कुंडली भाग्य की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने मंगलवार को दिल्ली में नौसेना अधिकारी राहुल शर्मा से शादी कर ली है। श्रद्धा और राहुल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों ट्रेडिशनल अवतार में दिखाई दे रहे हैं और बहुत ही अच्छे लग रहे हैं। साथ ही श्रद्धा आर्या अपने डी-डे पर बहुत ही खुश नजर आ रही हैं।
दोनों की पहली तस्वीर में श्रद्धा, दुल्हे के साथ स्टेज पर नजर आ रही हैं। राहुल तस्वीरों में सफेद रंग की शेरवानी में नजर आ रहे हैं। वहीं श्रद्धा आर्या खूबसूरत महरून कलर के लहंगे में दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में वह दुल्के के गाल खींचते हुए दिखाई दे रही हैं।
श्रद्धा का एक एंट्री वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें श्रद्धा महरून ब्राइडल लहंगे और हेवी ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहने हुए नजर आ रही हैं। वह वीडियो में स्टेज की ओर जाते हुए नजर आ रही हैं, और उनके साथ में उनकी बहन खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। स्टेज की ओर जाते हुए वह कैमरा के लिए पॉज देते हुए नजर आ रही हैं।
वहीं एक वीडियो में श्रद्धा और राहुल के दोस्त दोनों को टीज करते हुए नजर आते हैं और स्टेज पर चढ़ने से पहले श्रद्धा राहुल को गोद में उठाने के लिए कहती हैं। फिर राहुल उन्हें गोद में उठाकर स्टेज पर लेकर जाते हैं।
श्रद्धा की एक दोस्त ने उनका तैयार होते हुए का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें मेकअप आर्टिस्ट उनके बाल सेट करते हुए दिखाई दे रही हैं। उनकी दोस्त कहती है कि वह लहंगे को लेकर परेशान होने की बजाए किस तरह से खाने की चिंता कर रही हैं क्योंकि उनका लहंगा तब तक पहुंचा नहीं था।
वहीं एक दोस्त ने फेरों के बाद मस्ती करते हुए का भी उनका एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह काफी मस्ती करते हुए दिखाई दे रही थीं। श्रद्धा जैसे सबको अलविदा बोलती हैं तो वह अपने दोस्तों को जेलस होने के लिए कहती हैं।
श्रद्धा की शादी में कुंडली भाग्य को-स्टार अंजुम फकिहो और सुप्रिया शुक्ला पहुंचे थे। बालिका वधु एक्टर शशांक व्यास भी श्रद्धा की शादी में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:
कुंडली भाग्य एक्टर श्रद्धा आर्या की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का Video हुआ वायरल, देखें
श्रद्धा आर्या अपनी मेहंदी में पर्पल-येलो लहंगे में आईं नजर, Photos में एंगेजमेंट रिंग दिखाते आईं नजर
नई दुल्हन के लिए 20+ मंगलसूत्र डिजाइन
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लोस्किन केयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।