैं और काफी अच्छे लड़के हैं।
शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर अंकिता ने कहा था कि फिलहाल शादी का कोई प्लान नहीं है और वो इस समय सिर्फ अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं और जब भी सही समय आएगा वो सबको बतायेंगी और शादी का निमंत्रण भी देंगी। अंकिता ने कहा था कि प्यार उनके लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि वो उसमें विश्वास करती हैं।
तस्वीरेंः सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद ज़िन्दगी के जमकर मज़े ले रही हैं अंकिता लोखंडे
बता दें कि बिजनेसमैन विकी जैन से पहले अंकिता लोखंडे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों की मुलाकात सीरियल “पवित्र रिश्ता” के दौरान हुई थी और यहीं से इनके बीच अफेयर शुरू हुआ था। मगर 6 साल के लम्बे रिलेशनशिप के बाद साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।
भूल जाएंगे “पवित्र रिश्ता” की सीधी- सादी अर्चना को, जब देखेंगे अंकिता लोखंडे का ये हॉट फोटोशूट
इमेज सोर्सः Instagram