ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
पवित्र रिश्ता की अर्चना बाॅयफ्रेंड संग लेने जा रही हैं सात फेरे, शादी से पहले खरीदा 8 बीएचके का घर

पवित्र रिश्ता की अर्चना बाॅयफ्रेंड संग लेने जा रही हैं सात फेरे, शादी से पहले खरीदा 8 बीएचके का घर

ज़ी टीवी पर लगभग 5 साल पहले आने वाले सीरियल “पवित्र रिश्ता” में अर्चना का किरदार निभाकर घर- घर में फेमस हुईं अंकिता लोखंडे टीवी इंडस्ट्री का एक जाना- माना नाम हैं। सीरियल में उनके अपोज़िट थे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, जो आज बॉलीवुड का एक बड़ा नाम बन चुके हैं। साल की शुरुआत में एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ अपनी डेब्यू फिल्म “मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी” में झलकारी बाई का सशक्त किरदार निभाकर अंकिता लोखंडे ने यह साबित कर दिया कि किसी भी मामले में वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड से पीछे नही हैं। साथ ही वे सुशांत सिंह राजपूत की यादों से बाहर निकलकर अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ ज़िंदगी में काफी आगे बढ़ चुकी हैं।

बॉयफ्रेंड संग खरीदा 8 बीएचके घर

अंकिता लोखंडे काफी समय से अपने कथित बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। कुछ दिनों पहले दोनों को एक दोस्त की शादी में साथ मस्ती करते हुए स्पाॅट किया गया था। इतना ही नहीं, इस दौरान उनके लिप- लाॅक का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था और इसी के साथ इनकी शादी की खबरें तेज़ हो गई थीं।

मगर अब सुनने में आ रहा है कि इस कपल ने अपने लिए शहर में 8 बीएचके का घर खरीद लिया है, जहां वे शादी के बाद शिफ्ट होने वाले हैं।

Ankita Lokhande in love2

ADVERTISEMENT

दिसंबर में होगी शादी

गाॅसिप गलियारों में यह खबर आग की तरह फैल रही है कि इसी साल दिसंबर में या फिर अगले साल जनवरी में अंकिता लोखंडे अपने बाॅयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, “दोनों शादी के बाद अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे। अंकिता और विक्की के परिवार वाले इन दोनों के इस रिश्ते से काफी खुश हैं।”

ankita

3 साल पुराना है रिश्ता

बता दें कि अंकिता और विक्की तब से साथ में हैं, जब 3 साल पहले अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत का ब्रेकअप हुआ था। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता लोखंडे ने कहा था, “रिश्ते बहुत ज़रूरी होते हैं, खासतौर पर शादी का रिश्ता। शादी हमेशा से मेरा सपना रही है। मगर समय के साथ हमारी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं। अब मैं अपने फिल्मी करियर पर ध्यान दे रही हूं।”

Ankita Lokhande in love1

ADVERTISEMENT

वहीं एक इंटरव्यू के दौरान बातों ही बातों में अंकिता लोखंडे ने बताया था कि इस समय वे विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं। विक्की जैन बिलासपुर के बिजनेसमैन हैं और काफी अच्छे लड़के हैं। अंकिता ने आगे बताया था कि शादी को लेकर फिलहाल उनका कोई प्लान नहीं है और वे इस समय सिर्फ अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं और जब भी सही समय आएगा, वे सबको बतायेंगी और शादी का निमंत्रण भी देंगी। अंकिता ने कहा था कि प्यार उनके लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि वे इसमें विश्वास करती हैं।

बहरहाल जो भी हो, हमें तो बस जल्द इनकी शादी की शहनाई बजने का इंतज़ार है।

इमेज सोर्सः Instagram

(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)

ADVERTISEMENT

… अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।

ये भी पढ़ें-

सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे को फिर हुआ प्यार, कन्फर्म किया रिश्ता

अंकिता लोखंडे ने सबके सामने बाॅयफ्रेंड संग किया लिप- लाॅक, वायरल हो रहा वीडियो

ADVERTISEMENT

तस्वीरेंः सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद ज़िन्दगी के जमकर मज़े ले रही हैं अंकिता लोखंडे

24 May 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT