किसी भी लड़की के नजर में सबसे पहला रियल लाइफ हीरो कोई होता है तो वो उसके पापा ही होते हैं और एक्टर चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के लिए भी ऐसा ही है। अनन्या इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को प्रमोट कर रही हैं और इसी सिलसिले में इंटरव्यू भी दे रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऐसे ही एक इंटरव्यू में अपने होने वाले लाइफ पार्टनर में होने वाले गुणों की बात की है और इनमें से कई उनके पापा जैसे गुण हैं।
अनन्या से टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जब ये पूछा गया कि उनके पापा चंकी पांडे उनके भावी पति में क्या गुण चाहते हैं, तो अनन्या ने खुलासा किया कि उन्होंने उनकी मां के लिए आदर्श साथी बनकर काफी हाई बेंचमार्क सेट किया है। उनके शब्दों में, “हे भगवान, मुझे लगता है कि मेरे पिता खुद बेंचमार्क हैं।”
अपने जीवनसाथी में क्या गुण चाहती हैं ये बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “उन्हें मेरे पिता की तरह दयालु, प्यार करने वाला और मजाकिया होना चाहिए। यह मेरे लिए बेंचमार्क है। मेरे पिता अब तक के सबसे अच्छे इंसान हैं। तो, उन्हें बिल्कुल वैसा ही होना होगा।
जब चंकी पांडे ने अनन्या के रिलेशनशिप पर की थी बात
कुछ समय पहले जब चंकी पांडे से अनन्या और आदित्य रॉय कपूर के रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछा गया था कि क्या वो इससे प्रभावित होते हैं, तो एक्टर ने इस पर बहुत खुले तरीके से रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था, “नहीं नहीं… वो तो होने वाला है। वे कहते हैं ना कि तुम आत्मा से जीते हो, आत्मा से मरते हो। हम ग्लैमर प्रोफेशन में हैं, ये सब होने वाला है (और ये सब तो होना ही है)। यह संपार्श्विक क्षति है, होने वाला है। आप इसे रोक नहीं सकते।” उन्होंने आगे बढ़कर साझा किया कि क्या उन्होंने कभी अनन्या के किसी बॉयफ्रेंड को रिजेक्ट किया है। चंकी ने चुटकी लेते हुए कहा, ”मुझे इसकी जरूरत नहीं है, वे रिजेक्ट करते हैं। मैंने उनको बोला जो भी होगा, उसे मुझसे बेहतर बनना होगा।
अनन्या का नाम पिछले कुछ दिनों से आदित्य रॉय कपूर से जोड़ा जा रहा है। दोनों सेलेब्स को कई मौके पर साथ देखा गया है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स