राजकुमार राव और पत्रलेखा की ड्रीमी शादी के बाद अब हम एक और सेलेब वैडिंग देखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अंकिता लोखंडे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी करने वाली हैं और हम बेहद उत्साहित हैं। दोनों पिछले कई महीनों से स्पॉटलाइट में थे और अब आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। भले ही पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर इंस्टाग्राम पर हिंट देती रही हैं लेकिन अब तक उन्होंने इस बारे में खुद से कुछ नहीं बोला था।
इसी बीच बीती रात को उन्होंने मुंबई में अपने करीबी दोस्तों के साथ बैचलरेट पार्टी एन्जॉय की और उनकी इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अंकिता की बैचलरेट पर उनकी बेस्टी अपर्ना दीक्षित, रशमी देसाई, सृष्टि रोड, मृणाल ठाकुर और अम्रुता खानविलकर शामिल हुए।
अपनी स्पेशल नाइट पर अंकिता शोर्ट वाइन रफल्ड ड्रेस में नजर आईं और वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। हमें उनका यह मिनिमल लुक और फस-फ्री मेकअप बहुत ही अच्छा लगा। साथ ही अंकिता की सभी दोस्त भी बेहद शानदार लग रही हीं। तो चलिए आपको अंकिता की स्पेशल नाइट की कुछ शानदार तस्वीरें दिखाते हैं।
बिना केक के कोई भी पार्टी कैसे पूरी हो सकती है? अपनी बैचलरेट पार्टी के लिए अंकिता ने शानदार व्हाइट केक काटा, जिस पर फूल बने हुए थे और उस पर ब्राइड टू बी लिखा हुआ था। हमारे पास अंकिता की एक खूबसूरत तस्वीर भी है, जिसमें वह केक के साथ पोज करते हुए दिखाई दे रही हैं।
हम उन्हें दुल्हन के अवतार में देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक अंकिता और विक्की,, अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों मुंबई में ही शादी करेंगे। दोनों की शादी के फंक्शन 12 से 14 दिसंबर के बीच पूरे किए जाएंगे। दोनों द्वारा अपने परिवार और दोस्तों को शादी के बारे में बता दिया गया है और जल्द ही दोनों के वेडिंग इंविटेशन भी भेज दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
शादी की तैयारियों के बीच अंकिता लोखंडे ने घर पर रखवाई पूजा, शेयर की फैमिली के साथ तस्वीरें
शादी के बाद हनीमून पर नहीं जायेंगे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, जानिए इसके पीछे क्या है वजह
धमाकेदार एंट्री करने से लेकर विदाई तक देखें कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की शादी की शानदार Pics
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।